Samsung का नया Galaxy Z Flip 4 लॉन्च हो चुका है, कंपनी का दावा है यह अब पहले से काफी बेहतर हुआ है। यह एक कॉम्पैक्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस फोन को हर तरह से टेस्ट किया है। यहां हम आपको इस फोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यहां हम आपको यह बता रहे हैं क्या यह वाकई एक बेस्ट फोल्डबेल फोन साबित होगा, आइये जानते हैं...
डिजाइन
नया Galaxy Z Flip 4 दिखने में काफी खूबसूरत है। फोन का फ्रेम भी अब पॉलिश्ड है, जो पहले मैट फिनिश वाला हुआ करता था। फोन का बैक पैनल मैट फिनिश वाला है। यहां दी गई मेटल आउटलाइन इसके लुक को और शानदार बनाती है। फोन के बैक पैनल पर दिया गया कवर डिस्प्ले पहले जैसा ही है। यहां पर मौजूद कैमरा बंप फोन की बॉडी से थोड़ा उठा हुआ है, जिससे फ्लैट सर्फेस पर फोन स्टेबल नहीं रहता। हालांकि, यह कोई बड़ा इशू नहीं है। डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के हिंज पर काफी काम किया है। यह हिंज फोन में काफी कम जगह लेता और आउटर डिस्प्ले पर भी यह नजर नहीं आता। कुछ यूजर्स को फोन का हिंज का मूवमेंट थोड़ा टाइट लग सकता है। गेमिंग के दौरान फोन अंदर की तरफ फोल्ड न हो, इसके लिए कंपनी ने इसके हिंज को थोड़ा रिजिड नेचर का बनाया है।
डिस्प्ले
Samsung Galaxy Z Flip 4 में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 900 निट्स है। फोन को बीच से फ्लिप किया जा सकेगा। डिस्प्ले का क्रीज भी दिखता है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। पीछे की ओर भी एक 1.9 इंच की डिस्प्ले है जिसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन और एप्स के लिए किया जा सकता है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। दोनों स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस की प्रोटेक्शन है।
परफॉरमेंस
हमारे पास इस फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट आया था। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे रही है। इन तीनों का कॉम्बिनेशन फोन को एक कंप्लीट डिवाइस बनाने के लिए काफी है। क्वालकॉम का यह प्रोसेसर काफी पावरफुल है। फोन में मल्टी-टास्किंग का एक्सपीरियंस आपको काफी बेहतरीन लगेगा। वहीं, गेमिंग के मामले में भी यह फोन डेडिकेटेड गेमिंग डिवाइसेज को भी टक्कर दे सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nc9HAKd
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.