02 मार्च 2022

एडवांस फीचर्स के साथ Samsung Galaxy F23 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च, बजट सेगमेंट में देगा अन्य फोन्स को कड़ी टक्कर

कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) F-सीरीज के नए हैंडसेट गैलेक्सी एफ 23 5जी (Samsung Galaxy F23 5G) को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ही बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे अगामी डिवाइस की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक गैलेक्सी एफ 23 की लॉन्चिंग डेट का खुलासा अभी तक नहीं किया है।


Samsung Galaxy F23 5G की लॉन्च टाइमलाइन :

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एफ 23 भारत में जल्द लॉन्च होगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फोन को मार्च के दूसरे सप्ताह में पेश किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्चिंग तारीख की जानकारी नहीं मिली है। अब कीमत की बात करें तो अगामी हैंडसेट की कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें : MWC 2022: Oppo ने शानदार चार्जर किया पेश, केवल 9 मिनट में फुल चार्ज कर देता है स्मार्टफोन की बैटरी

Samsung Galaxy F23 5G के संभावित फीचर्स :

एफसीसी लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एफ23 स्मार्टफोन 25 वॉट फास्ट चार्जर के साथ आएगा। इसमें ऑक्टा-कोर Snapdragon 750G चिपसेट दी जाएगी और यह एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिल सकती है।

कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एफ 23 में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा अगामी हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें : अपने घर को बनाना चाहते हैं Smart Home, खरीदें ये किफायती गैजेट्स, आपके हर काम को बनाएंगे आसान

हाल ही में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन :

सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,000 रुपये से कम है। इस डिवाइस में 6.5 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन और ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट दी गई है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज समेत एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pP5B6K0

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...