02 फ़रवरी 2022

Realme का यह शानदार स्मार्टफोन जल्द भारत में लेगा एंट्री, फिटनेस बैंड की तरह मॉनिटर करेगा यूजर का Heart Rate

रियलमी (Realme) का पहला रियलमी 9 प्रो प्लस (Realme 9 Pro+) स्मार्टफोन हार्ट-रेट सेंसर के साथ आने वाला है। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी है। माधव सेठ का कहना है कि अपकमिंग 9 प्रो सीरीज के फोन की स्क्रीन में ऑप्टिकल सेंसर लगा होगा, जो यूजर के हार्ट रेट पैटर्न को रिकॉर्ड करेगा और ये रिकॉर्डिंग रियलमी लिंक ऐप में जाकर स्टोर हो जाएगी।


स्मार्टफोन में हार्ट रेट सेंसर होना नहीं है नई टेक्नोलॉजी :
मोबाइल फोन्स में हार्ट रेट सेंसर आना कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है। इससे पहले कोरियन कंपनी सैमसंग अपने कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में हार्ट रेट सेंसर का सपोर्ट दे चुकी है। इनमें सैमसंग गैलेक्सी एस 10 सीरीज है। हालांकि, कंपनी ने कुछ समय बाद हार्ट रेट सेंसर को गैलेक्सी एस 20 सीरीज के साथ-साथ कई फ्लैगशिप फोन्स में से हटा दिया था। माना जा रहा है कि रियलमी ने स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखकर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन रियलमी 9 प्रो प्लस में हार्ट रेट सेंसर का सपोर्ट देने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें: 64MP कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, कीमत 15,000 से कम, बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

किन खास फीचर्स से लैस हो सकता है Realme e 9 Pro+ :
Realme 9 Pro+ फ्लैगशिप डिवाइस होगा। इस फोन में मीडियाटेक डिमेंसिटी 920 प्रोसेसर और रियर में सोनी का OIS सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। अन्य फीचर्स पर नजर डाले तो यूजर्स को अपकमिंग डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी और वाई-फाई, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक, यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Realme 9 Pro+ की कितनी होगी कीमत :
आरएम लीक्स के अनुसार, रियलमी 9 प्रो प्लस की कीमत 20,999 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। जबकि इसके अपग्रेडेड मॉडल की कीमत 23,999 रुपये के आसपास रखी जाने की उम्मीद है। इस कीमत में 6 जीबी रैम मिलेगी। इसके अलावा 9 सीरीज के बस मॉडल यानी रियलमी 9 की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: Budget 2022: यूनियन बजट में E-Passport को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए कब शुरू होगी ये नई सेवा और क्या है इसमें खास

Realme 9 Pro+ कब होगा लॉन्च :
रियलमी ने 9 सीरीज को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन टिप्स्टर्स की मानें तो 9 सीरीज को 15 फरवरी के दिन यूरोप में पेश किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन यानी 16 फरवरी को 9 सीरीज को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/swXyPngIL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...