29 जुलाई 2022

Warning! गूगल प्ले स्टोर के कई एप में मिला Trojan virus, अगर आप हैं एंड्रॉयड यूजर्स तो हो जाएं सावधान

Trojan virus: यदि आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर के कई एप में वायरस मिलने की पुष्टि की गई है। डॉक्टर वेब की मोबाइल एप की जून 2022 की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर एंड्रॉयड मोबाइल एप में ट्रोजन वायरस (Trojan virus) पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मैलवेयर एनालिस्ट्स को गूगल प्ले स्टोर पर दर्जनों वायरस वाले एप मिले हैं, इनमें एडवेयर ट्रोजन मैलवेयर मुख्य रूप से शामिल है। साथ ही स्कैमर्स द्वारा उपयोग किए जाने वाले फेक एप और गोपनीय डाटा को टारगेट करने वाले और डाटा चोरी करने वाले अन्य एप्स भी मिले हैं।

इन ट्रोजन्स को लाखों लोगों ने किया डाउनलोड

हालांकि एंड्रॉयड स्पाइवेयर की जून की गतिविधियों में मई के मुकाबले 20 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। तेजी से स्प्रेड होने वाले एडवेयर ट्रोजन की गतिविधियों में भी कमी देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मैलवेयर विश्लेषकों ने Google Play पर दर्जनों दुर्भावनापूर्ण ऐप्स की खोज की, उनमें से एडवेयर ट्रोजन भी शामिल हैं।

यहां चौंकाने वाली बात यह है कि इन 30 एडवेयर ट्रोजन को लगभग 9.89 मीलियन (98.9 लाख) से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। जिन एप्स में ट्रोजन मैलवेयर मिला है उनमें इमेज-एडिटिंग सॉफ्टवेयर, वर्चुअल कीबोर्ड, सिस्टम टूल्स और यूटिलिटीज, कॉलिंग एप, वॉलपेपर कलेक्शन जैसे एप्स शामिल हैं।

इन एंड्रॉयड एप में मिला ट्रोजन मैलवेयर

रिपोर्ट के अनुसार, Beauty Filters, Corrections & Cutouts, Art Filters, Design Maker, photo editor, background eraser, Photo & Exif Editor, Filter Effects, photo filters and effects, Blur Image, Cut, Paste, Emoji Keyboard, neon theme keyboard, FastCleaner, Live Screen, reminders and lists जैसे एंड्रॉयड एप्स में ट्रोजन मैलवेयर की पुष्टि हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7D0VfwG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...