19 फ़रवरी 2022

5000mAh की बैटरी वाले सस्ते और बेस्ट स्मार्टफोन्स, बार-बार चार्ज करने से मिलेगा छुटकारा, शुरुआती कीमत 6,299 रुपये

आप पुराने मोबाइल की बैटरी को बार-बार चार्ज करके परेशान हो गए हैं और अब नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ चुनिंदा डिवाइसेज के बारे में बताएंगे। इन सभी स्मार्टफोन्स में आपको 5000 एमएएच की बैटरी से लेकर एचडी डिस्प्ले तक मिलेगा। इनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। आइए इन हैंडसेट्स पर डालते हैं एक नजर...


GIONEE Max

कीमत: 6,299 रुपये

1. इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटनल स्टोरेज और 6.1 इंच की स्क्रीन है।
2. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
3. इस हैंडसेट में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर बिना मोबाइल नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज, यह है आसान तरीका

Realme C11 2021

कीमत: 7,499 रुपये

1. इस हैंडसेट में 2 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटनल स्टोरेज और 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।
2. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
3. इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

POCO C31

कीमत: 8,999 रुपये

1. इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी की इंटनल स्टोरेज और 6.53 इंच की स्क्रीन दी गई है।
2. इसमें 13 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
3. इस हैंडसेट में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें: भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये सबसे सस्ते AC, चंद मिनटों में आपके घर को कर देंगे ठंड़ा, शुरुआती कीमत 18,990 रुपये

REDMI 9i Sport

कीमत: 8,999 रुपये

1. रेडमी 9आई स्पोर्ट 4GB रैम, 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 6.53 इंच के डिस्प्ले से लैस है।
2. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
3. इस डिवाइस 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक हेलियो जी25 चिपसेट दी गई है।

नोट: 5000 एमएएच की बैटरी वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6Q1WnqP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...