04 मार्च 2022

60MP सेल्फी कैमरे वाले Motorola Edge 30 Pro की पहली सेल आज, बंपर कैशबैक के साथ मिलेगा 5000 रुपये का Discount

मोटोरोला के लेटेस्ट हैंडसेट मोटोरोला ऐज 30 प्रो (Motorola Edge 30 Pro) की आज भारत में पहली सेल है। इस फोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। मोटो ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन में ओएलईडी डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलेगी।


Motorola Edge 30 Pro की कीमत और ऑफर :

मोटोरोला ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसकी कीमत 49,999 रुपये है। इस डिवाइस की सेल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी और ग्राहकों को SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं Axis बैंक की तरफ पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, इस फोन को 5,556 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: Elon Musk इस ख़ास स्मार्टफोन का करते हैं इस्तेमाल! Twitter पर हुआ ब्रांड का खुलासा

Motorola Edge 30 Pro की स्पेसिफिकेशन :

मोटोरोला ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी स्क्रीन दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसका डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करता है। इसमें डुअल नैनो सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्रॉइड 12 पर काम करता है।

मोटोरोला ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में पहला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 60 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: अब तक की सबसे कीमत पर उपलब्ध है iPhone 12, 14900 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहे हैं ये आकर्षक ऑफर्स

रैम और स्टोरेज :

कंपनी ने मोटोरोला ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन में 8GB की LPDDR5 रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी :

मोटोरोला ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन 4,800mAh की बैटरी से लैस है, जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस, डुअल स्टेरियो स्पीकर सहित 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस फोन का वजन 196 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oxaSf2Z

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...