17 जून 2022

हीटर के साथ लॉन्च हुई ये खास वॉशिंग मशीन, अब कपड़े धोने के बाद सिकुड़ेंगे नहीं

आजकल वॉशिंग मशीनें भी लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आने लगी हैं, ताकि यूजर्स को इन्हें इस्तेमाल करने में आज़ादी मिले। Thomson ने भारतीय बाजार में नई वॉशिंग मशीन की लॉन्चिंग की घोषणा की है। THOMSON की नई वॉशिंग मशीन को 8 किलोग्राम और 9 किलोग्राम वेरियंट में पेश किया गया है। THOMSON ने अपनी नई वॉशिंग मशीन को लेकर दावा किया है कि इसमें कम पानी का खर्च होगा और कपड़े पर निशान नहीं पड़ेंगे। 8 किलोग्राम वाली मशीन की कीमत 15,999 रुपये और 9 किलोग्राम वाली मशीन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। इन वॉशिंग मशीन को 18 जून से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

अपनी इन वॉशिंग मशीन को लेकर कंपनी ने 99.9 फीसदी एलर्जी फ्री का दावा किया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो पानी को गर्म करने के लिए तीन मोड दिए गए हैं। मशीन में बेहतर वॉश के लिए स्क्रबिंग, स्टीपिंग, रोलिंग और स्विगिंग जैसे मोड दिए गए हैं। मशीन के साथ चाइल्ड लॉक भी मिलेगा। इसमें वन टच फंक्शन है जिसमें सोक, वॉश, रिंज और स्पिन शामिल हैं। यह लो वॉटर प्रेशर पर काम कर सकता है। इसमें चाइल्ड लॉक दिया गया है और साथ ही एक स्पेशल फीचर दिया गया है जो कपड़ों को रिंकल फ्री बनाता है।

Thomson ने फ्लिपकार्ट की सेल में अपनी अन्य वॉशिंग मशीन को भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया है। सेल में 6.5kg वाली सेमी ऑटोमेटिक मशीन को छूट के साथ 7,290 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस सेल में 8.5 किलोग्राम वाली मशीन पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। यह फुली ऑटोमेटिक मशीन 23,999 रुपये की जगह 21,490 रुपये में खरीदी जा सकती है।

Thomson की इस वाशिंग मशीने का सीधा मुकाबला LG, Samsung, गोदरेज, हायर, पनासोंसिक, व्हर्लपूल जी ब्रांड से होगा। अब देखना होगा भारत में इस मशीने को कितना पसंद किया जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1wzGgSU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...