OnePlus 10T 5G आज (3August 2022) लॉन्च होने जा रहा है,और लॉन्च से ठीक पहले इस फोन की जुड़ी कई अहम् जानकारियां सामने आ चुकी है। जैसे कि इसमें प्रोसेसर कौन सा होगा, कितने mAh की बैटरी लगी होगी और फ़ास्ट चार्जिंग का कितना मिलेगा सपोर्ट... इतना ही नहीं फ़ोन का डिजाइन भी सामने आ गया है। तो अगर आप नए OnePlus 10T 5G का इंतजार कर रहे हैं तो यहां आपको इस फोन से जुड़े फीचर्स की जानकारी हम दे रहे हैं..
प्रोसेसर
नए OnePlus 10T 5G में परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा,यह अब तक का सबसे ताकतवर प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर को OnePlus 10 pro 5G में हम पहले ही देख चुके हैं और इसकी परफॉरमेंस भी काफी बेहतर है।
12GB+256GB
नया OnePlus 10T 5G में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, यानी आप इस फोन से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं, कंपनी का दावा है कि एक साथ 30 apps ओपन करके भी इस फोन की परफॉरमेंस डाउन नहीं पड़ेगी।
बैटरी
इस नए डिवाइस में 4800mAh की बैटरी मिलेगी जबकि Oneplus 10 Pro में 5000 mAh की बैटरी 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ है, यानी इस बार इसमें 200mAh की कम क्षमता वाली बैटरी दी जा रही हैं, लेकिन कंपनी का दावा है कि महज 10 मिनट चार्ज पर यह पूरा दिन निकाल देगी।
फ़ास्ट चार्ज
Oneplus 10 Pro में जहां 80W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है तो वहीं नए OnePlus 10T 5G में 150W Supervooc फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जोकि काफी फास्ट है,यानी अगर आपको जल्दी है तो 10 मिनट चार्ज करने पर आप पूरा दिन इसे यूज़ कर सकते हैं।
3D Cooling system 2.0
आजकल हमारा ज्यादातर समय फोन पर ही गुजरता है जिसकी वजह से ज्यादा देर फ़ोन इस्तेमाल करने पर या गेम खेलते समय हीटिंग की दिक्कत आ जाती है अब ऐसे में इस फोन में 3D Cooling system 2.0 सिस्टम मिलेगा जोकि इस फोन को ठंडा रखने में मदद करेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MoKGLgX
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.