10 अक्तूबर 2022

केवल 1,099 रुपये में SWOTT ने लॉन्च किये नए ईयरबड्स, हैवी बास के लिए मिलेगा क्वालिटी म्यूजिक!


फेसिव सीजन को ध्यान में रखते हुए, भारतीय स्मार्ट-वेयरएबल ब्रांड SWOTT ने AirLIT 004 TWS ईयरबड्स को लॉन्च किए हैं। कंपनी इन नए प्रोडक्ट्स के जरिये प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स श्रृंखला के अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा। AirLIT 004 शानदार साउंड अनुभव प्रदान करता है और आप इन्हें डेली यूज़ कर सकते हैं। नए SWOTT AirLIT 004 TWS ईयरबड्स को लेकर बेहतर ऑडियो , बेहतर फिट और बेहतर बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। इनमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है और इसकी ट्रांसमिशन रेंज 10 मीटर है।

 

ये 400mAh की बैटरी क्षमता के साथ आते हैं और फुल चार्ज के साथ आप इनसे 6 घंटे के नॉन-स्टॉप म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं। नए AirLIT 004 TWS ईयरबड्स डिजाइन के मामले में प्रीमियम और स्टाइलिश नज़र आते हैं। TWS ईयरबड्स के साथ आने वाले आकर्षक केस में इनबिल्ट मैग्नेटिक चार्जर क्षमता है जो एक अलग चार्जिंग केबल ले जाने की आवश्यकता को समाप्त करता है और पूरी तरह से चार्ज होने में केवल 60 मिनट का समय लेता है।

 

AirLIT 004 TWS सेट 2 ईयरबड्स और 1 एक रीसेटिंग कम चार्जिंग केस के साथ आता है। ईयरबड्स 40 एमएएच क्षमता के हैं और इसमें 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स हैं जो बेहतर सुनने के अनुभव के लिए स्पष्ट ऑडियो प्रदान करने में मदद करते हैं। इसके अलावा AirLIT 004 TWS IPX4 सक्षम है जो इससे स्वेट रेसिस्टेंट बनाता है।

swott_black.jpg

हाल ही में, SWOTT ने भारत के हरफनमौला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को अपने स्मार्ट वियरेबल्स सेगमेंट के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया और हाल ही में एक नई ब्लूटूथ कॉलिंग सक्षम स्मार्टवॉच - आर्मर 007 भी लॉन्च की।


कीमत और उपलब्धता

बात अगर कीमत की करें तो SWOTT AirLIT 004 TWS ईयरबड्स की कीमत 1,099 रुपये (MRP)रखी है और आप इसे Amazon.in और SWOTT की वेबसाइट swottlifestyle.com पर जाकर खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OEIVMmR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...