31 जुलाई 2022

Jio का शानदार प्लान, 399 रुपये में मुफ़्त मिलेगा Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आया है। यूं तो कंपनी के पोर्टफोलियो में कई सब्सक्रिप्शन प्लान हैं जो सिर्फ डेली डेटा बेनिफिट्स और फ्री कॉल्स के अलावा भी बहुत कुछ ऑफर करते हैं। Jio का एक ऐसा ही प्लान है जो कि ग्राहकों को मुफ़्त में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और अन्य स्ट्रीमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। ग्राहक इस प्लान से इन ऐप्स पर मुफ़्ट मूवी, वेब सीरीज और अन्य कंटेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। जियो अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ये ऑफर दे रहा है, पोस्टपेड प्लान प्रीपेड प्लान की तुलना में थोड़े अधिक महंगे हैं, लेकिन इसमें कई बेनिफिट्स शामिल हैं।

जब आप Jio पोस्टपेड के इन प्लांस में किसी एक का चुनाव करते हैं, तो आपको नेटफ्लिक्स या अमेज़न प्राइम प्लान अलग से नहीं खरीदने होंगे। यहां पर हम आपको Jio Postpaid के ऐसे ही कुछ चुनिंदा प्लांस के बारे में बताऐंगे जो कि आपको नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम और अन्य स्ट्रीमिंग ऐप्स का फ्री सब्सिक्रिप्शन प्रदान करते हैं।


जियो का 399 प्लान:

399 रुपये की कीमत वाला पोस्टपेड प्लान कंपनी द्वारा ऑफर किया जाने वाला सबसे सस्ता प्लान है। यह प्लान नेटफ्लिक्स की मुफ्त सदस्यता के साथ-साथ प्रति माह 75GB डेटा, असीमित वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। यह योजना न केवल नेटफ्लिक्स की मुफ्त सदस्यता प्रदान करता है, बल्कि अमेज़ॅन प्राइम और डिज़नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मुफ़्त है।

जियो का 599 प्लान:

लिस्ट में अगले प्लान की कीमत 599 रुपये है। इस प्लान में 100GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। रेगुलर बेनिफिट्स के साथ, ये प्लान निशुल्क नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम और डिज़नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है।


जियो का 799 फैमिली प्लान:

इसके बाद 799 रुपये का पोस्टपेड प्लान है। इस प्लान में 150GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस, 200GB डेटा रोलओवर, फैमिली प्लान के साथ 2 अतिरिक्त सिम कार्ड भी मिलते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग और जबरदस्त इंटरनेट बेनिफिट्स के साथ इस प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम के साथ-साथ डिज़नी + हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

जियो का 1499 फैमिली प्लान:

लिस्ट में सबसे महंगे प्लान की कीमत 1499 रुपये है। इस पोस्टपेड प्लान में 300GB डेटा मिलता है, इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस भी मिलता है। यह प्लान यूएई और यूएस में भी अनलिमिटेड डेटा और वॉयस ऑफर करता है। इस प्लान की ख़ास बात ये है कि इसमें 500GB डेटा रोलओवर की भी अनुमति मिलती है। इस प्लान के तहत ग्राहक नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम के साथ-साथ डिज़नी + हॉटस्टार के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tKvoWqQ

ब्लड प्रेशर मॉनिटर और हार्ट रेट ट्रैकर जैसे फीचर्स के साथ Pebble ने पेश की दो सस्ती Samrtwatch, जानिए कीमत

Pebble ने भारत में अपनी अपनी दो नई स्मार्टवॉच Pebble Orion और Pebble Spectra को लॉन्च किया है। इन दोनों वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर की सुविधा मिलती है, इतना ही नहीं इनमें एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए इनमें SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इसके अलावा ये दोनों ही वॉच में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिलती है। आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

Pebble Orion और Pebble Spectra की कीमत और फीचर्स

Pebble Orion की कीमत 3,499 रुपये, जबकि Pebble Spectra की कीमत 5,499 रुपये है। इन वॉच को प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। Pebble Orion स्मार्टवॉच में 1.81 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। Pebble Orion स्क्वायर डायल जिंक एलॉय बॉडी के साथ आती है। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ v5.1 को सपोर्ट करती है।

इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर मिलते हैं। इस वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेसेस मिलते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, 24/7 हार्ट रेट ट्रैकर,स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए हैं । इसमें 260mAh की बैटरी मिलती है, जो 10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। यह IP67 की रेटिंग से लैस है।

वहीं बात करें Pebble Spectra स्मार्टवॉच की तो इसमें 1.36 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, यह जिंक एलॉय बॉडी के साथ आती है, इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ल मिलता है। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें  ब्लूटूथ v5.1 और AI इनेवल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। Pebble Spectra में भी 100 से ज्यादा वॉच फेसेस मिलते हैं। इसके अलावा इसमें SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, 24/7 हार्ट रेट ट्रैकर और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।  इसमें 300mAh की बैटरी मिलती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mDIg0qi

महज 499 में pTron ने पेश किया नया Tangent Duo नेकबैंड,इसमें मिलेगा Deep Bass ऑडियो

भारतीय कंपनी pTron ने अपना नया Tangent Duo नेकबैंड लॉन्च किया है। इस नेकबैंड की खास बात यह है कि इसकी कीमत बेहद किफायती है। इसमें TrueSonic BASS बूस्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से इसमें ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी मिल जाती है। इतना ही नहीं यह नेकबैंड 45 डिग्री फ्लेक्स-फॉर्म क्लोज फिटिंग और टेंगल-फ्री केबल के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट मिलता है। आइये जानते है इस प्रोडक्ट की कीमत और फीचर्स के बारे में...

pTron Tangent Duo की कीमत और उपलब्धता

pTron Tangent Duo की कीमत 499 रुपये है। इसे 29 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट अनेजन से खरीदा जा सकता है। इस नेकबैंड को आप फैव ब्लैक, ग्रे, ओसियन ग्रीन और मेजिक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं ।


pTron Tangent Duo के फीचर्स

pTron Tangent Duo नेकबैंड में बेहतर ऑडियो के लिए 13mm के डायनामिक ऑडियो ड्राइवर्स दिए हैं, इसके अलावा इसमें दो शार्प डिटेल साउंड और डीप BASS को सपोर्ट करता है। नेकबैंड में ब्लूटूथ 5.2 और ट्रू-सोनिक BASS बूस्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस नेकबैंड में वॉयस असिस्टेंट, वॉयस कॉलिंग, प्ले और कंट्रोल म्यूजिक जैसे फीचर्स मिलते हैं। अप इस डिवाइस को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से कनेक्ट से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।


pTron Tangent Duo की बैटरी लाइफ

pTron के नए Tangent Duo नेकबैंड में 200mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 3 घंटे तक लगातार यूज़ किया जा सकता है। जबकि फुल चार्ज पर आप इसे 24 घंटे इस्तेमाल कर सकते है। इसमें टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। pTron Tangent Duo में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग दी गई है। इनका वजन 26 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MKsGuI7

30 जुलाई 2022

WhatsApp Tricks: चुटकियों में पता करें व्हाट्सएप पर किसने किया है आपको Block, समझें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

इंस्टेंट मैसेजिंग की दुनिया में WhatsApp आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है। तकरीबन हर स्मार्टफोन यूजर इस App का इस्तेमाल करता है। लोगों के बीच तमाम दूरियों को खत्म करते हुए संदेशों को आदान-प्रदान करने के साथ ही ये एप्लीकेशन ब्लॉक (BlocK) करने का भी फीचर देता है। खैर, कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि किसी ने आपको ब्लॉक भी कर दिया हो।

लेकिन, व्हाट्सएप ऐसा कोई फीचर नहीं देता है जो आपको किसी के ब्लॉक करने पर अलर्ट करता हो। लेकिन आज हम आपको एक बेहद ही आसान उपाय बताएंगे, जिससे आप आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपको किसने 'ब्लॉक' किया है।


कैसे चेक करें कि आपको किसी ने ब्लॉक या है या नहीं:

1)-
अगर आपको लगता है कि किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है, तो इसे आसानी से समझा जा सकता है। अगर आप किसी का ऑनलाइन स्टेटस देख पा रहे थे या पिछली बार देख पाए थे लेकिन अब नहीं देख पा रहे हैं, तो हो सकता है कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया हो।

2)- यदि आप किसी व्यक्ति की प्रोफ़ाइल फ़ोटो (DP) डिस्प्ले पिक्चर को अचानक नहीं देख पा रहे हैं, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है। ज़रूर, यह संभव हो सकता है कि उन्होंने प्रोफ़ाइल फ़ोटो को हटा दिया होगा, लेकिन ब्लॉक की भी संभावना है।


3)- अगर आपको संदेह है कि किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है, तो उन्हें एक मैसेज भेजने का प्रयास करें। यदि मैसेज डिलीवर नहीं होता है, तो इसके दो अर्थ हो सकते हैं। पहला ये है कि उक्त व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया या फिर संभव है कि जहां पर फोन इस्तेमाल किया जा रहा है वहां इंटरनेट सेवा बाधित हो फोन का डाटा बंद हो। लेकिन, अगर एक या दो दिन बाद भी मैसेज डिलीवर नहीं होता है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि उक्त व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया होगा।

यह भी पढें: 8000 से कम कीमत में मिल रहे हैं ये 5 दमदार हैवी बैटरी वाले स्मार्टफोन

4)- इसके अलावा आप उक्त व्यक्ति को कॉल (Call) करने का प्रयास करें। अगर उन्होंने वास्तव में आपको ब्लॉक कर दिया है, तो आपकी कॉल उन तक नहीं पहुंचेगा। दूसरे शब्दों में, यदि व्हाट्सएप कॉल "रिंगिंग" स्टेटस नहीं दिखाता है, तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया होगा।


5)- उपर दिए गए उपायों से भी यदि आपकी समस्या का हल नहीं मिलता है तो व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाने की कोशिश करें। अगर आपको यह संदेश मिलता है कि "आप इस कॉन्टैक्ट या नंबर को जोड़ने के लिए अधिकृत नहीं हैं", तो इसका मतलब यह हो सकता है कि संपर्क ने आपको ब्लॉक कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PMFXCkJ

8000 से कम कीमत में मिल रहे हैं ये 5 दमदार हैवी बैटरी वाले स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

स्मार्टफोन में 8,000 से कम कीमत वाला सेगमेंट काफी पॉपुलर है। इस एंट्री लेवल सेगमेंट भी कहते हैं। इस सेगमेंट में इस समय मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आप भी एक ऐसा ही फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपको 8000 रुपये से कम कीमत में आने वाले फोन्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं

 

Infinix Smart 6 Plus (कीमत: 7999 रुपये)

हाल ही में आया नया Infinix Smart 6 Plus आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Helio G25 प्रोसेसर दिया है और यह फोन Google’s Android 12 (Go Edition) पर काम करता है। यह फोन 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3 GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। फोन में में 5000mAh की बैटरी लगी है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 8MP Dual रियर कैमरा दिया है इसके अलावा इसमें ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 5MP का कैमरा सेटअप मिलता है। बेसिक फोटो शूट के लिए कैमरा अच्छा है। इस फोन से आप HD वीडियो शूट कर सकते हैं।

 

realme C30 (कीमत:7,499 से शुरू)

realme C30 दो वेरिएंट में मिलता है इसके 2GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है, वहीं इसके 3GB+32GB स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपये है। Realme C30 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इस फोन का डिजाइन अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन देखने को मिला है। यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। फोन का वजन 182 ग्राम है। इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 45 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है।

 

Infinix Smart 6 (कीमत:7,499 रुपये)

Infinix Smart 6 की कीमत 7,499 रुपये है और यह 2GB+64GB वेरिएंट में आया है। कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है। यह फोन 2GB वर्चुअल रैम के साथ आता है ताकि इसकी परफॉरमेंस में कोई कमी न रह जाए। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वॉड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट दे रही है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 54 घंटे तक का 4G टॉकटाइम देती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। SMART 6 के रियर में 8 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश की सुविधा मिलती है जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस फोन में कंपनी डेडिकेटेड अंडर डिस्प्ले एलईडी फ्लैश लाइट ऑफर कर रही है।


Redmi 9A (कीमत: 6999 रुपये)

Redmi 9A की कीमत 6999 रुपये है, इस कीमत में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 2GHz ऑक्टा-कोर Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है।यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन का डिजाइन सिंपल है।

POCO C3 प्राइस और स्पेसिफिकेशन

इस फोन की कीमत 7,880 रुपये है। यह फोन 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज में उपलब्ध है। इसमें 6.53 इंच का HD+ Display दिया गया है। फोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया है। यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mBEjv1i

8000 से कम कीमत में मिल रहे हैं ये 5 दमदार हैवी बैटरी वाले स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

स्मार्टफोन में 8,000 से कम कीमत वाला सेगमेंट काफी पॉपुलर है। इस एंट्री लेवल सेगमेंट भी कहते हैं। इस सेगमेंट में इस समय मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आप भी एक ऐसा ही फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपको 8000 रुपये से कम कीमत में आने वाले फोन्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं

 

Infinix Smart 6 Plus (कीमत: 7999 रुपये)

हाल ही में आया नया Infinix Smart 6 Plus आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Helio G25 प्रोसेसर दिया है और यह फोन Google’s Android 12 (Go Edition) पर काम करता है। यह फोन 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3 GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। फोन में में 5000mAh की बैटरी लगी है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 8MP Dual रियर कैमरा दिया है इसके अलावा इसमें ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 5MP का कैमरा सेटअप मिलता है। बेसिक फोटो शूट के लिए कैमरा अच्छा है। इस फोन से आप HD वीडियो शूट कर सकते हैं।

 

realme C30 (कीमत:7,499 से शुरू)

realme C30 दो वेरिएंट में मिलता है इसके 2GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है, वहीं इसके 3GB+32GB स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपये है। Realme C30 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इस फोन का डिजाइन अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन देखने को मिला है। यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। फोन का वजन 182 ग्राम है। इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 45 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है।

 

Infinix Smart 6 (कीमत:7,499 रुपये)

Infinix Smart 6 की कीमत 7,499 रुपये है और यह 2GB+64GB वेरिएंट में आया है। कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है। यह फोन 2GB वर्चुअल रैम के साथ आता है ताकि इसकी परफॉरमेंस में कोई कमी न रह जाए। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वॉड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट दे रही है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 54 घंटे तक का 4G टॉकटाइम देती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। SMART 6 के रियर में 8 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश की सुविधा मिलती है जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस फोन में कंपनी डेडिकेटेड अंडर डिस्प्ले एलईडी फ्लैश लाइट ऑफर कर रही है।


Redmi 9A (कीमत: 6999 रुपये)

Redmi 9A की कीमत 6999 रुपये है, इस कीमत में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 2GHz ऑक्टा-कोर Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है।यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन का डिजाइन सिंपल है।

POCO C3 प्राइस और स्पेसिफिकेशन

इस फोन की कीमत 7,880 रुपये है। यह फोन 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज में उपलब्ध है। इसमें 6.53 इंच का HD+ Display दिया गया है। फोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया है। यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mBEjv1i

Westinghouse का ये 50 इंच वाला 4K Ultra HD TV आपके घर को सस्ते में बना देगा सिनेमा हॉल, जानिये कीमत

एक जामाना था जब बड़े साइज़ वाले स्मार्ट टीवी काफी महंगे हुआ करते थे, लेकिन अब टेक्नोलॉजी सबके लिए है। इसलिए अब मार्केट में कम बजट वाले स्मार्ट टीवी आने लगे हैं। अगर आप बजट सेगमेंट में एक बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो Westinghouse का नया 50 इंच (WH50UD82) वाला एंड्राइड स्मार्ट टीवी मार्केट में आ गया है और यह सिर्फ 27,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है और आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं इस टीवी के बारे में, आइये जानते हैं क्या यह वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है? आइये जानते हैं।

 

डिजाइन और डिस्प्ले

बात डिजाइन की करें तो नया Westinghouse का यह स्मार्ट टीवी 50 इंच साइज़(WH50UD82) में उपलब्ध है। इसका डिजाइन साफ़-सुथरा और स्लिम है। इसके पीछे कनेक्टिविटी के इसमें सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट और हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट दिए हैं। इस टीवी में Wifi, और Bluetooth जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह टीवी 55 इंच Ultra HD (4K) डिस्प्ले से लैस है जिसका Resolution 3840 x 2160 पिक्सेल्स है। कंपनी ने इसमें IPS पैनल लगाया है, जोकि 500 nits ब्राइटनेस से लैस हैं, इसके अलावा इसमें HDR10+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस टीवी का डिस्प्ले रिच और ब्राइट है, और इसमें कलर्स काफी निखर कर आते हैं। इसमें अलग-अलग पिक्चर मोड्स मिलते हैं, जिन्हें आप विडियो देखने समय अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

westinghouse_side.jpg

40 W का साउंड आउटपुट

Westinghouse के इस 50 इंच वाले टीवी में 40 W का साउंड आउटपुट मिलेगा। इसका साउंड क्वालिटी काफी लाउड और बेहतर है। फुल वॉल्यूम में भी आवाज़ काफी बेहतर रहती है। और आपको बेहतर बास भी मिलता है। फिल्म या वेब सीरिज देखते समय साउंड काफी शानदार रहता है। यह टीवी dolby digital, DTS-X और Dolby Atmos से लैस है। इसमें आपको 6 अलग-अलग साउंड मोड्स मिल रहे हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते हैं।

 

परफॉरमेंस

इस टीवी में Cortex A53 Processor दिया है और इसमें 2GB रैम और 8GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से यह टीवी स्मूथ परफॉरमेंस देता है।और बिना हैंग हुए चलता है। यह टीवी 60 Hz रिफ्रेश रेट होने के बाद भी इसमें फ़ास्ट विडियो आसानी से Blur free चलते हैं। इस टीवी में मैक्सिमम व्यू एरिया मिलता है जोकि काफी बेहतर है। इसका व्यू एंगल 178 Degree है। यह Android 10 का और गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट मिलता है। इस टीवी पर गेमिंग का भी मज़ा लिया जा सकता है। आप इसमें USB ड्राइव के अलावा हार्ड ड्राइव भी यूज़ कर सकते हैं।

untitled-1_copy.jpg

OTT सपोर्ट

इसके अलावा इन टीवी में Netflix, YouTube,और Prime video जैसे एप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं। इन टीवी के साथ एक खास रिमोट भी मिलता है इस पर वैसे तो कई बटन्स दिए गये हैं लेकिन यूजर की सुविधा के लिए इसमें Netflix, YouTube, Google Play और Prime Video के बटन आपको मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप सीधे इन्हें इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकें वॉयस कमांड के जरिए गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। Westinghouse का यह स्मार्ट टीवी अपने 50 इंच के सेगमेंट में काफी खास है और वैल्यू फॉर मनी साबित होता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pCP9xbt

महज 899 रुपये की कीमत में Truke ने लॉन्च किये नए गेमिंग ईयरबड्स, 48 घंटे का मिलेगा बैटरी बैकअप

ऑडियो ब्रांड Truke ने अपने नए गेमिंग ईयरबड्स BTG Alpha को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनका डिजाइन बेहद खास और सबसे बड़ी बात इनमें Lighting इफ़ेक्ट भी मिलता है जो इन्हें दूसरों से अलग बनाते हैं। इन TWS में 40ms लो लिटेंसी मोड और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट भी मिलता है। इनमें लगी बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि ये फुल चार्ज में 48 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। आइये जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में।

Truke BTG Alpha की कीमत

Truke BTG Alpha को वैसे तो 1,299 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर्स में इस बड्स को 899 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Truke BTG Alpha ईयरबड्स 29 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है। ये दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होंगे।

Truke BTG Alpha के फीचर्स

Truke BTG Alpha ईयरबड्स का डिजाइन इनका प्लस पॉइंट है एक यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है, इसमें गेमिंग के दौरान 40ms तक का अल्ट्रा लो लिटेंसी मोड मिलता है। इस बड्स में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है और ये ओपन-टू-पेयर और इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। बेहतर वौइस् के लिए इन बड्स में डुअल माइक और एनवायर्नमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट दिया गया है। इसमें टच कंट्रोल, गूगल असिस्टेंट और सीरी (Siri) का सपोर्ट दिया गया है।

Truke BTG Alpha की बैटरी

इन ईयरबड्स में लगी बैटरी 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती हैं और सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर 100 मिनट का बैटरी बैकअप देता है। केस के साथ बड्स की बैटरी को लेकर 48 घंटे के बैकअप और बड्स में 10 घंटे बैकअप का दावा भी किया गया है। Truke BTG Alpha का डिजाइन और इनका साउंड वाकई इम्प्रेस करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DqhxI9C

Apple Watch ने ऐसे बचाई महिला की जिंदगी! वॉच पहनते ही मिलने लगे थे अलर्ट

मार्किट में मौजूद स्मार्टवॉच ढेरों फीचर्स से लैस मिलती हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे स्मार्ट वॉच (SmartWatch)होती हैं जो एडवांस फीचर्स से लैस मिलें। एप्पल स्मार्टवॉच को मार्किट में सबसे बेहतर स्मार्टवॉच मानी जाती है , क्योंकि इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स मिल जाते हैं। इतना ही नहीं एप्पल स्मार्टवॉच की वजह से लोगो की जान भी बची है और हाल ही में एक और मामला सामने आया है जिसमें एप्पल स्मार्टवॉच ने एक महिला को मरने से बचाया। डॉक्टर्स की माने तो एप्पल वॉच की वजह से ही इस महिला का जान बची है, आइए डिटेल में जानते हैं इस मामले के बारें में...


Apple Watch ने ऐसे बचाई जान

एक रिपोर्ट के अनुसार CBS Boston की रहने वाली एक 67 वर्षीय महिला Apple Watch का इस्तेमाल करती है, जिस ने उन्हें एक जानलेवा ट्यूमर का पता चला। एप्पल वॉच ने महिला को कई बार अलर्ट देकर इस बारे न सिर्फ सचेत किया बल्कि यह भी बताया कि उनका हार्ट एट्रीअल फाइब्रिलेशन (Atrial Fibrillation- AFib) में है, जिसका मतलब है कि दिल की धड़कनों का रेगुलर ना होना।

Apple Watch ने किया अलर्ट

लगातार तीन दिनों तक महिला को एप्पल वॉच ने रेगुलर हार्टबीट न होने पर अलर्ट मैसेज भेजे, जिसके बाद महिला ने हॉस्पिटल जाकर चेक कराया। जिसके बाद उन्हें इस बीमारी का पता चला।


डॉक्टर ने कही ये बात

हॉस्पिटल में चेकअप और टेस्ट कराने पर डॉक्टर्स ने बताया की उन्हें Myxoma है, जो रियर और घातक ट्यूमर है। इसमें ट्यूमर बेहद तेज़ी से बढ़ता है और खून के फ्लो को रोक कर हार्ट अटैक जैसे हालात पैदा कर सकता है। महिला ने बिना देर किए अपना इलाज कराया जिसमें उनकी 5 घंटे की हार्ट सर्जरी हुई जिससे उनके अंदर 4cm का ट्यूमर निकाला गया। डॉक्टर्स ने भी ये बात मानी कि अगर Apple Watch ने उन्हें बार-बार अलर्ट नहीं किया होता, तो वो आज शायद इस दुनिया में नहीं होती।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gV3sQG8

29 जुलाई 2022

महज 7999 रुपये में infinix ने लॉन्च किया सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, 60 दिनों की मिलेगी बैटरी लाइफ

अगर आप बजट सेगमेंट में एक बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Infinix ने नया Smart 6 Plus फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की 5000 mAh battery लगी है जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 60 दिन तक बैकअप देगी। इसका डिस्प्ले इसका पॉइंट है। फोटोग्राफी के लिए भी इस फोन में अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा डिवाइस साबित हो सकता है। आइये जानते हैं इस एंट्री लेवल फोन की कीमत से लेकर इसमें मिलने वाले फीचर्स तक के बारे में।


डिस्प्ले और फीचर्स

नए Infinix Smart 6 Plus में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है जिसका ब्राइटनेस 440 NITS है और यह इस प्राइस में सबसे ज्याद भी है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Helio G25 प्रोसेसर दिया है और यह फोन Google’s Android 12 (Go Edition) पर काम करता है। यह फोन 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3 GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है।


बैटरी लाइफ

नए Infinix Smart 6 Plus में 5000mAh की बैटरी लगी है। जिसको लेकर दावा किया गया है कि इसे फुल चार्ज में 153 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं, 54 घंटे बात कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 20 घंटे Youtube पर वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा इस फ़ोन में 29 घंटे गेम्स खेल सकते हैं। सेफ्टी के लिए इफ फोन में fingerprint sensor दिया है।

कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 8MP Dual रियर कैमरा दिया है इसके अलावा इसमें ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 5MP का कैमरा सेटअप मिलता है। बेसिक फोटो शूट के लिए कैमरा अच्छा है। इस फोन से आप HD वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें HDR mode, Time-lapse, AI 3D beauty mode और Panorama mode जैसे फीचर्स मिलते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AwgnH2v

Warning! गूगल प्ले स्टोर के कई एप में मिला Trojan virus, अगर आप हैं एंड्रॉयड यूजर्स तो हो जाएं सावधान

Trojan virus: यदि आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर के कई एप में वायरस मिलने की पुष्टि की गई है। डॉक्टर वेब की मोबाइल एप की जून 2022 की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर एंड्रॉयड मोबाइल एप में ट्रोजन वायरस (Trojan virus) पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मैलवेयर एनालिस्ट्स को गूगल प्ले स्टोर पर दर्जनों वायरस वाले एप मिले हैं, इनमें एडवेयर ट्रोजन मैलवेयर मुख्य रूप से शामिल है। साथ ही स्कैमर्स द्वारा उपयोग किए जाने वाले फेक एप और गोपनीय डाटा को टारगेट करने वाले और डाटा चोरी करने वाले अन्य एप्स भी मिले हैं।

इन ट्रोजन्स को लाखों लोगों ने किया डाउनलोड

हालांकि एंड्रॉयड स्पाइवेयर की जून की गतिविधियों में मई के मुकाबले 20 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। तेजी से स्प्रेड होने वाले एडवेयर ट्रोजन की गतिविधियों में भी कमी देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मैलवेयर विश्लेषकों ने Google Play पर दर्जनों दुर्भावनापूर्ण ऐप्स की खोज की, उनमें से एडवेयर ट्रोजन भी शामिल हैं।

यहां चौंकाने वाली बात यह है कि इन 30 एडवेयर ट्रोजन को लगभग 9.89 मीलियन (98.9 लाख) से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। जिन एप्स में ट्रोजन मैलवेयर मिला है उनमें इमेज-एडिटिंग सॉफ्टवेयर, वर्चुअल कीबोर्ड, सिस्टम टूल्स और यूटिलिटीज, कॉलिंग एप, वॉलपेपर कलेक्शन जैसे एप्स शामिल हैं।

इन एंड्रॉयड एप में मिला ट्रोजन मैलवेयर

रिपोर्ट के अनुसार, Beauty Filters, Corrections & Cutouts, Art Filters, Design Maker, photo editor, background eraser, Photo & Exif Editor, Filter Effects, photo filters and effects, Blur Image, Cut, Paste, Emoji Keyboard, neon theme keyboard, FastCleaner, Live Screen, reminders and lists जैसे एंड्रॉयड एप्स में ट्रोजन मैलवेयर की पुष्टि हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7D0VfwG

10,000 से कम कीमत में TECNO लाया 7GB रैम वाला नया स्मार्टफोन, इसमें मिलेगा 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप

बजट सेगमेंट में एक और नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है। इस बार नए Tecno Spark 9T ने दस्तक दी है। इस फोन की कीमत 10,000 से कम है। पावर के लिए इसमें दमदार 5000mAh की बैटरी दी गई है। इतना ही नहीं फोटो और वीडियो के लिए शानदार कैमरा सेटअप से लेकर बढ़िया परफॉरमेंस के लिए MediaTek का खास प्रोसेसर दिया गया है । इस फोन एम् सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है । तो चलिए जानते हैं नए Tecno Spark 9T की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...


Tecno Spark 9T की कीमत और उपलब्धता

Tecno Spark 9T को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट में उतारा है जिसकी कीमत 9,299 रुपये रखी है। यह फोन Turquoise सियान, Atlantic ब्लू, Iris पर्पल और Tahiti गोल्ड कलर ऑप्शन में आपको मिलता है। फोन को 5 जुलाई से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

 

Tecno Spark 9T का डिस्प्ले और फीचर्स

Tecno Spark 9T में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जो वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आती है। परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है, वैसे इसमें 4GB रैम मिलती है, लेकिन रैम को वर्चुअली 7GB (4 जीबी फिजिकल+ 3 जीबी वर्चुअल) तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX2 की रेटिंग से लैस है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी मिलता है।

Tecno Spark 9T में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। एक घंटे से भी कम समय में इसे 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है ऐसा कंपनी क दावा है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में GPS, Wi-FI, ब्लूटूथ, एफएम के साथ OTG का सपोर्ट भी मिलता है।


Tecno Spark 9T का कैमरा

फोटोग्राफी और वीडियो मेकिंग के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी सेंसर मिलता है जिसमें सुपर नाइट मोड दिया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे में डुअल फ्लैश लाइट भी मिलती है। कैमरा परफॉरमेंस कैसा है उसके बारे में रिव्यू रिपोर्ट में हम आपको जानकारी देंगे।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/M1l0C8Z

28 जुलाई 2022

6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Redmi ने उतारा बेहद सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh की मिलेगी बैटरी

अगर आप बजट सेगमेंट में एक तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Xiaomi के ब्रांड Redmi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 10A Sport को लॉन्च कर दिया है जोकि कंपनी के Redmi 9A Sport का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन में रैम और स्टोरेज के अलावा कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलते।आइये जानते हैं इस फोन कीमत से लेकर इसमें मिलने वाले फीचर्स तक के बारे में..


कीमत और उपलब्धता

Redmi 10A Sport को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इस फोन को आप चारकोल ब्लैक, सी ब्लू और स्लेट ग्रे कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन को आप अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

 


डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी

Redmi 10A Sport में 6.53 इंच की एचडी प्लस IPS डिस्प्ले है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G25, octa-core processor दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉयड आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग है।

 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS जैसे फीचर्स दिए हैं। चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक है। सेफ्टी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का कुल वजन 194 ग्राम है।

 

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया है साथ ही LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये बेसिक कैमरा सेटअप है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mYpSUsB

घर और ऑफिस में लगवाएं Solar AC, बिजली के बिल से मिलेगी छुटटी

Solar AC: बारिश का सीजन चल रहा है जिसकी वजह से घरों में अब गर्मी और उमस दोनों बढ़ गई है, कूलर भी राहत नहीं देता और घर में लगा AC भी ज्यादा चलाने पर खूब बिल जनरेट करता है। लेकिन अब AC के महंगे बिल से छुटकारा पाना भी आसान होने वाला है, क्योंकि अब बाजार में सोलर एसी (Solar AC) उपलब्ध है जिसमें बिजली के बिल की कोई टेंशन नहीं होगी और आप 24 घंटे AC की ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। वैसे सोलर AC बिजली से चलने वाले AC की तुलना में 2 से 3 गुना तक महंगे जरूर होते हैं लेकिन एक बार खर्चा आपके महीने के बिल को कंट्रोल कर देगा। यानी कि बिजली बिल की टेंशन तो पक्का दूर हो जाएगी इस।

लेकिन अब सोलर AC खरीदने में आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं क्योकि आप इन्हें आसान EMI पर भी खरीद सकत हैं। और एक बार सोलर AC लगाने के बाद महीने का बिजली का बिल आपको राहत देगा। सोलर ऊर्जा से चलने वाला AC आपको न सिर्फ गर्मी में राहत देगा बल्कि बिजली के बिल से काफी राहत मिलेगी।

जानिये Solar AC के फायदे

इस समय बाजार में 0.8 टन, 1 टन, 1. 5 टन और 2 टन की कैपेसिटी वाले Solar AC उपलब्ध हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। ये AC विंडो और स्प्लिट में मौजूद हैं। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो सोलर AC, एक नॉर्मल विंडो और स्प्लिट AC की तुलना में 90 % बिजली की बचत कर सकता है। इतना ही नही अगर 14 से 15 घंटे नॉर्मल AC चलाने पर 20 यूनिट की खपत होती है। और अगर पूरे महीने का हिसाब देखें तो करीब 600 यूनिट की खपत होती है जिसकी वजह से AC से बिजली का बिल 4500 रुपये आता है। वहीं अगर आप सोलर AC का इस्तेमाल करते हैं तो आपका बिल बहुत कम या न के बराबर भी हो सकता है।

Solar AC की कीमत

नॉर्मल AC और सोलर AC (Solar AC) के पार्ट्स लगभग एक जैसे ही होते हैं। इस दोनों AC की कीमत में काफी अंतर होता है। सोलर AC (Solar AC ) में सोलर प्लेट और बैटरी अलग से लेनी होती है। जो आपके कम बिजली के होने का जरिया है। सोलर AC पूरी तरह से इको फ्रेंडली है तथा इसके क्वायल कॉपर के बने होते हैं।इस समय मार्केट में काफी कंपनियां हैं जोकि सोलर AC बेच रही हैं। सोलर AC की कीमत Solar AC 1 Ton के 1500 Watts की कीमत करीब 97000 रुपये तक आती है जबकि Solar AC 1.5 Ton के 2500 Watts की कीमत 139000 लाख रुपये तक जाती है इतना ही नहीं Solar AC 2 Ton के 3500 Watts की कीमत करीब 1,79,000 लाख रुपये तक जाती है।

इस समय मार्केट में काफी कंपनियां हैं जोकि सोलर एसी उपलब्ध करा रही हैं। सोलर एसी के साथ सोलर पैनल प्लेट और डीसी से एसी कंवर्टर भी मिलते हैं। इन सोलर पैनल प्लेट को घर में खुली जगह पर इंस्टाल किया जाता है, अब धूप जितनी अच्छी मिलेगी बिजली उतनी ही ज्यादा बनेगी। डीसी बैटरी इस सोलर प्लेट से चार्ज होगी, जिसके जरिए बिजली मिलेगी और सोलर एसी चलेगा, अब ऐसे में बिजली के बिल की टेंशन ही नहीं।

Solar AC ऐसे करता है काम

जितने टन का सोलर AC होगा उसी के हिसाब से सोलर प्लेट्स को लागाया जाता है। अब मान लोजिये अगर आप 1 टन का सोलर AC लगवाते हैं तो उसमें 1000W की AC सोलर पैनल लगेगी। इस सोलर पैनल को आपका पॉवर सॉकेट से लिंक किया जाता है, फिर सूरज की रोशनी से सोलर पैनल बिजली बनायेगा जिससे आपका AC चलेगा। खास बात यह है कि अगर आप गर्मी के मौसम के बाद Solar AC नहीं चलाते है तो आपके घर के रेगुलर बिजली बिल को कम करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Tzm3WUA

27 जुलाई 2022

5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 9999 से शुरू

 

अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें बड़ी बैटरी और कम से कम 128GB तक स्टोरेज मिले तो यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे ऑप्शन लेकर आये हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको 5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 9999 रुपये से शुरू होती है, आइये जानते हैं...

Samsung Galaxy M13 5G

Samsung का यह सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी कैमरा लेंस मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Mediatek Dimensity 700 5G SoC प्रोसेसर दिया गया है जबकि पावर के लिए यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है जोकि 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इस फोन में भी रैम प्लस सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से 12GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है। Galaxy M13 5G के और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये है।

 

 

Poco M4 5G

यह काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है। कीमत की बात करें तो Poco M4 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट कीमत 12,999 रुपये है। Poco M4 5G में 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके आलावा सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट दिया है और पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Redmi 9 Activ

Redmi 9 Activ में 6.53-इंच HD+ डिस्प्ले है दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13 MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इस फोन में 5MP कैमरा दिया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के Redmi 9 Activ के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है।

Tecno Spark 9

इस फोन का डिजाइन अच्छा है और यह काफी बढ़िया फीचर्स के साथ आते हैं। इस फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 9999 रुपये है । इस फोन में आपको 6.6 इंच का HD+डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोटो और वीडियो लिए इस फोन में 13MP का ड्युअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 5000mAh बैटरी लगी है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Helio G37 गेमिंग प्रोसेसर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VrlH32a

Top Android Apps जो आपके काम को बना देंगी आसान, जानिये इनके फीचर्स

 

आजकल लोगो का ज़्यादा काम सिर्फ स्मार्टफोन से ही हो जाता है, जैसे कि बिल पेमेंट,शॉपिंग डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट आदि। इन सब सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से बस कुछ ऐप्स डाउनलोड करने होते हैं और आप घर बैठे आराम से अपने सारे काम एक क्लिक के जरिए कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ इम्पोर्टेन्ट एंड्राइड ऐप्स के बारें में हम आपको बताने जा रहें हैं,जिनको डाउनलोड करने से आपके रोज़मर्रा के काम आसानी से हो जाएंगे।आइये डिटेल में बताते हैं इन ऐप्स और इनके इस्तेमाल के बारें में -

Google Files

गूगल फाइल्स एंड्राइड ऐप्स के लिए एक ऑल इन वन ऐप है। इसकी मदद से आप किसी भी साइज की फाइल को आसानी से ट्रांसफर, स्टोर और ब्राउज भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस ऐप की मदद से किसी भी फाइल को एक एंड्राइड फ़ोन से दूसरे एंड्राइड फ़ोन में मिनटों में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। यह आपके स्मार्टफ़ोन की मेमोरी को भी अच्छे से मैनेज करता है जिसमें आप किसी भी पुरानी और इस्तेमाल ना होने वाली फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं और साथ ही जंक और डुप्लीकेट फाइल्स को भी आसानी से रिमूव कर सकते हैं।


Internet Speed Meter Lite

अनलिमिटेड डाटा प्लान के मिलने से लोग आप अपनी यूसेज का रिकॉर्ड नहीं रखते और आराम से डेटा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपके पास लिमिटेड डेटा प्लान है और उसकी यूसेज और एक्सपायरी पर ट्रैक रखना चाहते हैं तो इंटरनेट स्पीड मीटर लाइट ऐप आपके लिए मददगार साबित होगा। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप आपको डेटा मैनेजमेंट करने में मदद करता है और इससे आप अपनी यूसेज और बैलेंस डेटा की जानकारी भी बस एक क्लिक के जरिये पा सकते हैं।


Cam Scanner

पहले डाक्यूमेंट्स को स्कैन करवाना और उनको पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करवाना एक बेहद मुश्किल काम होता था, लेकिन अब इस काम को आप अपने स्मार्टफोन की मदद से मिनटों में घर बैठे कर सकते हैं। गूगल ऐप स्टोर में मौजूद कैम स्कैनर ऐप से, जो आपके किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकता है। इस ऐप से आप अपनी फोटो, पैनकार्ड, आधार कार्ड और मर्कटशीट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके पीडीएफ में सेव कर सकते हैं। इस ऐप में आपको साइज का ऑप्शन भी मिलता है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी डॉक्यूमेंट को अपनी जरूरत के अनुसार छोटा या बड़े साइज में सेव कर सकते हैं।


Keep Notes

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कीप नोट्स ऐप भी आजकल के डिजिटल एरा में काफी जरूरी ऐप है। यह डिजिटल डायरी की तरह काम करती है जिसमें आप अपने वर्क से रेलटेड इम्पोर्टेन्ट नोट्स,चेकलिस्ट और घर का राशन जैसे चीज़ों की लिस्ट आसानी से बना सकते हैं। इसमें आपको कलर ऑप्शन भी मिलते हैं जिसको आप अपनी जरूरत और इच्छानुसार पसंद कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप में ड्राइंग और फोटो पर टेक्स्ट भी ऐड कर सकते हैं।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WL58RUX

Realme Pad X और Realme Flat Monitor भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme ब्रांड किफायती दाम में बेहतर प्रोडक्ट्स लॉन्च में सबसे आगे रहती है। और इस बार कंपनी ने भारत में अपने नया टैबलेट Realme Pad X को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ ही कंपनी ने Realme Flat Monitor को बाजार में उतारा है। टैबलेट की बात करें तो यह मॉडल कई अच्छे फीचर्स से लैस है। इसमें जो प्रोसेसर दिया है वो अच्छा जरूर है पर बहुत ज्यादा पावरफुल नहीं है, और यह 5G सपोर्ट वाला भारत का पहला टैबलेट है। आइये जानते है इस टैब और मॉनिटर के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Realme Pad X, Flat Monitor की कीमत

Realme Pad X की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और Wi-Fi मॉडल की है। वहीं 5G सपोर्ट वाले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। टैब के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। टैब को ग्लेशियर ब्लू और ग्लोइंग ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। Realme Flat Monitor की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Realme Pad X की स्पेसिफिकेशन

Realme Pad X में एंड्रॉयड 12 के साथ Realme UI 3.0 दिया गया है। इसमें 11 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1200x2000 पिक्सल है। टैबलेट के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इस टैब में 5 जीबी तक वर्चुअल रैम भी है।Realme Pad X में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के दौरान जरूरत के हिसाब से खुद ही जूम और फ्रेम को मैनेज करता है।Realme Pad X में डॉल्बी एटमॉस के साथ चार स्पीकर हैं। इसके अलावा इसमें 8340mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Realme Pad X के साथ लो लैटेंसी Realme Pencil का भी सपोर्ट है। पेंसिल का बैकअप 10.6 घंटे का है। पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड को अलग से खरीदना होगा।

Realme Flat Monitor की स्पेसिफिकेशन

Realme Flat Monitor की स्क्रीन साइज 23.8 इंच है और रिजॉल्यूशन फुल एचडी है। स्क्रीन का पैनल LED है और इसमें बेजल बहुत ही कम है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 75Hz और ब्राइटनेस 250 निट्स है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI 1.4 पोर्ट, एक VGA पोर्ट, एक डिस्प्ले पोर्ट और एक यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xqtLBUf

Dyson ने पेश किया सबसे पावरफुल Vacuum Cleaner, छोटे डस्ट पार्टिकल को भी खोजकर करता है साफ

 

वैसे हम सभी अपने-अपने घरों की सफाई रोजाना करते हैं। लेकिन जब बारीकी से सफाई की हो तो वैक्यूम क्लिनर इस मामले में सबसे बेस्ट साबित होते हैं। आजकल कोई एडवांस्ड फीचर्स वाले वैक्यूम क्लिनर मार्केट में आ चुके हैं लेकिन जब बात हो सबसे बेस्ट ब्रांड की तो Dyson इस मामले में सबसे आगे है। Dyson ने अपना नया Dyson V15 Detect वैक्यूम क्लीनर को भारत में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 62,900 रुपये रखी गई है। आप इसे कंपनी की वेबसाइट, Dyson डेमो स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इस पर दो साल की वारंटी मिल रही है। कंपनी के मुताबिक इस वैक्यूम क्लीनर से उस जगह की भी सफाई की जा सकती है जहां पर पहुंचना मुश्किल है, यह एक बेहद पावरफुल मशीन है जोकि अपना काम बखूबी करता है और गहरी सफाई करता है।

Dyson V15 Detect Cord-Free में 10 माइक्रोन तक के छोटे डस्ट पार्टिकल को भी आसानी से साफ़ किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस वैक्यूम क्लीनर में लेजर डस्ट डिटेक्शन और Piezo सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस वैक्यूम क्लीनर में लेजर डस्ट डिटेक्शन फीचर दिया गया है जिसकी मदद से उन सभी डस्ट पार्टिकल को भी डिटेक्ट किया जा सकता है जो जल्दी से नज़र नहीं आते। इस प्रोडक्ट में ग्रीन लेज डायोड Slim Fluffy क्लीनर हेड में दिया गया है। इसे 1.5-डिग्री एंगल पर प्लेस किया गया है।

 

इसके अलावा डस्ट पार्टिकल के साइज को भी LCD स्क्रीन पर देखा जा सकता है। इसमें दिए गए Piezo Sensor से डस्ट डिटेक्टेड को ट्रैक किया जा सकता है, साथ ही कितने डस्ट रिमूव किए गए इसकी भी जानकारी ले सकते हैं। इसमें फाइव स्टेज फिल्टरेशन सिस्टम दिया गया है। इससे 99.99% पार्टिकल को कैप्चर किया जा सकता है।

इसमें 0.3 माइक्रोन तक के छोटे पार्टिकल भी साफ हो जाते हैं। इसमें डायनेमिक लोड सेंसिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसका मतलब ये अपे आपको फ्लोर टाइप के हिसाब से एडॉप्ट कर लेता है। Dyson V15 Detect में डॉकिंग स्टेशन भी मिलता है, जिसे किसी दीवार में फिट करके उसमें आप वैक्यूम क्लिनर को टांग सकते हैं। इसमें 240 एयरवॉट की मोटर है । Dyson V15 Detect का रन टाइम एक घंटा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/f7D9GHC

26 जुलाई 2022

अपने Android smartphone में Spam calls को ऐसे करें ब्लॉक, बस करें ये आसान सेटिंग्स

 

क्या आप टेली मार्केटिंग कॉल्स से परेशान हैं और क्या आपको बार-बार डिस्काउंट,ऑफर्स और लोन जैसी चीज़ों के लिए कॉल आते हैं। कई बार ये भी देखने में आता है कि टेली मार्केटिंग कॉल्स को ब्लॉक करने पर टेली मार्केटर आपको किसी दूसरे नंबर से कॉल करते हैं। ऐसी अनचाही कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए ज़्यादातर लोग थर्ड पार्टी ऐप जैसे Truecaller का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एंड्राइड फ़ोन में गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इन-बिल्ट फीचर दिया है,जिससे आने वाले स्पैम कॉल को ब्लॉक कर देता है।

Google के इस फीचर को कोई भी एंड्राइड यूजर कॉल फ़िल्टर की तरह इस्तेमाल कर सकता है। इस फ़िल्टर के को यूज़ करते वक़्त जैसे कि आपको कोई स्पैम कॉल आएगी,तो यह फीचर उसे अपने आप यानि ऑटोमैटिक ब्लॉक कर देगा। इसके साथ ही यह सिर्फ उन नंबर्स पर काम करेगा जिनको अपने स्पैम केटेगरी में रखा होगा।


आइए जानते हैं आप अपने फोन में इसे कैसे एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आपको स्पैम कॉल से झुटकारा मिल सके।

Step-1

अपने स्मार्टफ़ोन की कॉलिंग ऐप पर जाइए।

Step-2

राइट साइड पर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें,जहां पर आपको Call History, Settings और Help & Feedback का ऑप्शन मिल जाएगा।

Step-3

Settings पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर जाए जहाँ आपको Caller ID & Spam का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

Step-4

फिर आपको See caller and Spam ID, Filter Spam calls और Verified Calls के टूगल बटन्स दिखेंगे, जिनको आपको ऑन /एक्टिव करना है।

 


ऐसा करते ही आपको सभी कॉल्स फ़िल्टर होकर आप तक पहुँचेगी। इन सेटिंग्स को ऑन करने के बाद भी आपको स्पैम कॉल्स आ सकते हैं क्योंकि यह सिर्फ उन कॉल्स को ब्लॉक करता है जिन्हें यूजर यानि अपने ने स्पैम केटेगरी में डाला हो। इसका इस्तेमाल करने से यकीनन आपको स्पैम कॉल्स पहले के मुक़ाबले थोड़ी कम जरूर आएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jSs1Ci2

जब स्पेस हो कम तो 45 लीटर वाले ये छोटे Refrigerator बन सकते हैं सही ऑप्शन, EMI 446 रुपये से शुरू

आप बैचलर हैं या अपने ऑफिस और घर के बार सेक्शन के लिए रेफ्रीजिरेटर लेने की सोच रहें हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन रेफ्रीजिरेटर के मॉडल्स बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये रेफ्रीजिरेटर कॉम्पैक्ट साइज में आते हैं जो आसानी से कम जगह में एडजस्ट हो जाते हैं। इसके साथ आपको इनमें फ्रीजर और नॉन-फ्रीजर दोनों ही ऑप्शन मार्किट में मिल जाएंगे। इसके अलावा एनर्जी सेविंग रेटिंग की मदद से ये बिजली भी कम इस्तेमाल करते हैं। इन रेफ्रीजिरेटर में आपको काफी स्पेस मिल जाता है जिनमें आप अपना रोज़मर्रा का खाने-पीने का सामान आसानी से स्टोर कर सकते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में...

 

LG Refrigerator

एलजी ब्रांड का रेफ्रीजिरेटर एक अच्छा ऑप्शन है जो आपको 45 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलता है। इसको आप ऑफिस या अपने घर के बार सेक्शन के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्पिल प्रूफ टफ ग्लास की शेल्फ मिलती है जो भारी चीज़ें भी होल्ड कर सकती है। इसके साथ ही आपको अच्छी खासी जगह मिल जाती है जिसमें आप जूस, कोल्ड ड्रिंक, मेडिसिन या फिर कुछ और खाने का सामान आसानी से रख सकते हैं। इसमें आपको मिनी फ्रीजर भी मिलता है जो डिफ्रॉस्ट सिस्टम से लैस मिलता है। वाइट कलर में यह रेफ्रीजिरेटर ऑनलाइन 9,599 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। आप इसे 452 रुपये की EMI पर ले जा सकते हैं।

 

‎Kelvinator Refrigerator

केल्विनेटर काफी पुराना और भरोसेमंद ब्रांड हैं जिसका 45 लीटर कैपेसिटी वाला मिनी रेफ्रीजिरेटर आपकी पसंद बन सकता है। कॉम्पैक्ट साइज में यह रेफ्रीजिरेटर आपके ऑफिस,शॉप या घर में बार के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। यह 2 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ मिल जाता है,जो आपकी कुछ बिजली भी बचाता है। स्पेस के मामले में इस रेफ्रीजिरेटर में आपको जूस,कैन्स,वाटर बॉटल,मेडिसिन और फ़ूड जैसे आइटम्स स्टोर करने की जगह मिल जाती है। आपको यह प्रोडक्ट सिल्वर ग्रे कलर में ऑनलाइन 9,200 रुपये की कीमत और 5 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा। आप इसे 455 रुपये की EMI पर ले जा सकते हैं।

 

 


Haier Refrigerator

Haier ब्रांड का 53 लीटर की कैपेसिटी वाला रेफ्रीजिरेटर भी आपकी पसंद बन सकता है। इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स हाई क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। यह मिनी रेफ्रीजिरेटर 2 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग से लैस मिलता है जो बिजली भी कम ख़र्च करता है। यह स्टेबलाइजर-फ्री ऑपरेशन के साथ डायरेक्ट-कूल करता है और यह रेफ्रिजरेटर गैर-इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है जिसमें फ्रीजर नहीं मिलता। इसमें स्पिल प्रूफ टफ ग्लास की शेल्फ मिलती है जिसमें आप जूस,पानी की बॉटल,दवाईयां और खाने का सामान आसानी से रख सकते हैं। यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर में ऑनलाइन 9,474 रुपये की कीमत और 1 साल प्रोडक्ट और 5 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ मिल जाता है। आप इसे 446 रुपये की EMI पर ले जा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VXldyMi

Samsung Galaxy Book Go: बेहतरीन डिजाइन के साथ लंबी बैटरी लाइफ, जानिये कैसी है परफॉरमेंस

अगर आप एक बजट सेगमेंट में नये लैपटॉप की तलाश में हैं तो Samsung का नया Galaxy Book Go मार्केट में आ चुका है। इस लैपटॉप को खास स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। इसका डिजाइन स्लिम और हल्का है और इसलिए आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं। 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आना वाला यह लैपटॉप क्या वाकई खरीदने के लायक है? आइये जानते हैं इस रिव्यू रिपोर्ट में...

 

कीमत और उपलब्धता

Galaxy Book Go की शुरुआती कीमत 32990 रुपये है जोकि इसके 4GB+128GB वेरिएंट की है। आप इसे कंपनी की वेबसाइट, प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इस कीमत में यह किन-किन फीचर्स के साथ आता है और साथ ही बात करते हैं इसकी परफॉरमेंस के बारे में....


डिजाइन और डिस्प्ले

पहली ही नज़र में नया Galaxy Book Go इम्प्रेस करने में सफल होता है। यह सिल्वर कलर में मिलता है और इसके keypads ब्लैक कलर में हैं। इसके राइट साइड में USB Type-C, USB 2.0 और Security Slot दिया गया है जबकि लेफ्ट साइड में USB Type-C, HP/Mic और Micro SD स्लॉट की सुविधा मिलती है। इसमें HDMI पोर्ट नहीं है जो यहां निराश करता है। दो स्पीकर्स इसके नीचे की तरफ मिलते हैं। इस लैपटॉप को देखकर आपको एपल मैकबुक की तो जरूर आएगी। कुल मिलाकर Galaxy Book Go शानदार डिजाइन और सॉलिड बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है। इसक कुल वजन 1.38 kg है।

यह 14.0 इंच FHD LED Display (1920 x 1080) के साथही जोकि Anti-Glare से लैस है यानी इस पर काम करते समय आपकी आंखों को थकान और नुकसान नहीं होगा। डिस्प्ले रिच और कलरफुल इसका ब्राइटनेस भी अच्छी है लेकिन यह अगर थोड़ी और होती तो बेहतर होता। इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का भी सपोर्ट है। लैपटॉप के हिंज को 180 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है, जिसकी वजह से लैपटॉप के टूटने की संभावना कम रहती है। इसमें 42.3Wh की बैटरी है जिसके साथ 25W की टाईप-सी चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा।


डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

सैमसंग के इस लैपटॉप की बॉडी प्लास्टिक की है, लेकिन पहली नजर में इसे समझना मुश्किल है। बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है। रिव्यू के लिए हमारे पास सिल्वर कलर वेरियंट था जो कि हमें पसंद आया। यह लैपटॉप US मिलिट्री स्टैंडर्ड (MIL-STD-810G) सर्टिफाइड है यानी अधिक तापमान के साथ थर्मल शॉक्स, वाइब्रेशन और ह्यूमीडिटी आदि को यह आसानी से झेल सकता है।इसकी बैटरी को आप किसी साधारण लैपटॉप की तरह नहीं निकाल सकते। इसके हिंज की बनावट ऐसी है कि लैपटॉप को ओपन करके 90 डिग्री से अधिक मोड़ने पर लैपटॉप पीछे से थोड़ा ऊपर उठ जाता है। यह लैपटॉप काफी स्लिम है और इसका कुल वजन 1.38 किलोग्राम है। तो कुल मिलाकर डिजइन और बिल्ड क्वॉलिटी को लेकर हमें कोई शिकायत नहीं है।

 

परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ

नए Galaxy Book Go लैपटॉप में Snapdragon 7c Gen 2 (Kryo 468 Octa-core CPU) प्रोसेसर दिया है और ग्राफिक्स के लिए इसमें Qualcomm Adreno दिया है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर कम करता है। इसमें दिया गया क्वॉलकॉम प्रोसेसर लोगों को जरूर आकर्षित करेगा जोकि जो प्रोसेस्सर इसमें दिया है वो काफी अच्छे से काम करता है। यह लैपटॉप कुछ सेकंड्स में स्टार्ट हो जाता है,साथ ही उतनी ही एजी से यह बंद भी होता है। इसमें सभी एप आसानी से ओपन हो जाते हैं। यह काफी स्मूथ लैपटॉप है और आपके काम को तेजी से करने में मदद करता है। यह लैपटॉप सैमसंग के इकोसिस्टम का सपोर्ट करता है। आप सैमसंग के ईयरबड्स को आप आसानी से इससे कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप सैमसंग के टैब पर इसकी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं और सैमसंग के दो लैपटॉप के बीच आसानी से कंटेंट शेयर कर सकते हैं। इसके टच पैड को लेकर हमें कोई दिक्कत नहीं हुई।

 

नॉर्मल से लेकर मल्टीटास्किंग के समय यह लैपटॉप निराश नही करता, लेकिन जैसे-जैसे आप इसे इस्तेमाल करते जाओगे तो इसमें मौजूदा 4GB रैम आपको कम पड़ सकती है। टेस्टिंग के दौरान हमें पाया कि इमें लगी  बैटरी फुल चार्ज के बाद 9-10 आसानी से निकाल देती है। इसे फुल चार्ज होने में करीब 3 घन्टे का समय लगता है। इस लैपटॉप पर काम करन हो या फिल्मों का मज़ा लेना यह आपको अच्छा अनुभव देता है। लैपटॉप में 1.5 वॉट के स्टीरियो स्पीकर हैं जिनकी आवाज ठीक-ठाक है। बेहतर का साउंड के लिए हेडफोन का इस्तेमाल बढ़िया रहेगा। इसके अलावा वीडियो कॉल आदि में परेशानी नहीं होती है। 


नतीजा

कुल मिलाकर Samsung का नया Galaxy Book Go अपनी कीमत के हिसाब से थोड़ा महंगा जरूर फील कराता है लेकिन इसका डिजाइन वाकई कमाल का है और इसकी सॉलिड बिल्ट क्वालिटी आपको बिलकुल पसंद आने वाली है। इसकी परफॉरमेंस ठीक है, लेकिन अगर इसमें 4GB रैम की जगह अगर 6GB रैम मिल जाती तो मज़ा आ जाता । इसकी लंबी बैटरी लाइफ आपका दिल जीत लेगी। स्टूडेंट्स के लिए यह एक अच्छा लैपटॉप साबित हो सकता है



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/teo5xBv

नया Moto X30 Pro होगा दुनिया पहला 200MP कैमरे वाला फोन, अगले हफ्ते होगा लॉन्च

अगर आप एक पावरफुल कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश में अभी भी हैं तो आपके लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं, क्योंकि Moto X30 Pro की लॉन्च डेट काफी नजदीक आ गई है, यह फोन 200MP कैमरे के साथ आना वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। यह फोन 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा । रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी मार्केट्स में इस डिवाइस Moto Edge 30 Ultra के नाम से आ सकता है। लॉन्च से पहले कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन का मॉडल नंबर XT2241-1 है।


मिल सकते हैं ये दमदार फीचर्स

नया Moto X30 Pro में प्रीमियम डिजाइन के साथ कई फ्लैगशिप फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। फोन में 6.73 इंच का फुल एचडी+ P-OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन वाला होगा। डिस्प्ले की खास बात होगी कि यह 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है । गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करेगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में फोन को 1252 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3972 का स्कोर मिला है।

 

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 200MP का पावरफुल कैमरा मिलेगा जोकि इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय भी है। फोन में मिलने वाले इस कैमरा सेंसर का नाम Samsung ISOCELL HP1 है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सेंसर से लिया गया फोटो साइज में 13MB से भी ज्यादा बड़ी साइज का हो सकता है। इतना ही नहीं इस फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का भी कैमरा भी मिल सकता है ।

पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है जो 125W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। इस फोन में UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी । इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च करने वाली है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/94jtICh

अब कुकिंग करना होगा ज्यादा आसान और फ़ास्ट , Kent ने पेश किया नया मल्टी कुकर, जानिये कितना है दाम

केंट ने अपना नया केंट मल्टी कुकर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह शानदार मल्टी-कुकिंग एप्लायंस आम घरों, बैचलर्स, हॉस्टलर्स और यात्रियों के लिए बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इसे लाना-ले जाना काफी आसान है। केंट मल्टी कुकर में आप अपने नाश्ते, लंच या डिनर के लिए स्वादिष्ट इडली, टेस्टी नूडल्स आदि कुछ भी अपना पसंदीदा चंद मिनटों में तैयार कर सकते हैं।केंट मल्टी कुकर में 800 वॉट हाई-पावर मोटर है जो खाना पकाने के लिए विभिन्न व्यंजनों को स्टीम, बॉयलिंग देकर पकाती है। आप इसमें अंडे उबाल सकते हैं, इडली, नूडल्स और मोमोज बना सकते हैं। इसके साथ ही स्टीम यानि भाप वाली सब्जियां और मसाला चाय भी बना सकते हैं।

उत्पाद का एक अन्य आकर्षण यह है कि केंट मल्टी कुकर तेजी से खाने के अनुसार बदले गए मोड में चला जाता है। इससे खाना बनाना तेज और आसान हो जाता है। इसके टैम्परेचर रिस्पांस के कारण, यह खाना पकाने की प्रक्रिया को तेज कर देता है और आप काफी कम समय में स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं।

केंट मल्टी कुकर बेहद कॉम्पैक्ट है, जो इसे ले जाने और स्टोर करने में आसान बनाता है। इसमें एक ज्वाइंटलेस डिज़ाइन है जिसकी सफाई और मेंटनेंस काफी आसान हो जाता है। छोटे परिवारों या बैचलर्स के लिए बेहद उपयोगी, केंट का यह कॉम्पैक्ट एप्लायंस तापमान में बदलाव के लिए तेजी से रिस्पांस करता है और आपको कम समय में खाना तैयार करने का मौका देता है। खाना पकाने के दौरान अधिकतम सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, इसमें कूल-टच हैंडल और ऑटो टर्न-ऑफ सुविधा है। इस पोर्टेबल किचन एप्लायंस में एक ट्रांसपेरेंट ढक्कन और एक लाइट इंडीकेटर भी है जो आपको बताता है कि भोजन पक चुका है।

यह उपकरण एक लंबी शेल्फ लाइफ भी प्रदान करता है। केंट मल्टी कुकर में हाई क्वालिटी एसएस इनर पॉट है जो समय की कसौटी पर खरा उतरेगा। साथ ही, यूज़र्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, यह एक ट्रांसपेरेंट कांच के ढक्कन के साथ आता है, जो यूज़र्स को पके हुए भोजन पर नजर रखने की अनुमति देता है। एप्लायंस के साथ एग बॉयलर ट्रे और इडली मेकर ट्रे जैसी एक्सेसरीज भी आती हैं, जिससे आप नए व्यंजनों के साथ प्रयोग कर सकते हैं।

खाना पकाने के दौरान सुरक्षा और सुविधा पर जोर देते हुए, उपकरण में एक कुशल ऑटो टर्न-ऑफ कंट्रोल और एक कूल-टच हैंडल है। इसके अतिरिक्त, इसमें एक मजबूत पावर बेस भी है। केंट मल्टी कुकर की कीमत केवल 2,900 है और यह सभी प्रमुख होम एप्लायंसेज स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस मौके पर केंट के चेयरमैन महेश गुप्ता ने बताया कि हमें विश्वास है कि ग्राहक कैंट मल्टी कुकर को काफी पसंद करेंगे, क्योंकि यह लोगों को बेहतरीन खाना पकाने की सुविधा देगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह आपके समय की बचत भी करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कुकर में नॉन स्टिक डिजाइन दिया गया है, जो इसे काफी अलग बनाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DTAi3gH

Gmail अकाउंट में है ई-मेल की भरमार! इस आसान उपाय से एक झटके में Delete करें गैरजरूरी E-mail

Gmail दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ई-मेल सर्विसेज में से एक है। लगभग हर ईमेल उपयोगकर्ता ने कम से कम एक बार Google की लोकप्रिय ई-मेल सेवा का इस्तेमाल जरूर किया होगा, क्योंकि इसका प्रयोग स्मार्टफोन से लेकर वेब-ब्राउजिंग और यूट्यूब पर भी वीडियो कंटेंट देखना आसान बनाता है।

बहरहाल, आज के समय में लोग कई जगहों पर अपने Gmail अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं और मार्केटिंग कंपनियां तत्काल आपको ई-मेल भेजना शुरू कर देते हैं। ऐसे में बहुतायत लोग जीमेल के स्पेस भर जाने से परेशान रहते हैं। कई बार जब आप अपने किसी जरूरी मेल को ढूंढ रहे होते हैं तो आपको बेवजह गैरजरूरी ई-मेल से रूबरू होना पड़ता है।

हालांकि Gmail आपको गैरजरूरी ई-मेल को डिलीट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है, लेकिन ज्यादातर लोग एक-एक कर के ई-मेल को सलेक्ट करते हैं और फिर उसे डिलीट करते हैं। ये बेहद ही थकाउ तरीका है, जिसे बार-बार करना आसान नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आप एक झटके में गैरजरूरी ई-मेल को डिलीट कर सकते हैं और जीमेल को खाली कर सकते हैं, आइये जानते हैं ये आसान उपाय-


Gmail पर पुराने ईमेल कैसे डिलीट करें:

जब आप Gmail में लॉगइन करते हैं तो आपको अपने ई-मेल्स के उपर एक सर्च बॉक्स मिलता है, ये बॉक्स काफी उपयोगी है और इसकी मदद से आप आसानी से मेल्स को ढूंढ सकते हैं। आप पुराने ईमेल खोजने और हटाने के लिए भी खोज बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, सर्च बॉक्स में नाम या ईमेल पता टाइप करें और टॉप पर दिए गएं 'ALL' टैब पर क्लिक करें।

यह आपके द्वारा सर्च बॉक्स में इस्तेमाल किए गए नाम या एड्रेस से संबंधित सभी ई-मेल को एक साथ इकट्ठा कर लिया जाता है, सभी मेल के चुने जाने के बाद आपको महज Delete बटन पर क्लिक करना होगा और एक साथ सभी गैरजरूरी Emails डिलीट हो जाएंगे।


बहरहाल, आपको बता दें कि, Google अपनी सभी सेवाओं के लिए 15GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है। इसका मतलब है कि आपको Google के सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए इतना स्पेस मिलता है कि आप अपने जरूरत से संबंधित फ़ोटो, कॉन्टैक्ट, PDF और अन्य सामग्री एक साथ रख सकते हैं।

समान्य तौर पर ईमेल इतना स्पेस नहीं लेते हैं, लेकिन जब इनकी संख्या हजारों में हो जाए तो ये परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको गूगल की सर्विसेज के लिए अतिरिक्त क्लाउड स्पेस की जरूरत पड़ती है तो आप भुगतान (Payment) कर इसका लाभ उठा सकते हैं। यदि आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपको ईमेल डिलीट करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fTANJMZ

25 जुलाई 2022

गेमिंग, कैमरा और हैवी यूज़ के लिए बेस्ट हैं Samsung, Vivo और OnePlus ये 5G स्मार्टफोन, जानिये कीमत और EMI ऑफर्स

 

Best Smartphone under 40000: प्रीमियम स्मार्टफोन का बाजार भारत में अब काफी बड़ा हो गया है। 40000 की कीमत में आने वाले काफी नए फोन ऐसे हैं जोकि परफॉरमेंस के मामले में निराश नहीं करते। इस प्राइस सेगमेंट में लगातार नए मॉडल आ रहे हैं। अगर आप भी इस सेगमेंट में एक ऐसा फोन खरीदने का प्लान कर कर रहे हैं जो डिजाइन से लेकर इस्तेमाल में काफी बेहतर हो तो यहां हम आपके लिए कुछ Samsung, Oneplus और Vivo के मॉडल बता रहे हैं जोकि आपके काफी काम आ सकते हैं...

OnePlus 10R 5G

अगर आप बजट 40 हजार से कम है तो आप OnePlus 10R 5G के बारे में विचार कर रहे हैं। यह फोन डिजाइन, कैमरे और परफॉरमेंस के मामले में काफी अच्छा माना जा रहा है। यह फोन 3 वेरिएंट में है।

कीमत और वेरिएंट

8GB - 128GB (80W Super VOOC): 34,999
12GB - 256GB (80W Super VOOC): 38,999
12GB - 256GB (150W Super VOOC): 39,999

इस फोन की EMI 1,648 रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की HD+ एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। यह फोन 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिग और 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में कूलिंग सिस्टम और हाईपरबूस्ट गेमिंग इंजन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। फोटो और वीडियो फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर दिया गया है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

 


Samsung Galaxy A73 5G

Samsung का Galaxy A73 5G एक जबरदस्त स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है और यह एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फोन की कीमत 41,999 रुपये (8GB+128GB) है, लेकिन अभी इस फोन पर काफी अच्छे ऑफर्स चल रहे हैं जिसके बाद यह फोन काफी सस्ता मिल पड़ेगा। खास बात यह है कि इस फोन पर 21999 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। इस फोन की EMI 1,902 रुपये से शुरू होती है।

 


Vivo V23 Pro 5G

Vivo V23 Pro 5G के 8GB RAM+128GB स्टोरेज की कीमत 38,950(ब्लैक कलर) रुपए है। इस फोन की EMI 1,834 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में फोन में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया है और यह फोन एंड्रॉयड 12 आधिरत FUNTOUCH OS पर काम करता है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फिन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन का कैमरा इसका प्लस पॉइंट है । इस फोन का डिजाइन काफी स्टाइलिश है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन इम्प्रेस करता है ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/y9bklRA

24 जुलाई 2022

महज 1799 रुपये में आपका साधारण टीवी बन जाएगा Smart TV, बस करना होगा ये छोटा सा काम

आजकल मार्केट में नॉर्मल टीवी के साथ स्मार्ट टीवी की बिक्री खूब हो रही है, जिसकी जैसी जरूरत वैसा टीवी इस समय उपलब्ध है। अब क्योंकि इंटरनेट काफी सता हो चुका है और OTT फ्लैटफॉर्म के आने से टीवी की भी बिक्री खूब हो रही है, इसलिए लोग अब स्मार्ट टीवी ही खरीदना पसंद करने लगे है। लेकिन अगर आपके पास अभी भी नॉर्मल LCD टीवी है और आप उस पर OTT का मज़ा लेना चाहते हैं तो आपको नया स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ 1799 रुपये खर्च करके अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं....

 

Fire TV Stick से आपका नॉर्मल टीवी बन जायेगा स्मार्ट टीवी

Amazon Fire TV Stick का नाम आप सभी ने सुना होगा, काफी लोग इसको यूज़ भी करते हैं। यह एक ऐसा डिवाइस है जो सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने की सुविधा देता है। आप सीधे अपने टीवी पर ओटीटी (ओवर-द-टॉप) कंटेंट देखने का आनंद ले सकते हैं। डिवाइस अपने स्वयं के UI (यूजर इंटरफेस) के साथ आता है ताकि यूजर्स को उनकी पसंदीदा कंटेंट को जल्द से जल्द खोजने में मदद मिल सके। डिवाइस को आपको टीवी के पीछे दिए गये HDMI पपोर्ट की मदद से कनेक्ट करना होगा और उसके बाद प्लग ऑन करने इसे स्टार्ट करना होगा, उसके बाद Wi-Fi की मदद से इसे एलेक्सा वॉइस रिमोट कंट्रोल की मदद से कनेक्ट करना होगा और जब यह कनेक्ट हो जाएगा तो आपका नॉर्मल टीवी अब स्मार्ट टीवी बन चुका होगा।

50% से ज्यादा डिस्काउंट पर खरीदें Fire TV Stick

Fire TV Stick अलग-अलग मॉडल में आती हैं जिनमें HD, 4K और 4K MAX में मिलती है, जिनकी कीमत इस समय क्रमशः 1799, 2999 और 3799 रुपये है। आप Fire TV Stick को 179 रुपये की EMI में भी खरीद सकते हैं। ये ऑफर्स Amazon Prime Day Sale 2022 की वजह से हैं जिनका फायदा आप उठा सकते हैं। इन फायर स्टिक में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, यूट्यूब जैसे ढेरों वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मिलते हैं। आप हाई रेजोल्यूशन वीडियो अपनी टीवी में देख सकते हैं। यह आपको फुल एचडी और 4K स्ट्रीमिंग के साथ मिल जाएंगी। इतना ही नहीं इनमें आपको खूबी सरे वेब सीरीज, मूवीज और म्यूजिक भी मिलेंगे।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FBdfb6o

23 जुलाई 2022

केवल 659 रुपये की EMI पर खरीदें 15000 रुपये की कीमत वाले ये दमदार स्मार्टफोन, Amazon पर मिल रहे हैं ये खास ऑफर

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस समय सेल चल रही हैं जहां प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छी डील्स और ऑफर्स का फायदा आप उठा सकते हैं। आज से (23 जुलाई) Prime Days Sale शुरू हो चुकी है, और ऐसे में अगर आप 15000 रुपये से कम कीमत वाला नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट क फायदा उठा सकते हैं, इतना ही नहीं EMI और एक्सचेंज के बेनेफिट्स भी आपको इस सेल में मिलेंगे। आइए जानते हैं वो कौन से फोन्स हैं जिनको खरीद कर आपकी अच्छी बचत हो सकती है।

 

Samsung Galaxy A13

अमेजन प्राइम डे सेल में Samsung Galaxy A13 स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको काफी अच्छी बचत मिल सकती है। इस फोन की MRP: 17999 रुपये है लेकिन 22% डिस्काउंट के बाद आप इसे 13,999 रुपये के प्राइस पर खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं SBI और ICICI Credit Cards से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो 659 की EMI पर भी इस फोन को घर ला सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले लगा है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है। परफॉरमेंस के लिए यह फोन Octa-Core प्रोसेसर से लैस है। कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सेल मैन कैमरा मिल जाता है।


Oppo A74 5G

इस सेल में Oppo A74 5G फोन को आप 14,990 रुपये के बेस्ट प्राइस में खरीद सकते हैं। इस फोन पर 13,100 रुपये तक का एक्सचेज ऑफर और 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा इस फोन को आप 706 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह फोन 6GB RAM, 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 6.49 इंच डिस्प्ले दिया है। पावर के लिए इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में 48MP का कैमरा सेटअप मिलता है।

 

 

Realme Narzo 50 5G

Amazon Sale में Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन को खरीदने पर आपकी बढ़िया बचत हो सकती है। इस फोन के 4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है जबकि 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। इस फोन पर 13,100 रुपये तक का एक्सचेज ऑफर और 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा इस फोन को आप 635 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच डिस्प्ले दिया है, पावर के लिए इस फोन में 5000 mAh बैटरी मिलती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का कैमरा मिल जाता है। परफॉरमेंस के लिए फोन में Mediatek Dimensity 810 5G प्रोसेसर दिया है।



Redmi 10 Power

यह एक अच्छा स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इसके 8GB RAM, 128GB स्टोरेज को आप 14,999 रुपये के बेस्ट प्राइस में खरीद सकते हैं। Amazon Sale से ख़रीदने पर ICICI बैंक के कार्ड पर 10% की छूट मिल जाएगी। इस फोन को आप 706 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले लगा है जबकि पावर के लिए यह फोन 6000mAh की बैटरी से लैस है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 50MP मैन कैमरे का सेटअप मिलता है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JroPH8i

Amazon Prime Day Sale में AC, फ्रिज और वॉशिंग मशीन को सस्ते में खरीदने का मौका! ऐसे लीजिये बेस्ट डिस्काउंट का फायदा

Amazon Prime Day Sale 2022: शनिवार-रविवार का दिन खरीदारी के लिए इस बार अच्छा साबित हो सकता है और क्योंकि इन दो दिनों में अमेजन प्राइम डे सेल पर बेस्ट डील मिल रही रही है। इस सेल में प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट से लेकर कई कई अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। AC, फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर बेस्ट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइये जानते हैं...

AC पर मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट

अमेजन प्राइम डे सेल में अगर आप नया AC(एयर कंडीशनर) खरीदते हैं तो आप आप काफी अच्छी बचत कर सकते हैं। विंडो और स्प्लिट AC पर आप इस समय सबसे अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं। Voltas 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी (कॉपर,183CYA/183 CZP,व्हाइट) को 33% डिस्काउंट के साथ 27,999 रूपये के बेस्ट प्राइस में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी वास्तिक कीमत 41,999 रुपये हैं। वहीं अगर आप Voltas का 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC खरीदते हैं तो इस सेल में आपको यह 42,840 रुपये के बेस्ट प्राइस में मिलेगा, जबकि इसकी वास्तिव कीमत 69,990 रुपये है। इसके अलावा LG 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर Wi-Fi विंडो AC पर आपको 36% का डिस्काउंट मिलेगा, यह मॉडल इस समय 35,590 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस सेल में Godrej 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC को आप 30% डिस्काउंट के बाद 33,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। Daikin का 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC आपको इस सेल में 51,540 रुपये में मिलेगा।


वॉशिंग मशीन की खरीद पर बचत ऑफर

अमेजन प्राइम डे सेल में सेमी और फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है Panasonic 6 Kg 5 स्टार फुल्ली-ऑटोमेटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन को आप इस सेल में 13,490 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, इस पर 33% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Godrej 6.2 kg फ़ुल्ली -ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन पर 34% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद इसकी कीमत 12,790 रुपये है। वहीं LG 8 Kg 5 स्टार सेमी-आटोमेटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन पर 31% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

रेफ्रीजिरेटर्स पर मिल रही है बेस्ट डील

इस सेल में रेफ्रीजिरेटर्स/फ्रिज पर भी काफी अच्छी डील मिल रही है। अगर आप LG 190 L 4 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रीजिरेट खरीदते हैं तो आपको यह मॉडल 31% डिस्काउंट के बाद 16,390 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा Samsung 198 L 4 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल दूर रेफ्रीजिरेटर की खरीद पर आप 16,750 रुपये की कीमत खरीद सकते हैं इस पर 16% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mQja5NG

Amazon Prime Day Sale में सिर्फ 5499 में मिल रहा है नया टीवी, 80% तक की छूट का उठायें फायदा

Amazon Prime Day Sale शुरू हो चुकी है, 2 दिन तक चलने वली इस सेल में 30,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 80 % तक की भारी छूट के फायदे मिल रहे हैं। अगर आप इस सेल में एक नया टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप सिर्फ 5499 में एक नया टीवी अपने घर ला सकते हैं। इस समय सेल में 24 इंच से लेकर 75 इंच तक के स्मार्ट टीवी पर आप काफी बचत कर सकते हैं।

5499 रुपये में खरीदें टीवी

 

Westinghouse 24 इंच HD रेडी LED TV की कीमत वैसे तो 7999 रुपये है लेकिन इस सेल में आप इस टीवी को 6,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के 32-इंच एचडी रेडी, 40-इंच एफएचडी, 43-इंच एफएचडी, 43 यूएचडी, 50 इंच यूएचडी और 55-इंच यूएचडी टीवी पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं SBI और ICICI बैंक के साथ सभी खरीद पर 10% तत्काल छूट की पेशकश की है। इसके अलावा Foxsky के 24 इंच HD रेडी LED TV की कीमत 12,999 रूपये है लेकिन इस सेल में इस टीवी को आप 5499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा VW ब्रांड के 24 इंच HD रेडी LED TV को आप 5,699 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी MRP 11,000 रुपये है। इतना ही नहीं ADSUN 32 इंच HD रेडी स्मार्ट LED TV को आप सिर्फ 8,099 में खरीद सकते हैं जबकि इस टीवी की MRP 29,999 रुपये है।

Amazon Basics 32 FTVe Edition 2K TV पर 56% का डिस्काउंट मिल रहा है। 27,000 रुपये इस टीवी को आप सिर्फ 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के 43 इंच वाले 4K Ultra HD Smart LED को आप 48% डिस्काउंट के साथ 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इस टीवी की किमत 50,000 रुपये है इस सेल में TCL के 32 इंच से लेकर 55 इंच के टीवी पर 65% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/am7FNqp

Amazon Prime Day Sale हुई शुरू, 30000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं बेस्ट ऑफर्स

Amazon Prime Day Sale 2022 की घोषणा हो चुकी है। अमेजन प्राइम डे सेल 23 जुलाई रात 12 बजे से शुरू होकर 24 जुलाई रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी। यानी आप इस का लाभ पूरे दो दिन उठा सकते हैं। ग्राहकों को ICICI बैंक और SBI बैंक कार्ड के लेनदेन या EMI पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।इस सेल में ग्राहकों को काफी अच्छे ऑफर्स और डील्स मिलेंगे। अमेज़न की प्राइम डे सेल अपने प्राइम मेंबर्स के लिए कंपनी की एक्सक्लूसिव सेल है। खास बात यह है कि यह सेल अमेजन के भारत में 6 साल पूरा होने के मौके पर है और इसके लिए कंपनी ने भी काफी जबरदस्त तैयारी कर रखी है। यह सेल अपने विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट, कूपन और कैशबैक प्रदान करती है।

 

30,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर सेल

अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान 400 से ज्यादा भारतीय और ग्लोबल ब्रांडों के 30,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स सेल होंगे। इतना ही नहीं 120 से ज्यादा स्मॉल और मीडियम बिजनेस के 2,000 नए प्रोडक्ट्स भी सेल किए जाएंगे। जिन पर काफी अच्छी डील आप पा सकते हैं।


55 % डिस्काउंट के साथ खरीदें Amazon प्रोडक्ट्स

अमेजन प्राइम डे सेल में Amazon Echo, Fire TV, Amazon Kindle, इयरबड्स पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में Echo Dot + Smart Bulb कॉम्बो को आप सिर्फ 2,299 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं Fire TV Stick को 2,199 रुपये और Fire TV Stick 4K Max को 3,799 में खरीदने का मिल रहा है मौका। इसी सेल में अमेजन के प्रोडक्ट को 55 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं।


लैपटॉप और टैब पर भारी डिस्काउंट

अगर आप इस समय लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो इस सेल में HP, LG, Asus, Lenovo, और दूसरे ब्रांड के लैपटॉप को 40% डिस्काउंट के साथ खरीदें जा सकते हैं और काफी बचत आप कर सकते हैं। इसके अलावा इस सेल में टैबलेट पर Samsung Galaxy Tab S7 FE और Apple के iPad पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।


हेडफोन और TWS मिल रहे हैं 75% तक का डिस्काउंट

प्राइम मैंबर्स इस सेल में ऑडियो प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छे डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। सेल के दौरान Samsung, Sony, Bose, boAt, जैसे पॉपुलर ब्रांड के हेडफोन और TWS पर 75% तक का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

इतना ही नहीं इस के दौरान लेटेस्ट स्मार्टफोन और एक्ससेरीज पर आपको 40% तक का डिस्काउंट मिलेगा। खास बात यह है कि iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का भी मौका दिया जा रहा है।

 

Amazon Prime सब्सक्रिप्शन

अगर आप अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने की सोच रहे हैं तो इस समय 3 तरह के प्लान उपलब्ध हैं। जसमें मासिक प्लान , 3 महीने का प्लान और 12 महीने का प्लान (वार्षिक मेंबरशिप) शामिल है,जिनका शुल्क क्रमशः 179 रुपये, 459 रुपये और 1,499 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DUrQiV2

बजट सेगमेंट में आया नया Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप, क्या परफॉरमेंस में है दम, जानिये

 

बजट सेगमेंट में Infinix ने अपना नया लैपटॉप Infinix InBook X1 Neo को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस लैपटॉप को खास स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस लैपटॉप का डिजाइन न सिर्फ स्लिम है बल्कि यह कई अच्छे फीचर्स से भी लैस है। परफॉरमेंस के लिए इस लैपटॉप में इंटेल के लेटेस्ट प्रोसेसर को शामिल किया है। यह विडोज 11 पर बेस्ड है। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में.. और साथ ही आपको यह भी बताएंगे आखिर कैसी है लैपटॉप की परफॉरमेंस...


डिजाइन और डिस्प्ले

नए Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप को एल्युमिनियम एलॉय मेटल से बनाया है जिसकी वजह से यह प्रीमियम नज़र आता है। यह स्लिम और कॉम्पैक्ट है। 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080x1,920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। डिस्प्ले अच्छी है और इस पर काम करते समय आपकी आंखों पर भी बहुत ज्यादा जोर नहीं पड़ता।

कीमत और फीचर्स

नए Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। इसकी कीमत 24,990 रुपये रखी है। आप इस लैपटॉप को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप में बैकलिट की-बोर्ड भी मिलता है। लैपटॉप में वीडियो कॉल के लिए HD वेबकैम और DTS के लिए दो माइक्रो फोन मिलते हैं।

परफॉरमेंस

Infinix InBook X1 Neo में Intel Celeron क्वाडकोर N5100 प्रोसेसर मिलता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है और इसमें sRGB कलर गेमोट कवरेज भी दिया गया है। लैपटॉप में इंटीग्रेटेड इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्राफिक्स भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB 3.0 पोर्ट, दो USB Type-C पोर्ट, HDMI 1.4 पोर्ट और Bluetooth v5.1 जैसे फिचर्स मिलते हैं। लैपटॉप में 50Wh की बैटरी मिलती है, जो USB Type-C पोर्ट की मदद से 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसको एक बार की चार्जिंग में 11 घंटे तक चलाया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NrUihpn

22 जुलाई 2022

इन 50 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स को Google Play Store से तुरंत हटा दिया गया है, कहीं आप तो नहीं कर रहे अभी तक इस्तेमाल

एंड्राइड यूजर Google Play Store से ही कोई ऐप डाउनलोड कर हैं, जिसे काफी सिक्योरिटी चेक्स के बाद गूगल द्वारा प्ले स्टोर में ऐड किया जाता है। लेकिन इतनी सेफ्टी एंड सिक्योरिटी चेक्स के बावजूद स्कैमर्स मैलेवयेर ऐप्स को प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा देते हैं। इससे अगर कोई भी एंड्राइड यूजर इन ऐप्स को अपने फ़ोन में डाउनलोड करता है तो उसके फ़ोन में ये वायरस जाने की पूरी संभावना होती है, जिससे कई बार यूजर के बैंक अकाउंट तक खतरे में पड़ जाते हैं।

 

 

इसी सिक्योरिटी थ्रेट के चलते क्लाउंड सिक्योरिटी कंपनी Zscaler ने रिपोर्ट निकाली है जिसके अनुसार Google Play Store ने करीब 50 से भी ज़्यादा ऐप्स को स्टोर से हटा दिया है। Zscaler की रिपोर्ट के अनुसार Google Play पर मौजूद कुछ ऐप्स में मैलवेयर पाया गया है और ये ऐप्स मैलवेयर Joker, Facestealer और Coper से ग्रसित थे।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ज़्यादातर ऐप्स में Joker मैलवेयर पता गया है,जो काफी ख़तरनाक है जो एंड्राइड यूजर को टारगेट करता है और उनके डेटा के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। आपको बता दें कि ये मैलवेयर फ़ोन में से SMS, कॉन्टैक्ट लिस्ट और डिवाइस की जानकारी चुरा लेता है और साथ ही यूजर्स को प्रीमियम वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल (WAP) के लिए साइन इन भी करवा देता है। जानकरी मिलते हैं Google ने ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है,लेकिन चिंता की बात ये है कि लाखों लोगो ने पहले से ही इन ऐप्स को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर रखा है।

नीचे उन 50 खतरनाक ऐप्स की लिस्ट आपको दिखा रहे हैं जिनमें मैलवेयर पाया गया है ...

Themes Photo Keyboard

Send SMS

Themes Chat Messenger

Instant Messenger

Cool Keyboard

Fonts Emoji Keyboard

Mini PDF Scanner

Smart SMS Messages

Creative Emoji Keyboard

Fancy SMS

Fonts Emoji Keyboard

Personal Message

Funny Emoji Message

Magic Photo Editor

Simple Note Scanner

Universal PDF Scanner

Private Messenger

Premium SMS

Smart Messages

Text Emoji SMS

Blood Pressure Checker

Funny Keyboard

Memory Silent Camera

Custom Themed Keyboard

Light Messages

Rich Theme Message

Quick Talk Message

Advanced SMS

Professional Messenger

Classic Game Messenger

Style Message

Private Game Messages

Timestamp Camera

Social Message

Professional Messages

All Photo Translator

Chat SMS

Smile Emoji

Wow Translator

All Language Translate

Cool Messages

Blood Pressure Diary

Chat Text SMS

Hi Text SMS

Emoji Theme Keyboard

iMessager

Text SMS

Camera Translator

Come Messages

Painting Photo Editor

अगर आपके फ़ोन में भी ये ऐप्स हैं,तो इनको तुरंत डिलीट कर दीजिए, वरना आपको काफी नुकसान हो सकता है



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BATpMYW

कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नया Nikon Z 30 mirrorless कैमरा भारत में हुआ लॉन्च, जानिये कीमत

अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं और एक लेटेस्ट DSLR कैमरा खरीदने की सोच रहे हैं भारत में Nikon Z30 कैमरा लॉन्च हो गया है। टेक्नोलॉजी और एक्साइटिंग एलिमेंट्स को मिलाकर तैयार इस कैमरा का उद्देश्य ऐसा छोटा, हल्का और फीचर पैक्ड कैमरा पेश करना है, जिससे ब्लोगर्स/ कंटेंट क्रिएटर्स को खास सहूलियत मिल सके। यह नया मॉडल साइज़ में कॉम्पैक्ट है और इसलिए इसे इस्तेमाल करना भी आसान रहेगा।

नए Nikon Z30 के लॉन्च पर निकोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन कुमार ने कहा इस नए कैमरे को खास रूप से युवा कंटेंट क्रिएटर्स, व्लॉगर्स और स्ट्रीमर्स के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें शानदार फीचर्स को शामिल किया है। यह इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इसे आसानी से यूज़ किया जा सके।

नए Nikon Z30 कैमरे में व्यूफाइंडर नहीं है, लेकिन इसमें 3.0-इंच की स्क्रीन है जो फ़्लिप आउट होने पर सेल्फ-पोर्ट्रेट मोड को इनेबल करती है। लेकिन इस कैमरे में हेडफोन जैक की कमी है। कंपनी के मुताबिक नए Z30 के साथ 125 मिनट तक का शूटिंग की जा सकती है। यूजर्स स्लो-मोशन वीडियो के लिए 120 fps के हिसाब से HD वीडियो भी शूट कर सकते है। यह मिररलेस कैमरा (Mirrorless Camera ) एक EN-EL25 रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है।

इस कैमरे में 20MP APS-C सेंसर दिया है जिसमें आई-डिटेक्शन ऑटोफोकस और फुल-टाइम ऑटोफोकस (AF-F) जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें मैनुअल फोकस, सिंगल ऑटोफोकस और कंटीन्यूअस ऑटोफोकस के बीच में से किसी भी फीचर को चुन सकते है । इसमें एक इन बिल्ट stereo microphone भी मिलता है।

अन्य फीचर्स की बात करने तो नए Z30 में पिक्चर कंट्रोल फ़ंक्शन की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं यह कैमरा 20 क्रिएटिव पिक्चर कंट्रोल से लैस है, जो स्टॉक फिल्टर के रूप में काम करते है। इसमें 100 से 51,200 की ISO Sensitivity भी है । इसमें कंपनी का कस्टम-विकसित CMOS सेंसर है जो High-Speed Continuous में 11 फ्रेम प्रति सेकेंड या नियमित सेटिंग में लगभग 5 फ्रेम प्रति सेकेंड पर कैप्चर कर सकता है। इसमें वही इमेज-प्रोसेसिंग इंजन भी है जो Nikon Z 7 फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरे में इस्तेमाल किया गया है। कीमत की बात करें तो नए Z30 की कीमत 59,895 रुपये है (केवल बॉडी)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yloQgvp

OnePlus के किफायती Earbuds भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा


अगर आप कम कीमत में बढ़िया TWS ईयरबड्स की तलाश में हैं तो भारत में OnePlus Nord Buds CE TWS ईयरबड्स को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है, और इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दे दी है। OnePlus के अनुसार Nord Buds CE TWS भारत में एंट्री-लेवल सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूती देने भूमिका निभाएंगे इसी साल कंपनी ने OnePlus Nord Buds के लॉन्च के साथ एंट्री-लेवल TWS सेगमेंट में कदम रखा था,और ग्राहकों को इनका डिजाइन, फीचर्स और साउंड काफी पसंद भी आ रहा है।


आगामी OnePlus Nord Buds CE TWS ईयरबड्स को मौजूदा OnePlus Nord Buds का वाटर डाउन वर्जन बताया जा रहा है। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि इनके डिजाइन में कुछ फर्क देखने को मिल सकता है। यूथ को टारगेट करने के लिए कंपनी ने इन्हें डिजाइन किया है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरह से नये OnePlus Nord Buds CE के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसकी भी जानकारी आपको जरूर मिल जायेगी। Oneplus के प्रोडक्ट्स इन्वोवेशन के लिए जाने जाते हैं। नए मॉडल को हाल ही में ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था, जिसमें कुछ डिटेल्स सामने आए थे। OnePlus Nord Buds CE कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करेगा और X21E2_07_A.1.0.0 लेबल वाला सॉफ्टवेयर चलाएगा।

 

इस समय मौजूदा OnePlus Nord Buds की कीमत 2,599 रुपये है अब ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नए TWS की कीमत 1999 रुपये से शरू हो सकती है, लेकिन यह एक अनुमान ही है। इनमें 10mm से 12mm के डायनामिक ड्राइवर्स मिल सकते हैं साथ ही इनमें लम्बी बैटरी लाइफ की भी सुविधा मिल सकती है। इनकी बिक्री अमेजन इंडिया और oneplus की वेबसाइट से होगी। खैर अब देखना होगा भारत में नए OnePlus Nord Buds CE TWS ईयरबड्स कितना पसंद किय जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vMdj3u1

ऑनलाइन क्लासेज के लिए ख़रीदना सस्ता Tablet, तो Samsung से लेकर Lenovo ये मॉडल बन सकते हैं आपकी पसंद


टैबलेट इस्तेमाल करने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कई कारण हैं जैसे स्टाइलिश,कॉम्पैक्ट, इजी टो कैरी और आप टैब से वो सारे काम कर सकते हैं जो लैपटॉप से किए जाते हैं जैसे कि वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉल,टेक्सटिंग, ब्राउज़िंग और भी बहुत कुछ। वैसे भी जो लोग ओल्ड हैं और फ़ोन में पढ़ने या कुछ देखने में दिक्कत का सामना करते हैं उनके लिए आजकल ये पसंदीदा गैजेट बन चुका है। टैबलेट में आपको बड़ा डिस्प्ले और आसानी से रीड होने वाले टेक्स्ट भी नज़र आ जाते हैं। मार्किट में मौजूद ढ़ेरों ऑप्शंस में से एक चुनना मुश्किल काम है इसलिए हम आपके लिए कुछ बेस्ट टैबलेट के मॉडल्स लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में -


Samsung Galaxy Tab A8

सैमसंग के टैब काफी पसंद किये जाते हैं, Galaxy Tab A8 इसमें बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह आपको 10.5 इंच की डिस्प्ले और Unisoc T618 प्रोसेसर के साथ मिल जाएगा। बैटरी और कैमरा की बात करें तो इस टैब में 7040mAh की बैटरी और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा वहीं 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। साउंड के मामले में भी इस टैब में चार स्पीकर मिलते हैं, जो डॉल्बी एटमॉस के साथ आ हैं। गैलेक्सी टैब ए8 (Wifi) वाला वैरिएंट आपको 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये की कीमत और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाले टैब की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं LTE वर्जन के साथ 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वाले टैब की कीमत 21,999 रुपये है और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाला टैब आपको 23,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

 

Lenovo Tab K10

लेनेवो ब्रांड का 10.3 इंच की फुल एचडी TDDI डिस्प्ले और मीडियाटेक Helio P22T प्रोसेसर वाला Lenovo Tab K10 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इस टैब में आपको 4GB LPDDR4x रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है लेकिन इसको SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। बैटरी के मामले में Lenovo Tab K10 में 7500mAh की बैटरी मिल जाती है। कैमरे की बात करें तो इस टैबलेट में 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इस टैब के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, तो वहीं Wi-Fi और Wi-Fi + 4G LTE के साथ 4GB और 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 16,999 रुपये हैं।

 

Realme Pad Mini

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं रियलमी पैड मिनी की जो आपको 6000 mAh की बैटरी है और 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह वाई-फाई फीचर के साथ आता है जिसमें एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI मिलता है। इसका पैड में आपको 8.7 इंच की डिस्प्ले और Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल जाएगा और कैमरा की बात करें तो यह 8MP रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है। Realme Pad Mini आपको तीन वैरिएंट के ऑप्शंस में मिलेगा जिसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। तो वहीं Realme Pad Mini LTE वैरिएंट 3GB रैम से साथ 32GB स्टोरेज 12,999 रुपये और 4GB रैम के साथ 64GB वैरिएंट को 14,999 रुपये कीमत पर मिल जाएगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ILZtD8

21 जुलाई 2022

Facebook पर लगा नाम चोरी करने का आरोप, इस कंपनी ने दायर किया मुकदमा

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक (Facebook) पर नाम चोरी करने का अरोप लगा है। मेटा नाम की एक वीआर कंपनी ने फेसबुक पर नाम चोरी करने का आरोप लगाया है और इस मामले में मेटा ने टेक दिग्गज फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

मेटा कंपनी - जो मेटाएक्स एलएलसी (MetaX LLC) के रूप में पंजीकृत है, लेकिन अपनी ब्रांडिंग में "मेटा" नाम से जानी जाती है - ने मंगलवार को मैनहट्टन अदालत में मुकदमा दायर किया। मुकदमे के अनुसार कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी, 2016 में इसके ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया गया था और 2020 में सफलतापूर्वक पंजीकृत किया गया था।

बता दें कि, फेसबुक ने पिछले साल अक्टूबर में खुद को मेटा के रूप में रीब्रांड किया, और घोषणा की कि वह तथाकथित "मेटावर्स" (metaverse) प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करेगा। अब तक इसमें VR और AR तकनीक शामिल हैं।

बिजनेस इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मुकदमे में तर्क दिया गया है कि, मेटा के रीब्रांड ने अपने मेटावर्स मिशन के साथ मिलकर मेटाएक्स के व्यवसाय को नुकसान पहुंचाया है। कंपनी ने अपने मुकदमे में कहा कि, "फेसबुक के गैरकानूनी आचरण से मेटा को कुचल दिया गया है।" मेटाएक्स के संस्थापक जस्टिन "जेबी" बोलोग्निनो ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने ब्रांड के निर्माण में "खून, पसीना और आँसू" डाला, जिसे मेटा ने "जब्त" कर लिया।


मेटाएक्स ने कहा कि रीब्रांड ने पहले ही उपभोक्ताओं के साथ भ्रम पैदा कर दिया था, और लोगों ने पूछना शुरू कर दिया था कि, क्या उनका उत्पाद "फेसबुक से संबंधित" है। मुकदमा यह भी कहता है कि दोनों कंपनियों के लोगो "अवधारणात्मक रूप से समान" हैं क्योंकि वे दोनों "M" अक्षर के समान दिखने वाले आकृतियों का उपयोग करते हैं। मेटाएक्स का दावा है कि मेटा को रीब्रांड करने से पहले फेसबुक उनके अस्तित्व के बारे में जानता था, 2017 में बोलोग्निनो ने वरिष्ठ फेसबुक कर्मचारियों के साथ ईमेल का आदान-प्रदान किया था, जिन्होंने एक अनुभव को एक कार्यक्रम में होस्ट किया था।


मुकदमे में कहा गया है, "फेसबुक और बोलोग्निनो ने मेटा के उत्पादों और सेवाओं के बारे में और चर्चा की, जिससे फेसबुक ने भविष्य के काम पर फेसबुक के साथ सहयोग करने के लिए मेटा की मांग की थी।" मुकदमे के अनुसार, बोलोग्निनो ने दिसंबर 2021 में मेटा को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की थी कि रीब्रांड उनके व्यवसाय को नुकसान पहुंचा सकता है। सबूत के तौर पर मुकदमे से जुड़े एक पत्र में एक मेटा कर्मचारी ने बोलोग्निनो को जवाब देते हुए कहा कि दोनों कंपनियां "काफी अलग गुड्स और सर्विसेज" प्रदान करती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1fktIlg

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...