साफ़ पानी पीना न सिर्फ हमारी जरूरत है बल्कि यह हमारा अधिकार भी है। इस समय मार्केट में वाटर प्यूरीफायर की एक बड़ी रेंज आपको देखने को मिल जायेगी, जैसी आपका बजट और जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं। अगर आपके यहां अक्सर बिजली का आना-जाना लगा रहता है और आपका बजट भी का है तो इस रिपोर्ट में हम आपको बिना बिजली से चलने वाले कुछ खास और शानदार वाटर प्यूरीफायर के बारे में जनाकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं और आपको हर समय एक दम शुद्ध पानी भी देंगे। आइये जानते हैं।
Prestige Non-Electric Water Purifier
Prestige Clean Home वॉटर प्यूरीफ़ायर PSWP 3.0 आपके घर के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा। यह वॉटर प्यूरीफ़ायर 18 लीटर की कैपेसिटी के साथ उपलब्ध है और इसमें 9 लीटर फिल्टर्ड पानी को आसानी से स्टोर किया जा सकता है। इस मॉडल में हाई-क्वालिटी ABS फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा, जिसे यूज़ करना सेफ है। यह प्रोडक्ट बिना बिजली और किसी केमिकल के इस्तेमाल के पानी में से बैक्टीरिया, वायरस, प्रोटोजोआ और सिस्ट को हटाता है। यह आपको 3 स्टेज प्यूरीफिकेशन के साथ आता है और इसमें लगा फ़िल्टर एक बार में 1500 लीटर पानी साफ़ कर सकता। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 1,990 रुपये है।
Kent Non-Electric Water Purifier
बिना बिजली से चलने वाले वाटर प्यूरीफायर सेगमेंट में आप Kent का गोल्ड स्मार्ट 7- लिटर नॉन-इलेक्ट्रिक UF वाटर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं। यह मॉडल आपको हाई-क्वालिटी अनब्रेकेबल ABS फ़ूड ग्रेड से बना हुआ है। इसमें UF टेक्नोलॉजी भी मिल जाती है। यह 20 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है जिसमें 7 लीटर अनफ़िल्टर्ड पानी और नीचे के टैंक में 13 लीटर फिल्टर्ड पानी आपको मिल जाता है। यह प्रोडक्ट आपको 3 स्टेज प्यूरीफिकेशन मिलता है। इसमें लगा मेम्ब्रेन 4000 लीटर तक पानी साफ़ करने की क्षमता रखता है। यह पारदर्शक टैंक के साथ आता है जिसे आप यह देख पायेंगे कि टैंक में कितना पानी है। यह वाटर प्यूरीफायर पानी साफ़ करने के लिए किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करता । इस मॉडल की कीमत कम और ज्यादा होती रहती है। अमेजन इंडिया पर आप इसे 3000 रुपये से कम कीमत खरीद सकते हैं, साथ ही कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।
Tata Swach Non-Electric Water Purifier
TATA स्वच्छ नॉन वाटर प्यूरीफायर भी एक अच्छा ऑप्शन है जोकि 18 लीटर क्षमता के साथ आता है। यह ABS फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक से बना हुआ है। इसमें लगी UFH कार्ट्रिज 6000 लीटर तक पानी साफ़ करने में सक्षम है। यह बिना बिजली के पानी को साफ़ करता है, साथ ही यह किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करता। इसमें भी ट्रांसपेरेंट टैंक मिलता है। इसके ऊपर और नीचे के पार्ट को अलग करके खुद ही घर में क्लीन भी कर सकते हैं। इस मॉडल की कीमत अमेजन इंडिया पर कीमत2,549 रुपये है और इस पर 6 महीने की वारंटी भी मिल रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/a5OmtCZ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.