कीमत और उपलब्धता
Thomson Q50H1000: 33,999 रुपये
Thomson Q55H1001: 40,999 रुपये
Thomson Q65H1100: 59,999 रुपये
खास फीचर्स
ये नए QLED टीवी पूरी तरह से फ्रेमलेस हैं तथा डॉल्बी विज़न एचडीआर 10+, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड, बेज़ल-लेस डिजाईन, 40वॉट डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर, 2जीबी रैम, 16जीबी रोम, डुअल बैंड (2.4 + 5)गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई और गूगल टीवी जैसे बहुत से शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, ज़ी5, एप्पल टीवी, वूट, सोनी लिव और गूगल प्ले स्टोर जैसे 10000 से भी ज्यादा ऐप्स व गेम्स तथा 500,000 से भी अधिक टीवी शोज़़ के साथ ये टेलीविज़न पूरी तरह से बेज़ल लेस और ब्लैक एयर स्लिम डिजाईन पर बने हैं। ये नए थॉमसन क्यूएलईडी सीरीज़ टीवी ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं जिनके अलॉय साउंड सुपर स्टाइलिश लुक देते हैं। ये सभी टीवी में गूगल टीवी का सपोर्ट मिलता है।
एडवांस फीचर्स तथा पावरफुल हार्डवेयर
इन नए QLED टीवी के लॉन्च पर थॉमसन ब्रांड की एक्सक्लूसिव लाइसेंस धारक एसपीपीएल के सीईओ अवनीत मारवाह ने कहा कि ये टेलीविज़न एडवांस फीचर्स तथा पावरफुल हार्डवेयर से लैस हैं जो भारतीय उपभोक्ताओं को पॉकेट फ्रेंडली दाम पर बेस्ट टेक्नोलॉजी व डिजाईन का लुफ्त उठाने का मौका देते हैं। जैसा कि थॉमसन में हम ‘फ्रेंडली टेक्नोलॉजी’ कहते हैं, वर्ष 2018 में भारत में रिलॉन्च होने के बाद से ही हमारा लगातार यही प्रयास रहता है कि कीमत के प्रति जागरूक इंडियन कन्ज्यूमर्स को किफायती दाम पर बेस्ट टेक्नोलॉजी मुहैया कराई जाए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yI7pZxT
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.