फेस्टिव सीजन स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि कौन सा प्रोडक्ट लें, तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते हैं। हम आपको बड़ी स्क्रीन साइज वाले कुछ बेहतरीन स्मार्ट टीवी के मॉडल्स बताने जा रहे हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। यह मॉडल्स आपको बड़ी स्क्रीन साइज,रिच पिक्चर क्वालिटी,दमदार साउंड और कई अन्य फीचर्स से लैस मिल जाएंगे। आइए आपको डिटेल में इन स्मार्टटीवी के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं -
Kodak 55 इंच स्मार्ट टीवी (55CA0909)
इस लिस्ट में सबसे पहले Kodak ब्रांड के 55 इंच के स्मार्ट टीवी के बारे में जानकारी देते हैं, जो Ultra HD (4K) स्मार्ट एंड्राइड टीवी है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें CA53 का प्रोसेसर लगा मिलता है जो Mali T-720 ग्राफिक्स प्रोसेसर से भी लैस मिल जाएगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के मामले में इसमें 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट के मिल जाते है। इसके साथ ही यह स्मार्ट टीवी A+ ग्रेड वाला पैनल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाएगा। इसमें 178 डिग्री व्यू एंगल और 30W का साउंड आउटपुट मिल जाता है। यह स्मार्ट टीवी DTS TruSurround और Dolby Digital Plus से भी लैस मिलता है जिससे आपको सिनेमा हॉल जैसा साउंड घर बैठे मिल जाता है। इसमें 1.75GB रैम और 8GB स्टोरेज मेमोरी का ऑप्शन मिल जाता है और इसके साथ ही इसमें आप कई ओटीटी ऐप्स चला सकते हैं जिसमें Netflix, Prime Video और YouTube भी शामिल हैं। आपको यह स्मार्ट टीवी ऑनलाइन 36,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।
Thomson 55 इंच स्मार्ट टीवी (55 OATHPRO 0101)
इस लिस्ट में आप थॉमसन बर्न्ड का 55 इंच का स्मार्ट टीवी भी देख सकते हैं जो आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड के साथ मिल जाएगा। यह Ultra HD (4K) स्मार्ट एंड्राइड टीवी है,जिसमें IPS पैनल और 60Hz रिफ्रेश रेट वो भी 178 डिग्री व्यू एंगल के साथ मिल जाएगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB,हार्ड ड्राइव, HDMI और हेडफोन जैक लगाने की भी सुविधा मिल जाएगी। इसके साथ ही इसमें 30W का साउंड आउटपुट मिलेगा जिसके साथ ही इस टीवी में DTS Tru Surround और Dolby Digital Plus का फीचर भी मिल जाता है जो सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। इस स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर CA53 प्रोसेसर मिलता है और साथ ही 1.75GB रैम और 8GB स्टोरेज मेमोरी भी मिल जाती है। आप इसमें अनगिनत OTT ऐप्स जिसमें Zee5, Prime Video, Mx Player और YouTube भी आसानी से चला सकते हैं। आप इस स्मार्ट टीवी को ऑनलाइन 36,999 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।
Blaupunkt 55 इंच स्मार्ट टीवी (55CSA7090)
आखिरी में Blaupunkt ब्रांड के 55 इंच के स्मार्ट टीवी की बायत करते हैं जो दिखने में स्लिम और एलिगेंट है और आपको एक नज़र में पसंद आ जाएगा। पिक्चर क्वालिटी की बात करे तो यह टीवी 55 इंच Ultra HD (4K) डिस्प्ले के साथ आ जाता है जिसका Resolution 3840 x 2160 पिक्सेल्स है और साथ ही 60 Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसके अलावा इसमें IPS पैनल मिलता है जो 500 nits ब्राइटनेस से भी लैस है। सिनेमा हॉल जैसा साउंड के शौक़ीन है तो इस टीवी में आपको 60W का साउंड आउटपूट मिल जाएगा जो काफी लाउड और क्लियर है। इसके साथ ही यह स्मार्ट टीवी dolby digital, DTS-X और dolby Atmos भी सपोर्ट करता है। आपकी सुविधा के लिए इसमें आपको 6 अलग-अलग साउंड मोड्स भी मिल जाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए यह मॉडल 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, ANT, AV/TV, optical और RJ 45 पोर्ट्स के साथ-साथ Wifi, और Bluetooth जैसे फीचर्स से भी लैस मिलेगा। इसमें (A53 x 4-1।5 GHz) Quad core प्रोसेसर और Mali-450 ग्राफिक्स मिटा है जो आपको एक स्मूथ एक्सपीरियंस देता है। यह स्मार्ट टीवी 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ मिल जाएगा,जिसमें आप गेमिंग का आनंद भी उठा सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें कई OTT ऐप्स भी आसानी से चला सकते हैं। आपको यह मॉडल ऑनलाइन 40,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7kHFDTg
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.