18 फ़रवरी 2022

Samsung Galaxy S22 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Samsung Galaxy S22 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra भारत में लॉन्च हो गए हैं। तीनों स्मार्टफोन्स का डिजाइन शानदार है। तीनों में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को सैमसंग के तीनों स्मार्टफोन्स में दमदार कैमरा से लेकर दमदार प्रोसेसर तक मिलेगा। आइए जानते हैं तीनों फोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से...


Samsung Galaxy S22 सीरीज की भारत में कीमत :

सैमसंग गैलेक्सी एस 22 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 72,999 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 76,999 रुपये कीमत रखी गई है। जबकि इसके अपग्रेडेड वर्जन यानी सैमसंग गैलेक्सी एस 22 प्लस का 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 84,999 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 88,999 मिलेगा।

गैलेक्सी एस 22 सीरीज के टॉप-मॉडल यानी गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा की कीमत की बात करें तो इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है। जबकि इसका 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,18,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: DMI Finance ने Google Pay के साथ की साझेदारी, अब डिजिटल वॉलेट यूजर्स को मिलेगा 1 लाख रुपये का लोन

Samsung Galaxy S22:

सैमसंग गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डायनेमिक एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें विजन बूस्टर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 4nm चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसके अलावा गैलेक्सी एस 22 में 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी है। इसकी बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Samsung Galaxy S22+:

सैमसंग गैलेक्सी एस 22 प्लस एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 4nm चिपसेट और 12 जीबी की रैम मिलेगी। गैलेक्सी एस 22 प्लस स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है। इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 10MP कैमरा मिलेगा।

गैलेक्सी एस 22 प्लस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका वजन 196 ग्राम है।

ये भी पढ़ें: Google ने इस भारतीय को प्लेटफॉर्म पर गलती निकालने के लिए दिए 65 करोड़ रुपये, शीर्ष रिसर्चर की लिस्ट में हुआ शामिल

Samsung Galaxy S22 Ultra :

सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज का यह टॉप-एंड मॉडल है और यह एस-पेन सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें ऑक्टा-कोर 4nm प्रोसेसर और 12 जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इसके अलावा गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/G1Cy57n

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...