18 फ़रवरी 2022

46,900 रुपये वाले Vivo X70 Pro को 30,000 रुपये से कम में खरीदने का शानदार मौका, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) के पास एक से बढ़कर एक डिवाइसेज मौजूद हैं। इनमें सबसे खास वीवो एक्स 70 प्रो (Vivo X70 Pro) है, जिसे सभी खरीदना चाहते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण लोगों को कई बार सोचना पड़ता है। लेकिन अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। इन ऑफर्स के जरिए ग्राहक वीवो एक्स 70 प्रो स्मार्टफोन को 30,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं हैंडसेट पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...


Vivo X70 Pro की कीमत और ऑफर्स:

वीवो एक्स 70 प्रो का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 46,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। ऑफर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही फोन पर 5000 रुपये की स्पेशल छूट मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन को 3,916 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 15,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।

यदि आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट और 15,500 रुपये का पूरा एक्सचेंज ऑफर मिलता है तो आपको 19,500 रुपये का फायदा होगा। आप वीवो एक्स 70 प्रो स्मार्टफोन 46,900 रुपये की बजाय 27,400 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत में 2,3 या 5 अंक से क्यों शुरू नहीं होते हैं मोबाइल नंबर, जानिए इसके पीछे की वजह

Vivo X70 Pro के फीचर्स:

वीवो एकस 70 प्रो स्मार्टफोन में डुअल सिम-स्लॉट है और यह एंड्रॉइड 11 बेस्ड फनटच ओएस 12 पर काम करता है। इस फोन में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,376 पिक्सल है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 1200 चिपसेट और 12 जीबी रैम दी गई है। साथ ही इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कैमरा सेक्शन:

वीवो एक्स 70 प्रो स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। जबकि इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और 8 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप लेंस दिया गया है। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Mobile हो गया है चोरी, न हो परेशान, GPay, PhonePe और Paytm का अकाउंट ऐसे करें ब्लॉक

बैटरी:
Vivo X70 Pro स्मार्टफोन में 4,450mAh की बैटरी दी गई है, जो 44 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन ऑरा डाउन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस डिवाइस का वजन 184 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uFVBM1O

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...