गेमिंग लैपटॉप सेगमेंट में Acer इस समय काफी स्ट्रोंग ब्रांड है। इस समय Acer के पास कई अच्छे गेमिंग लैपटॉप मौजूद हैं, लेकिन हर बार ग्राहकों को कुछ नया देने के लिए कंपनी आये दिन नए-नए प्रोडक्ट्स लाती रहती है। गेमिंग सेगमेंट में अपनी पकड़ और अधिक मजबूती देने ले लिए कंपनी ने अपना नया लैपटॉप Acer Predator Helios 300 SpatialLabs Edition को लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप UHD Resolution डिस्प्ले से लैस है। इतना ही नहीं इसमें 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ 32GB रैम की सुविधा भी मिलती है। आइए डिटेल में जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में -
प्रीमियम डिजाइन और शानदार डिस्प्ले
यह लैपटॉप 15.6 इंच के IPS LED-backlit TFT LCD डिस्प्ले के साथ मिलता है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में यूज़र्स को 60 Hz रिफ्रेश रेट पर 2D में 4K और 3D में 2K के बीच चुनने की सुविधा भी मिल जाती है। परफॉरमेंस के लिए Acer Predator Helios 300 SpatialLabs Edition में 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 3080 GPU मिलता है । इतना ही नहीं यह 32GB DDR5 4800Mhz रैम और PCIe Gen4 SSD स्टोरेज की सुविधा भी मिल जाती है।
अब चूंकि यह एक गेमिंग लैपटॉप है और ज्यादा देर इसका इस्तेमाल करने पर हीटिंग की दिक्कत न हो इसके लिए इसमें 5th जनरेशन AeroBlade 3D Fan टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटेड CoolBoost और Liquid Metal thermal grease जैसे फीचर्स मिलते हैं जोकि इस लैपटॉप हर समय ठंडा रखने में मदद करते हैं। लैपटॉप में एलईडी बैकलाइट्स के साथ पर-की RGB backlit कीबोर्ड मिलता है। इस लैपटॉप में PredatorSense टेक्नलॉजी मिल जाती है, जो यूजर को किसी भी स्पेशल थीम के मुताबिक पल्सर लाइटिंग के जरिए RGB को ओवरक्लॉक करने देती है।
कीमत और उपलब्धता
इस लैपटॉप में HDMI 2.1, MiniDP, USB 3.2 Gen1 और USB 3.2 Gen2 पोर्ट भी मिल जाते हैं। कीमत की बात करें तो Acer Predator Helios 300 SpatialLabs Edition की कीमत 3,19,999 रुपये है। यह लैपटॉप Store.acer.com, Acer exclusive Stores, Amazon Croma और Vijay Sales पर उपलब्ध है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/K18mSth
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.