स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, कंपनी का दावा है कि यह most affordable 5G स्मार्टफोन है। इस फोन का न सिर्फ डिजाइन नया है बल्कि इसमें कई अच्छे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इस फोन में लंबी बैटरी के साथ कैमरे पर भी फुल फोकस किया गया है। जो लोग कम बजट में एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...
Realme 9i 5G की कीमत और उपलब्धता
नए Realme 9i 5G को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 4GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। इस फोन को आप मेटालिक गोल्ड, रॉकिंग ब्लैक और सोलफुल ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। Realme 9i 5G के फोन को 24 अगस्त से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Realme 9i 5G के फीचर्स
Realme 9i 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, (1,080x2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर का MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है । जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित UI 3.0 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/AGPS और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Realme 9i 5G का कैमरा
फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक-एक डेप्थ और मैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nrpMydI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.