वनप्लस (OnePlus) ने अपने शानदार स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड सीई 2 (OnePlus Nord CE 2 5G) की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। कंपनी के अनुसार, इस अगामी स्मार्टफोन को 17 फरवरी के दिन पेश किया जाएगा। यूजर्स को अगामी स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले और Dimensity 900 प्रोसेसर मिल सकते हैं। इसके अलावा हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
OnePlus s Nord CE 2 5G की स्पेसिफिकेशन (संभावित)
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 में 6.4 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इस फोन में Dimensity 900 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इस अगामी स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 11 बेस्ड OxygenOS 12 का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
कंपनी फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग OnePlus Nord CE 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का सेंसर मौजूद हो सकता है। इसके अलावा फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। इसकी बैटरी 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
ये भी पढ़ें : क्या वाकई मंगल ग्रह पर मौजूद है Alien, UFO विशेषज्ञ ने किया चौकाने वाला खुलासा
OnePlus Nord CE 2 5G की संभावित कीमत
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की असल कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। लेकिन टेक टिप्स्टर अभिषक यादव की मानें तो इस अगामी फोन को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इनकी कीमतें क्रमश : 23,999 रुपये और 24,999 रुपये होंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uFcbQ9a
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.