शाओमी 12 (Xiaomi 12) कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस डिवाइस की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब अगामी स्मार्टफोन को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अगामी शाओमी 12 की लॉन्चिंग, फीचर्स और कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
Xiaomi i 12 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स :
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी 12 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। यह फोन 2201123G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, ये स्मार्टफोन 8GB, 12GB रैम और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस डिवाइस को मल्टी-कोर में 2834 अंक और सिंगल कोर में 711 अंक मिले हैं। ये डिवाइस Android 12 पर काम करेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें : मुफ्त में पाना चाहते हैं Amazon Prime की मेंबरशिप ? अपनाएं ये आसान तरीके
अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi 12 स्मार्टफोन में 6.28 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद होगा। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की उम्मीद है।
Xiaomi 12 की संभावित कीमत :
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, शाओमी 12 की कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Xiaomi 11i
आपको बता दें कि शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में Xiaomi 11i को ग्लोबल बाजार में उतारा था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 25,111 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसमें यूजर्स को MediaTek Dimensity 920 5G चिपसेट समेत डॉल्बी एटमॉस, ड्यूल साउंट सपोर्ट और स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं शानदार मोबाइल फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qUSJFr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.