17 अक्तूबर 2022

बदलते मौसम से गिर गये AC के दाम! Amazon पर सस्ते में मिल रहे हैं ये Split AC, जानिये कीमत और फीचर्स

 

मौसम बदलते ही एयर कंडीशनर के कीमतों में भी भारी बदलाव आ जाता है। आप बैचलर हैं या फिर आपकी छोटी फैमिली है और ऑफ सीजन में एयर कंडीशनर ख़रीदने का मन बना रहें हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार मॉडल्स लेकर आए हैं। ये AC आपको 1 टन से भी कम क्षमता में मिल जाएंगे जो छोटे कमरों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही इनमें आपको फीचर्स भी मिल जाते,लेकिन ऑफ सीजन होने की वजह से आपको इनकी कीमतों में गरावट देखने को जरूर मिलेगी। आइए डिटेल में इन मॉडल्स के फीचर्स और कीमत के बारे में आपको सारी जानकारी देते हैं -

Bluestar Split AC

सबसे पहले आपको ब्लू स्टार एसी के बारे में बताते हैं, जो आपको 0.8 टन की क्षमता से लैस मिलेगा। यह स्प्लिट एसी इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है और इसमें आपको 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग भी मिल जाती है। यह एसी चलते वक़्त ज़्यादा आवाज़ नहीं करता जिससे आपकी नींद ख़राब होने का चांस भी कम हो जाता है। यह प्रोडक्ट 110 sq ft वाले रूम के लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके अलावा यह 50 डिग्री टेम्परेचर पर भी काम करता है और तुरंत रूम को ठंडा करने के लिए आपको टर्बो कूलिंग सिस्टम भी मिल जाता है। इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन 25,499 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है,जिसके साथ आपको 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी भी मिल जाती है।

Haier Split AC

अब बात करते हैं हायर ब्रांड के स्प्लिट एसी के बारे में,जो 0.9 टन की क्षमता के साथ मिल जाएगा। इस प्रोडक्ट पर आपको 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग मिलती है,जो सालाना बिजली का बिल कम रखने में मदद करता है। इसके साथ ही यह ट्रिपल इन्वर्टर+ के साथ आता है, जो बाकि एयर कंडीशनर के मुक़ाबले बेहतर तरीके से काम करता है। यह प्रोडक्ट 60 डिग्री की गर्मी में भी आपके रूम को ठंडा करने में सक्षम है। इसमें फ्रॉस्ट सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी मिलती है,जिससे यह एसी खुद अपने आप को क्लीन करता है। इस स्प्लिट एसी ऑनलाइन 25,990 रुपये की कीमत पर, 1 साल की प्रोडक्ट और 12 साल कंप्रेसर की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है।

 

Daikin Split AC

आखिरी में बताते हैं डाइकिन स्प्लिट एसी के बारे में, जो 0.8 टन की क्षमता के साथ आता है। इसमें आपको कई फीचर्स मिल जाते हैं,जिसमें इको नो मोड, पावर चिल ऑपरेशन,सेल्फ डायग्नोसिस, स्लीप ऑफ टाइमर,Coanda एयरफ्लो ऑपरेशन और स्टेबलाइज़र फ़्री ऑपरेशन शामिल है। इस एसी को 3 स्टार एनर्जी रेटिंग मिली है,जो बिजली का बिल भी कम रखने में मदद करता है। यह AC छोटी फैमिली या बैचलर के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट साबित हो सकता है। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन 27,000 रुपये की कीमत के साथ 1 साल प्रोडक्ट और 5 साल कंप्रेसर पर वारंटी पर ख़रीद सकते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wxCVtyR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...