स्मार्टवॉच का क्रेज तेजी से लोगों में बढ़ रहा है। कोरोना की वजह से लोग अब अपनी सेहत का भी ध्यान रखते हैं, क्योंकि स्मार्टवॉच न सिर्फ टाइम दिखाती है बल्कि आपकी सेहत का भी ध्यान रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Crossbeats ने अपनी नई Ignite Atlas स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दी है। यह एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है। इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 30 स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स।
Crossbeats Ignite Atlas की कीमत
Crossbeats Ignite Atlas की कीमत 5,499 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इस स्मार्टवॉच को विविद ब्लैग, इंपेरियल ब्लू, स्कारलेट ग्रीन, स्कारलेट ग्रे और फियरी रेड कलर में खरीद सकते हैं। अब इस कीमत में आपको क्या-क्या फीचर्स मिल रहे हैं।
Crossbeats Ignite Atlas के फीचर्स
इस वॉच में 1.69 इंच की IPS HD रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले काफी ब्राइट है और इसे धूप में भी आसानी से देख सकते हैं। इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और वाटर व डस्टप्रूफ के लिए इसे IP67 की रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी के लिए इस वॉच में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है। इस वॉच में Realtek का ऑपरेटिंग सिस्टम है। वॉच का कुल वजन 45 ग्राम है। Crossbeats Ignite Atlas में 420mAh की लिथियम आयन पॉलीमिर बैटरी है जिसके साथ मैग्नेटिक पिन चार्जिंग है। इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कई हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, SpO2 ट्रैकिंग, पेडोमीटर, स्ट्रेस मॉनिटर, इनबिल्ट जीपीएस, डुअल सैटेलाइट GLONASS ,मल्टी मोशन एक्टिविटी सेंसर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट की भी सुविधा मिलती है। यह वॉच Strava, Apple Health और Google Fit को भी सपोर्ट करेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Jy4MFcU
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.