06 मई 2022

20,000 रुपये से कम में खरीदें ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स, बैटरी और कैमरे के मामले में हैं अव्वल

भारत में स्मार्टफोन मार्केट में 20000 का रुपये वाला सेगमेंट काफी बड़ा और सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, इस प्राइस सेगमेंट में ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। कम कीमत में आपको ज्यादा फीचर्स मिलते हैं जिसकी वजह से लोग आकर्षित होते हैं। अगर आपका बजट भी 20000 रुपये है तो यहां हम आपको कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जो हाल ही में मार्केट में लॉन्च भी हुए हैं और ये फीचर्स, परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ के मामले में भी महंगे स्मार्टफोन को भी टक्कर देते हैं। आइये जानते हैं...

Samsung Galaxy M33 5G

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G में 6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz refresh rate के साथ आता है। में एक 5nm बेस्ड चिपसेट लगा है जोकि 2.4 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड और 8 कोर से लैस है। यह प्रोसेसर सुपर फ़ास्ट परफॉरमेंस का भरोसा देता है और आपके काम को स्लो नहीं होने देता। यह 16GB तक की वर्चुअल रैम प्रदान करता है। पावर के लिए इसमें 6000mAh की ताकतवर बैटरी लगी है जोकि 25W fast charging को सपोर्ट करती है। Galaxy M33 5G में 50MP मेन कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 5MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP माइक्रो लेंस मिलता है जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसका मैक्रो लेंस शानदार डिटेल में क्लोज-अप शॉट लेता है। जबकि फ्रंट कैमरा AR फन मोड के साथ आता है। Galaxy M33 5G को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17999 और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19499 रुपये है।

Vivo T1 44W

Vivo T1 44W में 6.44 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W Flash चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का कुल वजन 182 ग्राम है। फोन में अल्ट्रा गेम मोड और Multi Turbo 5.5 का सपोर्ट है। भी एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इतना ही नहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन का डिजाइन अच्छा और आपको पसंद आएगा। Vivo T1 44W आपको तीन वेरिएंट में मिलेगाहै। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है जबकि फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है इसके अलावा इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है।

Realme 9 4G

Realme 9 4G में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की पैनल सुपर एमोलेड है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की डर्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Realme 9 4G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कीमत की बात करें तो realme 9 के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है जबकि इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Ae0yWr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...