08 अप्रैल 2022

Portronics ने लॉन्च किया बेहद सस्ता Soundbar, सिनेमा जैसा मिलेगा साउंड

म्यूजिक का मज़ा दुगना करने के लिए पोर्टोनिक्स (Portronics) ब्रांड ने अपने ग्राहकों के लिए नया साउंड बार लॉन्च किया है। कंपनी ने ‘प्योर साउंड 103 (Pure Sound 103) -100 वॉट का साउंडबार सबवूफ़र के साथ लॉन्च किया है। पोर्टोनिक्स का यह नया साउंडबार आपके लिविंग रूम में थिएटर जैसा अनुभव प्रदान करेगा। इसे खासतौर पर यह घर में पार्टी मनाने के लिए डिजाइन किया है।

 

यह साधारण और पावरफुल ऑडियो सिस्टम ऑल-इन-वन सोल्युशन है - जो होम थिएटर स्पीकर, पर्सनल म्युज़िक सिस्टम और पार्टी एंटरटेनर की तरह काम करेगा। अब आप जैसे चाहे, साउंड का लुत्फ़ उठा सकते हैं! प्योर साउंड 103 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि इसे बीच से डिटैच कर दो अलग कॉम्पैक्ट साउंडबार बनाए जा सकते हैं। इस तरह यह कम स्पेस में भी समा जाता है और बेहतरीन साउंड का अनुभव देता है।

मल्टीपल कनेक्टिविटी के विकल्पों के साथ, आप साउंडबार को ब्लूटुथ 5.0 से कनेक्ट कर सकते हैं, यह टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन के लिए कम्पेटिबल हैं। इन सभी डिवाइसेज़ के लिए इसमें पोर्ट है। USB मोड सहज अनुभव देता है और ऑप्टिकल मोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाता है। तो आप प्योर साउंड 103 के जैसे चाहे कर सकते हैं।

 

इस साउंडबार के साथ आप अपने घर में सिनेमा जैसे ऑडियो का अनुभव पा सकते हैं। इसका 100 वॉट पावर आउटपुट, कॉम्पैक्ट और पावरफुल सबवूफर साउंड का शानदार अनुभव देते हैं। इसका ऑडियो अनुभव अन्य स्टेण्डर्ड साउंडबार सिस्टम की तुलना में बहुत अधिक पावरफुल है।

2.1 चैनल सिस्टम के साथ आप इसके ऑडियो मोड्स को कंट्रोल कर सकते है और अपनी ज़रूरत के अनुसार म्युज़िक का आनंद उठा सकते हैं। बास, ट्रेबल और डीपली एन्हान्स्ड इक्विलाइज़र्स के पावरफुल सबसेट के साथ आप शानदार अनुभव पा सकते हैं। इसके अलावा हर बार जब आप प्योर साउंड 103 को प्लग-इन करेंगे, यह आपको सिनेमा जैसा अनुभव देगा।

 

कीमत और उपलब्धता

पोर्टोनिक्स की ओर से ये शानदार पार्टी स्पीकर 5,999 रुपये की डिस्काउंटीड कीमत पर उपलब्ध हैं। यह 12 महीने की वारंटी के साथ Portronics.com, Amazon.in, और अन्य ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NfWJaie

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...