
इनोवेशन के नाम पर Samsung की तरफ से एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं, जिसमें कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन एक है। हर बार कंपनी इस इसे और भी बेहतर करने में लगी है। इस बार Samsung लाया है नया Galaxy Z Fold 4, यह अब तक सबसे बेहतरीन डिवाइस माना जा रहा है। मल्टीटास्किंग से लेकर यह फोन बिजनेस क्लास यूजर्स को भी टारगेट करता है। आपको बता दें कि नया Galaxy Z Fold 4 पिछले साल आये Samsung Galaxy Z Fold 3 का सक्सेसर है। आइये आपको बताते हैं आखिर कैसा है यह फोन और कैसी है इसकी परफॉरमेंस....
डिजाइन
Samsung का नया Galaxy Z Fold 4 इस बार पहले से बेहतर हुआ है और इसका डिजाइन अपने पिछले मॉडल की तुलना में स्लिम हुआ है। यह वाकई एक अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन है। हालांकि इसके डिज़ाइन में बहुत ज्यादा बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलते लेकिन फिर भी छोटे-मोटे चेंजेस यहां मिलते हैं। Galaxy Z Fold 4 का बाहरी डिस्प्ले, Fold 3 के मुकाबले थोड़ी बड़ी और चौड़ी है। इसके अलावा फोन के रियर पैनल पर भी छोटे-मोठे बदलाव मिलते हैं लेकिन ये आपको ध्यान से देखने पर पता चलेगा । फ़ोन में रियर पैनल और कवर डिस्प्ले, दोनों पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा है। फ़ोन का हिन्ज और बाकी बॉडी आरमोर एल्युमिनियम की बनी है। यह एक स्क्रैच रेसिस्टेंट फ़ोन है, जो कि काफी अच्छी बात है।
इस फोन को फोल्ड करके एक हाथ से बहुत ही सहजता से इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोल्डेबल फ़ोन की हिन्ज (जहां से ये मुड़ता है)पिछले मॉडल की तुलना में स्लिम है। फ़ोन में अंदर की यानि मुख्य स्क्रीन 7.6 इंच की है और इसके बेज़ेल पिछले फोल्डेबल फ़ोन से काफी पतले किये गए हैं। अगर आप इस पर और गौर करेंगे तो आपको 4MP का नया और बेहतर अंडर-डिस्प्ले कैमरा नज़र आएगा। लेकिन अच्छी बात ये है कि इस बार ये आसानी से नज़र नहीं आएगा और कुछ देखते या ऐप इस्तेमाल करते समय आपको एक सम्पूर्ण डिस्प्ले के साथ एक अच्छा अनुभव मिलेगा।
डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो नए Galaxy Z Fold 4 में 7.6-इंच की QXGA+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके अलावा इस फोन में 6.2-इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है जोकि एक AMOLED पैनल है, और यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। डिस्प्ले काफी रिच और कलरफुल है ऐसे में इस फोन पर फोटो देखना, वीडियो और गेम्स खेलने के आपको काफी मज़ा आने वाला है। हांलाकि इस फोन को फोल्ड करने और अन-फोल्ड करने में थोड़ी ताकत भी लगानी पड़ती है जोकि यहां निराश भी करती है। हमारे हिसाब से यहां Samsung को थोड़ा और काम करने की जरूरत है। इस फोन में लिए S-Pen सपोर्ट भी है जोकि काफी काम आने वाला है।
प्रोसेसर और बैटरी
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यह Samsung का अब तक सबसे तेज और बेहतरीन एंड्राइड फ़ोन कहा जा सकता है। इसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मौजूद है। इस फोन को हैवी यूज़ करने के बाद भी कोई लैग नहीं होता, इस पर मल्टी-टास्किंग करना भी काफी स्मूथ और मज़ेदार है। आपको कई ऐप्स एक साथ चलाने में कोई समस्या नज़र नहीं आएगी। काफी देर इस्तेमाल के दौरान इसमें हीटिंग की समस्या नहीं आती है। यह फोन Android 12L बेस्ड OneUI 4.1.1 स्किन पर काम करता है। फोन की बैटरी एक दिन आराम से निकाल देती है।
यह भी पढ़ें: iPhone यूजर्स को फर्जी कॉल्स से मिलेगा छुटकारा! Truecaller ने किया बड़ा अपडेट
कैमरा
नए Galaxy Z Fold 4 को फोटोग्राफी या वीडियो मेकिंग के हिसाब से नहीं बनाया है फिर भी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में दो कैमरे हैं जिनमें से एक 10 मेगापिक्सल का और दूसरा 4 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ 30x स्पेस जूम भी मिलेगा। अगर आप एक ऐसा फोल्डेबल स्मार्टफोनखरीदना चाहते हैं जिसमें डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस तक में दम हो तो आप नए Galaxy Z Fold 4 के बारे में विचार कर सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 4 की कीमतें
12GB+256GB: 1,54,999 रुपये
12GB+512GB: 1,64,999 रुपये
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/d6pGEHv
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.