22 जनवरी 2022

खुशखबरी ! Samsung के इस स्मार्टफोन की कीमत में आई 5000 रुपये की गिरावट, जानें नई कीमत यहां

सैमसंग (Samsung) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। सैमसंग ने अपने शानदार स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए52एस (Samsung Galaxy A52s) की कीमत में कटौती की है। ये जानकारी 91मोबाइल की एक रिपोर्ट से मिली है। हालांकि, ये डिवाइस अमेजन इंडिया पर अब भी पुरानी कीमत के साथ लिस्ट है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में पेश किया गया था और ये गैलेक्सी ए52 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफो में पंच-होल स्क्रीन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा गैलेक्सी ए52एस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G चिपसेट, 64MP का कैमरा और 4,500mAh की बैटरी मिलेगी।


Samsung Galaxy A52s की नई कीमत :-
सैमसंग गैलेक्सी ए52एस स्मार्टफोन की कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई है। अब इस स्मार्टफोन का 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये की बजाय 30,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। जबकि इसके अपग्रेडेड वर्जन यानी 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट को 37,499 रुपये की बजाय 32,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन की नई कीमतें ऑफलाइन स्टोर पर अपडेट है।

ये भी पढ़ें : क्या है iSIM टेक्नोलॉजी, इसके आने से क्या होंगे फायदे और कैसे बदल जाएगा सिम कार्ड के इस्तेमाल का तरीका

Samsung Galaxy A52s की स्पेसिफिकेशन्स :-
Samsung Galaxy A52s स्मार्टफोन में 6.5 इंच के एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसका रिजॉल्यूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल है। इसमें एंड्रॉइड 11 बेस्ड वनयूआई 3.1 का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में Snapdragon 778G चिपसेट, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम मिलेगी। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A52s स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Vivo Y21A: वीवो का शानदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगी एचडी प्लस स्क्रीन

Samsung Galaxy A52s स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस, स्टेरियो स्पीकर, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3IsyrsN

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...