Motorola कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में फ्लैगशिप Edge 30 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। फिलहाल, लॉन्च डेट और प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी रिवील नहीं की गई है। हालांकि, टिप्सटर ने जानकारी दी गई है कि Edge 30 सीरीज के तहत लॉन्च होने वाला एक स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Ultra होगा। यह भारत में 200MP कैमरा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होने वाला है। टिप्सटर Abhishek Yadav ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन भारत में 200MP कैमरा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा, टिप्सटर की मानें तो यह फोन 8 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
फिलहाल, कंपनी ने साफ नहीं किया है कि एज सीरीज के तहत कौन-सा स्मार्टफोन लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा, लॉन्च डेट को भी कंपनी द्वारा ऑफिशियल रिवील नहीं किया गया है। हालांकि, लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी Motorola Edge स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट Coming Soon टैग के साथ लाइव कर दी गई है। आपको बता दें, Motorola India का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पिछले कुछ समय से Edge लाइनअप के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च को टीज कर रहा है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर वीडियो में कंफर्म किया गया है कि यह फोन 200MP कैमरा के साथ आने वाला है।
Motorola Edge 30 Ultra संभावित फीचर्स
लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.6 इंच की फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। Motorola के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP का होगा। इसके साथ सेटअप में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 125W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SIetNA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.