21 जून 2022

OnePlus Nord 2T 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, इन खास फीचर्स की वजह से है चर्चा में

OnePlus जल्द ही भारत में नए डिवाइस OnePlus Nord 2T 5G को लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी आने वाले 27 जून को नया डिवाइस पेश कर सकती है। अगर इस लॉन्च की खबर सही साबित होती है, तो साल 2022 में यह फोन कंपनी का Nord सीरीज के तहत आने वाला तीसरा डिवाइस बन जाएगा। इससे पहले कंपनी ने Nord CE 2 5G और Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन पेश किए थे। बता दें कि कंपनी ने OnePlus Nord 2T को यूके और यूरोप में पिछले साल उतारा था। Rootmygalaxy की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord 2T जल्द भारत में पेश होगा। रिपोर्ट में डिवाइस की लॉन्च तारीख, कीमत और ऑफर सहित सेल की भी जानकारी सामने आई है। आइये, आपको आगे नए डिवाइस के बारे में डिटेल में बताते हैं।

 

OnePlus Nord 2T कब होगा लॉन्च

रिपोर्ट में बताया गया है कि OnePlus Nord 2T भारत में 27 जून को लॉन्च हो सकता है यानी अगले हफ्ते ही दमदार डिवाइस की एंट्री हो सकती है। अगर कलर ऑप्शन की बात करें, तो डिवाइस को भारत में शैडो ग्रे और जेड फॉग दो कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। यह कलर ऑप्शन ग्लोबल लॉन्च में भी सामने आ चुके हैं।

OnePlus Nord 2T की कीमत

OnePlus Nord 2T को दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज शामिल है। बेस मॉडल की कीमत 28,999 रुपये रखी जा सकती है, जबकि टॉप वैरियंट को 31,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। बताया गया है कि फोन के लिए कंपनी ऑफर शुरू करेगी, जिसके तहत 4,000 रुपये की छूट मिल सकती है। ऑफर के बाद फोन को 24,999 रुपये खरीदा जा सकेगा। वहीं डिवाइस की पहली सेल जुलाई के पहले हफ्ते में होने का अनुमान लगाया गया है।

OnePlus Nord 2T के फीचर्स

OnePlus Nord 2T में 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलना तय माना जा रहा है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिल सकता है। प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें MediaTek Dimensity 1300 SoC उपयोग होगा। स्टोरेज के मामले में फोन में 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन की बैटरी की बात करें, तो OnePlus Nord 2T में 4,500mAh बैटरी मिलेगी, जो 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी। फोन एंड्रॉइड 12 आधारित ऑक्सीजन ओएस 12 पर रन करेगा। डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। कैमरा की बात करें तो नॉर्ड 2T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें OIS के साथ 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मोनो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1z4jb8P

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...