12 फ़रवरी 2022

करते हैं ऑनलाइन पेमेंट, भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

भारत में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सावधान रहने की बहुत जरूरत है। खासकर जब आप ऑनलाइन पेमेंट करते हो। हम आपको यहां उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर लोग ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त करते हैं। आइए जानते हैं...


अकाउंट का पासवर्ड शेयर करना :

अपने अकाउंट में जमा राशि को सुरक्षित रखने के लिए आप भूलकर भी अपने अकाउंट का पासवर्ड दूसरों के साथ साझा न करें। इससे आपकी महनत की कमाई सुरक्षित रहेगी।

ये भी पढ़ें: Airtel Xstream Premium सर्विस भारत में हुई लॉन्च, एक प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे 15 OTT ऐप्स, कीमत 149 रुपये प्रति माह

पब्लिक वाई-फाई :

ऑनलाइन पेमेंट करते समय पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपका नुकसान हो सकता है। हमेशा ध्यान रखें कि अपने पर्सनल डेटा का उपयोग करके पैसा ट्रांसफर करें। इससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।

अननोन वेबसाइट :

कई बार ऐसा होता है कि जब भी हम किसी शॉपिंग मॉल जैसी जगह से शॉपिंग करते हैं तो हमें किसी अननोन वेबसाइट से पेमेंट के लिए कहा जाता है, ताकि हमें कैशबैक या डिस्काउंट मिलें। लेकिन हमें इस तरह के लालच में नहीं फंसना चाहिए। इससे हमारा अकाउंट खाली हो सकता है। ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि जब भी पेमेंट करें तो बैंकिंग ऐप का उपयोग करें। इसके अलावा आप Gpay और Paytm जैसे प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Earn Money Via Instagram: बिना फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम से ऐसे कमाएं पैसे, जानें ये आसान टिप्स

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बैंक अकाउंट की डिटेल छोड़ना :

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करने के बाद उसमें बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी हटा दें। कई बार हैकर्स इस चूक का फायदा उठाकर आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CmBeyno

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...