Made in India Smartphone: साल 2020 में चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद ही मेड इन इंडिया को बढ़ावा दिया गया। इस दौरान कई भारतीय ऐप्स लॉन्च किए गए। भारतीय बाजार में कई भारतीय स्मार्टफोन्स भी आए, जिन्हें बेहद पसंद किया गया। इस दौरान चीनी मोबाइल ऐप्स से लेकर स्मार्टफोन्स तक का बहिष्कार किया गया। अगर आप अब भी चीनी फोन की बजाय मेड इन इंडिया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए कई विकल्प लेकर आए हैं।
LAVA Z3
लावा जेड 3 स्मार्टफोन को 7,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो लावा जेड 3 स्मार्टफोन MediaTek Helio A20 चिपसेट और 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
JioPhone Next
जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत खरीदा जा सकता है। इस सस्ते स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 215 प्रोसेसर और 3,500mAh की बैटरी दी गई है।
Intex Aqua Crystal Plus
इनटेक्स अकूवा क्रिस्टल प्लस स्मार्टफोन 7,490 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें Mediatek MT6737 प्रोसेसर और 2100mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Micromax IN Note 1
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 5000 एमएएच की बैटरी और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zwvc1sR
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.