16 अप्रैल 2022

पावरफुल कैमरे के साथ Vivo X80 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, सामने आई जानकारी

 

Vivo की X70 सीरीज को हम देख ही चुके हैं जिसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिला था, और अब कंपनी नई X80 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि नई इस बार काफी बेहतर होगी और इसमें डिजाइन काफी खास देखने को मिलेगा वैसे सबसे पहले Vivo X80 सीरीज़ को चीन में लॉन्च किये जाने की संभावना है, जिसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। आपको बता दें कि Vivo X80 लाइनअप के दो स्मार्टफोन को कथित तौर पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भारत में इसका लॉन्च जल्द ही किया जाएगा। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन पेश करेगी जिसमें Vivo X80 और Vivo X80 Pro Plus शामिल होंगे ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BIS लिस्टिंग में इस सीरीज के फोन को मॉडल नंबर V2144 और V2145 के साथ देखे गये हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि V2144 मॉडल Vivo X80 और Vivo V2145 मॉडल नंबर Vivo X80 Pro हैंडसेट है,लेकिन यहां हम आपको बता दें कि X80 Pro Plus के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने अभी तक इन स्मार्टफोन्स का आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है। जबकि पिछली कुछ रिपोर्ट्स में Vivo X80 के कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई थी। यह फोन Mali G70 GPU के साथ डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस फोन में 6.78 फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा।

इसमें 8GB रैम और 12GB रैम वेरिएंट मिल सकता है।इस फोन में 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है। Vivo X80 में 50-मेगापिक्सल सैमसंग GN5 सेंसर मिल सकता है साथ ही 13-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल के दो सेकेंडरी सेंसर्स भी हो सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में फ्रंट में 44-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। इतना ही नहीं इस डिवाइस में कुछ गेमिंग फीचर्स भी हो सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nlRpWim

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...