देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारतीय बाजार में अपना सस्ता 5जी फोन लाने की तैयारी कर रही है। इस अगामी डिवाइस की कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे अपकमिंग 5जी स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं...
Jio Phone 5G की कीमत (संभावित) :
एंड्रॉइड सेंट्रल की रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो के 5जी स्मार्टफोन की कीमत 9,000 से 12,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। बजट सेगमेंट में यह डिवाइस भारतीय बाजार में मौजूद अन्य फोन्स को कड़ी टक्कर देगा। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक 5जी फोन की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Jio Phone 5G की स्पेसिफिकेशन (संभावित) :
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो का 5जी स्मार्टफोन 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल होगा। यह फोन N3, N5, N28, N40 और N78 बैंड को सपोर्ट करेगा। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 470 चिपसेट, 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
कैमरा सेक्शन :
कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर देगी। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी :
जियो के अपकमिंग स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी दी जाएगी। इस फोन में एंड्रॉइड 11 और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
Jio Phone Next:
बता दें कि जियो ने पिछले साल जियोफोन नेक्स्ट को पेश किया था। इस फोन की कीमत बजट रेंज में है। फीचर्स की बात करें तो जियोफोन नेक्स्ट में 5.45 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में JioPhone Next में Snapdragon 215 प्रोसेसर, 3,500mAh की बैटरी, 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WDtMa6fR8
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.