10 फ़रवरी 2022

जंबो बैटरी और शानदार कैमरे के साथ Samsung के तीन टैबलेट्स हुए लॉन्च, यहां जानिए कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी एस 22 सीरीज के अलावा गैलेक्सी टैब एस8, गैलेक्सी टैब एस8 प्लस और गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा को लॉन्च किया है। इन तीनों टैबलेट्स का डिजाइन आकर्षक है। इन नए टैबलेट्स में दमदार प्रोसेसर, कैमरा और एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को तीनों टैब्स में जंबो बैटरी मिलेगी।


Samsung Galaxy Tab S8 और S8+ टैबलेट की स्पेसिफिकेशन:

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8 और एस8 प्लस में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। गैलेक्सी टैब एस8 में 11 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। जबकि टैब एस8 प्लस में 12.4 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह एस-पेन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें : क्या वाकई मंगल ग्रह पर मौजूद है Alien, UFO विशेषज्ञ ने किया चौकाने वाला खुलासा

बैटरी की बात करें तो कंपनी ने टैब एस8 में 8000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा एस8 प्लस में 10,090 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इन दोनों टैब्स की बैटरी 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Tab S8 Ultra के फीचर्स :

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा में 14.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2960 x 1848 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस टैब में Adreno 730 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा टैब के फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।

ये भी पढ़ें : Vivo T1 5G launch: Vivo का स्लिमेस्ट और पावरफुल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

अब इस टैब के रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस और 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इस टैब में 11,200mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Tab S8 और S8+ की कीमत :

1. Samsung Galaxy Tab S8, वाई-फाई, 8+128GB, कीमत 699 डॉलर
2. Samsung Galaxy Tab S8, वाई-फाई, 12+256GB, कीमत 779 डॉलर
3. Samsung Galaxy Tab S8+, वाई-फाई + 5G, 8+256GB, कीमत 1099 डॉलर
4. Samsung Galaxy Tab S8+, वाई-फाई, 8+128GB, कीमत 899 डॉलर
5. Samsung Galaxy Tab S8+, वाई-फाई, 8+256GB, कीमत 979 डॉलर

Samsung Tab S8 Ultra की कीमत :

1. Samsung Tab S8 Ultra, वाई-फाई, 8+128GB, कीमत 1099 डॉलर
2. Samsung Tab S8 Ultra, वाई-फाई, 12+256GB, कीमत 1199 डॉलर
3. Samsung Tab S8 Ultra, वाई-फाई, 16+512GB, कीमत 1399 डॉलर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/orPKOMm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...