17 जुलाई 2022

Redmi K50i भारत में 20 जुलाई को होगा लॉन्च, कंपनी का दावा iPhone 13 से भी होगा ज्यादा पावरफुल


अगर आप एक नया पावरफुल स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। Redmi (Xiaomi) भारत में 20 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन Redmi K50i को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि Xiaomi ने इस बात का दावा किया है नया Redmi K50i स्मार्टफोन iPhone 13 से भी ज्यादा अधिक पावरफुल है। इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी दावा किया है कि उनका नया डिवाइस बाजार में उपलब्ध फोन्स को भी पीछे छोड़ सकता है।

Redmi K50i के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Redmi K50i में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले मिल सकता है। 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 650 निट्स होगी। बेहतर साउंड के लिए इसमें डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन को MIUI 13 के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोटो और वीडियो के लिए नए Redmi K50i के रियर में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलेगा जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा,जबकि दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का होगा और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा।


इसके अलावा इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है।पावर के लिए इस फोन में 5080mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। बेहतर साउंड के लिए इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलने की उम्मीद है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट होगा। फोन में हेडफोन जैक भी मिलेगा। कंपनी का दावा है इस फोन में मक्खन की तरह 8K वीडियो और हैवी गेम चलेंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/d6pAegv

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...