गर्मी बढ़ते ही घर हो या बाहर हर जगह मच्छरों की समस्या होने लगती है ऐसे में जरूरी है कि आप मच्छर मारने वाली मशीन का इस्तेमाल करें। आजकल मार्किट में आपको कई एडवांस इलेक्ट्रिक मॉस्किटो किलर मशीन मिल जाती हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक मॉस्क्वीटो किलर मशीन का मॉडल बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये ईको फ्रैंडली प्रोडक्ट हैं जो 360 डिग्री काम करता है और ये इंडोर काम कर सकते हैं। ये साइलेंट वर्क करते हैं जिससे आपकी नींद भी ख़राब नहीं होती। आइए जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में..
1. Battleland Electronic Mosquito Killer:
इस लिस्ट में हम सबसे पहले Battleland ब्रांड की इलेक्ट्रॉनिक मोस्कीटो (BAT-MOSQITO) के बारें में जानकारी दे रहे हैं। यह एक बेहद कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट मशीन है। खास ब्बात यह है कि यह मशीन 360 डिग्री काम करती है। इसे आप इंडोर अपने घर या ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक शक्तिशाली और पोर्टेबल बग लाइट जैपर है जो आसानी से मच्छरों, मक्खियों और gnats को साफ कर सकते हैं। इसमें आपको 6 हाई-पावर पर्पल एलईडी लगी हुई मिलती है जो मच्छरों की आदतों के आधार परडिज़ाइन किया गया है जो पावरफुल लाइट के जरिए मच्छरों को पकड़ कर उन्हें खत्म करता है। आप इसे माइक्रो यूएसबी के जरिये जल्दी और आसानी से चार्ज कर सकते हैं, जिसमें आपको 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। इसकी ख़ास बात है कि आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं और इसे किसी भी जगह पर रख सकते हैं। यह चलते वक़्त बिल्कुल आवाज़ नहीं करता जिससे आप इसे रात को सोते वक़्त भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में ऑनलाइन 399 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।
2. Fezora Electronic Mosquito Killer
फ़ेज़ोरा ब्रांड का मॉडल नंबर B09ZNXTB2Z भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के ऑप्शन में मिलेगा जिसको आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। यह आपको उम्दा प्लास्टिक क्वालिटी से बना हुआ मिलेगा जो इसे मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। यह इलेक्ट्रॉनिक LED मॉस्क्वीटो किलर आपको कई फीचर्स से लैस मिलेगा। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और ये मच्छरों की आदतों के अनुसार काम करता है और उन्हें खत्म करता है। यह 360 डिग्री काम करता है जिससे आपके कमरे में सारे मच्छरों और कीड़ो को पकड़ कर उन्हें खत्म करता है। यह पोर्टेबल डिज़ाइन में मिलता है जो जो बिना आवाज़ के काम करता है जिससे आप इसे रात को सोते वक़्त भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसको आसानी से USB की मदद से कहीं भी और कभी भी चार्ज कर सकते हैं। आपको यह प्रोडक्ट पिंक कलर में ऑनलाइन 499 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।
3. Ozoy Electronic Mosquito Killer
इस लिस्ट में लास्ट प्रोडक्ट Ozoy ब्रांड (B09ZV7L9RF) है, जोकि एक कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के ऑप्शन में मिलेगा। यह प्रोडक्ट आपको हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिल जाएगा जो इसको मज़बूत बनाता है। यह मॉडल आपको हाई वोलटेज पावर के साथ मिलता है जो आपके रूम के मच्छरों,कीड़ों को पकड़ता है जिससे आप चैन की नींद सो पाते हैं। यह LED लाइट के जरिये काम करता है जिससे मच्छर अट्रैक्ट होते हैं और मारे जाते हैं। यह साइलेंट काम करता है जिससे आप इसे रात को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट घर,ऑफिस और जिम के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित जो सकता है। यह ईको फ्रैंडली प्रोडक्ट है जो आपको किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं करता। यह USB की मदद से आसानी से चार्ज भी हो जाता है और आपको यह मॉडल 649 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ThZGapi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.