पुराना लैपटॉप ख़राब हो गया है या लैपटॉप अपग्रेड करना चाहते हैं और बजट कम है, तो हम आपको 40,000 रुपये से भी कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन ब्रांड्स के उम्दा मॉडल्स के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। ये लैपटॉप के मॉडल्स आपको लाइट वेट, फ़ास्ट प्रोसेसर, बड़ा स्क्रीन साइज , लंबी बैटरी और विंडोज 10/11 के साथ मिल जाएंगे।इनमें ऑफिस के काम के साथ-साथ फिल्म या वेब सीरीज का मज़ा भी उठा सकते हैं। आइए डिटेल में इन मॉडल्स के फीचर्स बारे में जानते हैं....
Acer Extensa 15
Acer के लैपटॉप अपनी क्वालिटी और बेस्ट प्राइस के लिए जाने जाते हैं, मिड रेंज में आप Acer Extensa 15 लैपटॉप के बारे में विचार कर सकते हैं। यह लैपटॉप 11जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ मिलता है। यह लैपटॉप 20 मिमी से भी पतला है और इसका वेट लगभग 1.7 किलो है। यह फुल चार्ज होने पर 8 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। इसके अलावा आपको 8GB रैम के साथ 256GB SSD स्टोरेज मिल जाती है। इसका स्क्रीन साइज 15.6 इंच है जिसमें आप आराम से फिल्म भी देख सकते हैं। Windows 11 के साथ यह लैपटॉप ऑनलाइन 32,990 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।
Lenovo IdeaPad Slim 3
लैपटॉप सेगमेंट में Lenovo एक अच्छा नाम है, 40 हजार से कम कीमत में आप कंपनी का IdeaPad Slim 3 लैपटॉप देख सकते हैं। यह 15.6 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, यह Windows 10 के साथ मिलता है। इसके साथ ही आपको इस लैपटॉप में 8GB रैम के साथ 1TB HDD स्टोरेज मिल जाती है। इसका वज़न 1.7 किलोग्राम है और यह 10th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप की ऑनलाइन कीमत 34,990 रुपये है।
Dell Inspiron 3511
इस लिस्ट में आप Dell ब्रांड का मॉडल Inspiron 3511 भी देख सकते हैं, जो Intel Core i3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें आपको 15.6 इंच की फुलएचडी प्लस WVA AG डिस्प्ले मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो यह लैपटॉप 8GB रैम के साथ 512GB की SSD कैपेसिटी के साथ आता है। इसका वज़न 1.8 किलोग्राम है और यह लंबी बैटरी के साथ आता है। इस लैपटॉप को ऑनलाइन 39,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
HP Core i3 11th Gen 14s
HP ब्रांड का Core i3 11th Gen 14s एक बेहतरीन मॉडल है,जिसमें आपको 14 इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले का सपोर्ट मिल जाता है। यह लैपटॉप आपको 11th Gen Intel i3 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ 256GB SSD स्टोरेज से लैस मिलता है। इसके अलावा यह लैपटॉप इन एलेक्सा के साथ आता है। इसके साथ ही आपको 4G LTE कॉन्फ्रीगेशन और USB पोर्ट की सुविधा भी मिलती है। इस लैपटॉप को ऑनलाइन 35,990 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।
ASUS Vivobook 14
40 हज़ार रुपये से कम कीमत में आप ASUS ब्रांड का Vivobook 14 मॉडल भी देख सकते है। यह 1.6 किलोग्राम वेट के साथ आता है, जो इसे बेहद लाइट वेट बनाता है। यह लैपटॉप आपको 10th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ 8GB DDR4 रैम और 512GB की SSD स्टोरेज से लैस मिल जाएगा। इस लैपटॉप में आपको Windows 11 मिलती है और इसकी ऑनलाइन कीमत 37,990 रुपये है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/peioqtJ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.