23 अगस्त 2022

Ptron ने महज 999 रुपये में लॉन्च किया सबसे सस्ता साउंडबार, क्या यह आपके लिए बेस्ट साबित होगा ? जानिये


देश की टेक कंपनी pTron ने अपना नया साउंडबार Ptron Musicbot Evo लॉन्च कर दिया है। इस साउंडबार का डिजाइन स्लिम और कॉम्पैक्ट है। इसमें लगी पावरफुल बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज करने पर 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। इस साउंडबार को कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब और टीवी के साथ कनेक्ट करके साउंड का मज़ा लिए जा सकता है। इसमें 52mm ऑडियो ड्राइवर दिए हैं जिसकी मदद से आपको क्वालिटी साउंड मिलता है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

 

Ptron Musicbot Evo की कीमत और उपलब्धता

Ptron Musicbot Evo साउंटबार की कीमत 999 रुपये रखी है। इसे आप सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इस कीमत में इस यूनिट में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिल रहे हैं।


Ptron Musicbot Evo के फीचर्स

कॉम्पैक्ट डिजाइन ही इस साउंडबार की खासियत है। इसमें 10W का ऑडियो ऑउटपुट देखने को मिलता है, जो 95dB सिग्नल-टू-नॉइस रेशयो के साथ आता है। इसमें 52mm ऑडियो ड्राइवर मिलते हैं। Ptron Musicbot Evo साउंडबार में वॉल्युम को एडजस्ट करने, ट्रैक को बदलने और म्युजिक को प्ले-पॉश करने के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल पैनल भी मिलता है।


Ptron Musicbot Evo साउंडबार की बैटरी

बैटरी की बात करने तो इस साउंडबार में 1,200mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर इसे 10 घंटे तक चलाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, AUX, TF कार्ड स्लोट और USB पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

 

क्या यह बेस्ट साउंडबार है ?

10W का ऑडियो ऑउटपुट इसकी कीमत के हिसाब से सही है लेकिन फिर भी यह हमें कम लगता है। कंपनी का के मुताबिक इसे टीवी में लगा सकते हैं लेकिन हमारे हिसाब से टीवी में ही आपको 20W का साउंड आउटपुट मिल जाता है। ऐसे में इसे लगाने की जरूरत नहीं है। स्मार्टफोन यूजर्स या लैपटॉप के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/u9a4oIB

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...