17 सितंबर 2022

आ गये देश के सबसे सस्ते 50 इंच और 55 इंच के QLED स्मार्ट टीवी! कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश


अब आपका टीवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर होने वाला है और LED टीवी की जगह अब आपके घरों में होने QLED टीवी, वैसे तो पहले से ही ये मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन कीमत के मामले में आम लोगों की पहुंच से काफी दूर रहे हैं, ये महंगे इसलिए भी हैं क्योंकि इनकी पिक्चर क्वालिटी काफी शानदार होती है एक LED टीवी की तुलना में... आपकी जेब पर बोझ न करें इसके लिए Infinix ने भारत में अपने दो नए सबसे सस्ते QLED 4K TV को लॉन्च कर दिए हैं । कंपनी में 50 इंच और 55 इंच में नए मॉडल पेश किये हैं। ये दोनों मॉडल्स कंपनी के Zero और X3 सीरीज का हिस्सा है।


कीमत और उपलब्धता

  • Infinix ZERO 50-inch QLED TV: 24,990 रुपये
  • Infinix ZERO 55-inch QLED TV: 34,990 रुपये

ये दोनों एंड्रॉइड टीवी है जो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 24 सितम्बर से ख़रीदने के लिए मिल जाएगा।


Infinix Zero 50-inch 50X3 4K TV के फीचर्स

50 इंच वाला यह मॉडल कई अच्छे फीचर्स से लैस है। Infinix 50X3 स्मार्ट टीवी में 4K रिज़ॉल्यूशन मिलता है, जिसमें 300nits पीक ब्राइटनेस, 122 प्रतिशत sRGB कलर गैमेट और HDR10 सपोर्ट मिलता है। बेहतर साउंड के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ डुअल 24W बॉक्स स्पीकर भी मिलते हैं। परफॉरमेंस के लिए इस टीवी में MediaTek Quad Core प्रोसेसर मिलता है,जिसमें 1.5GB RAM और 16GB स्टोरेज मिल जाती है और कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट और डुअल बैंड WiFi भी मिल जाता है।

 


Infinix Zero 55-inch QLED 4K TV के फीचर्स

Quantum DOT टेक्नॉलजी से लैस इस टीवी में 55-इंच की QLED स्क्रीन मिल जाएगा। इसके साथ ही इसमें 4K रेजलूशन, HDR10+ और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट मिलता है। बेहतर साउंड के लिए इसमें ड्यूल 36W बॉक्स स्पीकर मिलते हैं ,जो Dolby Digital Audio और 2 ट्वीटर्स के साथ आते हैं। यह स्मार्ट टीवी MediaTek Quad Core CA55 प्रोसेसर से लॉस मिलता है,जिसके साथ 2GB RAM और 16GB स्टोरेज भी मिल जाती है।कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इस स्मार्ट टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, Bluetooth 5, WiFi b/g/n, एक AV input, एक LAN और एक हेडफोन पोर्ट का ऑप्शन भी मिल जाता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YmJAuqh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...