08 अप्रैल 2022

15000 रुपये से कम में आते हैं ये लेटेस्ट शानदार स्मार्टफोन, लंबी बैटरी के साथ मिलेगा जबरदस्त कैमरा

इस समय स्मार्टफोन से मार्केट भरी पड़ी है। आये इन कंपनियां नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। अगर आपका बजट 15000 रुपये से कम और आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं जिसमें ब्राइट डिस्प्ले, हैवी बैटरी हो, हाई परफॉरमेंस प्रोसेसर हो और बढ़िया कैमरे हों, तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ लेटेस्ट और शानदार ऑप्शन बता रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आपको बता दें कि भारत में यह प्राइस सेगमेंट काफी बड़ा है और लगतार यह बड़ा होता जा रहा है।

Samsung Galaxy A13

बजट सेगमेंट में सैमसंग का पास कई अच्छे स्मार्टफोन मौजूद हैं जिनमें से नया Galaxy A13 एक अच्छा ऑप्शन है। Samsung Galaxy A13 की भारत में शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके मॉडल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 है। इसमें 5000mAh की बैटरी है।  Samsung Galaxy A13 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Redmi 10

15 हजार से कम कीमत में आने वाला Redmi 10 एक अच्छा स्मार्टफोन है जोकि लेटेस्ट फीचर्स से लैस है इस में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU

कीमत की बात करें तो Redmi 10 के 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन को आप कैरेबियन ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पैसिफिक ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है। कैमरे के साथ फ्लैश लाइट है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। Redmi 10 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Realme C35

Realme C35 एक अच्छा बजट स्मार्टफोन है, इसके 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। परफॉरमेंस के लिए फोन में Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।Realme C35 के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bsSOtHK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...