अगर आप बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Tecno ने अपना नया Spark 9 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले मिलता है साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है जोकि एक दिन से ज्यादा चल सकती है। इस फोन का डिजाइन काफी अच्छा नज़र आता है। इतना ही नहीं इसमें फोटो और वीडियो के बढ़िया कैमरा सेटअप किया है, सबस खास बात इस फोन की यह है कि इसमें 11GB तक रैम मिलती है और यह इस फोन की एक खूबी है।
Tecno Spark 9 की कीमत और फीचर्स
नए Tecno Spark 9 को वेरिएंट में उतारा या है इसके 4+64GBवर्जन की कीमत 8499 रुपये रखी है जबकि 6+128GB वर्जन की कीमत 9499 रुपये रखी है। इस फोन की बिक्री 23 जुलाई से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी।
Tecno Spark 9 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट और (1600 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। इस फोन के फ्रंट में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है जोकि 12nm पर बेस्ड है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित HiOS 8.6 के साथ आता है।
Tecno Spark 9 में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलती है, फोन की रैम को रैम प्लस फीचर्स की मदद से 11 जीबी (6 जीबी फिजिकल रैम + 5 जीबी वर्चुअल रैम) तक बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन के स्टोरेज को माइक्रो एचडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Tecno Spark 9 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
Tecno Spark 9 का कैमरा सेटअप
Tecno Spark 9 में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर लगा है जबकि दूसरा AI लेंस के साथ आता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो F/2.0 अपर्चर के साथ आता है।
Tecno Spark 9 के कनेक्टिविटी फीचर्स
इस फोन में एफएम रेडियो, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक की सुविधा दी गई है। सेफ्टी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है। इस फोन का सीधा मुकाबला realme और redmi से होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CnJhPcA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.