05 मई 2022

200MP कैमरे के साथ Motorola का नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च! सामने आई जानकारी

 

आजकल ज्यादतर कंपनियां स्मार्टफोन में कैमरे पर ज्यादा फोकस करने में लगी हैं, ज्यादा मेगापिक्सल के दम पर लुभाने की कोशिश की जा रही है। मोटोरोला (Motorola) अब अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जोकि 200MP कैमरे से लैस होगा। यह एक दमदार फ़ोन होगा और फोटोग्राफी और वीडियो मेकिंग के लिहाज से बेस्ट साबित हो सकता है। मोटोरोला ने घोषणा की है कि 10 मई को दोपहर 2PM CST (भारतीय समयनुसार 11:30AM) चीन में एक लॉन्च इवेंट होस्ट करेगी। सोर्स के मुताबिक इस इवेंट में कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Moto G82 और Frontier (कोडनेम) को पेश कर सकती है।

 

मोटोरोला Frontier की खूबियां

मोटोरोला ने यह नहीं बताया कि हम इवेंट से क्या उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी फ्रंटियर हैंडसेट का खुलासा कर सकती है। इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता जोकि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा । परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1+ चिपसेट को फिट किया जा सकता है।

इसके अलावा इस फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज की सुविधा मिल सकती है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 200-मेगापिक्सल ISOCELL HP1 इमेज सेंसर मिलेगा इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 60-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि सेंसर की घोषणा सितंबर में की गई थी, लेकिन हमने अभी किसी भी फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोन में नहीं देखा है। लेकिन अब ऐसा लगा रहा है कि मोटोरोला इस सेंसर के साथ पहला फ़ोन लॉन्च करेगी।

इसके अलावा, इसकी 4500mAh की बैटरी 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इस फोन का डिजाइन और इसके फीचर्स काफी खास होने वाले हैं, अगर यह फोन मार्केट में आता है तो स्मार्टफोन सेगमेंट की तस्वीर बदल सकती है ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/D5SL82C

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...