09 अगस्त 2022

Ambrane ने पेश किया फ़ास्ट मैग्नेटिक पावरबैंक, 10 मिनट में होगा फुल चार्ज, डिवाइसेस भी रहेंगे सेफ

अगर आप एक नया पावर बैंक खरीदने की सोच रहे हैं तो Ambrane ने अपना एक नया पावरबैंक Ambrane Aerosync PB-10 को भारत में पेश किया है। यह एक वायरलेस पावरबैंक है जिसमें मैग्नेटिक का भी सपोर्ट मिलता है। Ambrane Aerosync PB-10 के साथ 18W की टू वे फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। यानी आप इस पावरबैंक को Apple के मैगसेफ चार्जर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

कीमत और फीचर्स

Ambrane Aerosync PB-10 मैग्नेटिक पावरबैंक की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर 365 दिनों की वारंटी दे रही है। पावरबैंक को ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इस कीमत में इस डिवाइस में आपको क्या कुछ खास फीचर्स मिलने वाले हैं। Ambrane AeroSync PB- 10 में 10000mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलती है जिसके साथ 15W और 22.5W QC/PD का आउटपुट है। इसे आप वायर और वायरलेस दोनों तरीके से यूज़ कर सकते हैं।इसमें मिलने वाली 22.5W की फास्ट चार्जिंग की मदद से आप किसी भी स्मार्टफोन को महज 30 मिनट में 50% चार्ज कर सकते हैं।

खास बात यह है कि Ambrane Aerosync PB-10 के साथ एक बैक होल्डर भी दिया गया है जिसकी मदद से इसे पर फ़ोन लगाना आसन रहेगा और आप फोन को किसी भी वक्त, कहीं भी चार्ज कर सकेंगे। इसके साथ Mag-Safe टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। Ambrane Aerosync PB-10 का इस्तेमाल आप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के साथ कर सकते हैं।

Ambrane Aerosync PB-10 पावरबैंक को चार्ज में कुल 10 मिनट का समय लगता है। इसमें पावर इनपुट के लिए टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इनपुट चार्जिंग भी 18W की फास्ट है। इसमें यूएसबी और टाईप-सी दोनों पोर्ट हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक यह पावरबैंक मल्टी लेयर सिक्योरिटी के साथ आता है, तो आपको पावरबैंक के गर्म होने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।कनेक्टिविटी के लिए इस पावरबैंक में एक टाईप-C पोर्ट, दो टाईप सी PD आउटपुट और एक 1 USB QC चार्जिंग है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/O6zcDlU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...