18 जनवरी 2022

Amazon Great Republic Day Sale: iQOO के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 2000 से ज्यादा की बंपर छूट, जल्द उठाएं ऑफर का फायदा

नई दिल्ली। अमेजन इंडिया (Amazon India) ने गणतंत्र दिवस 2022 (Republic day 2022) को ध्यान में रखकर अपने ग्राहकों के लिए ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale 2022) आयोजित की है। इस सेल में आईकू (IQOO) के कई डिवाइस उपलब्ध हैं, जिनपर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स मिलेंगे। आइए इन फोन्स पर डालते हैं एक नजर...

iQOO 7 Legend
कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 7 Legend से शुरू करें तो ये फोन 36,990 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी असल कीमत 39,990 रुपये है। इस डिवाइस पर अमेजन की ओर से 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ SBI बैंक अपने ग्राहकों को फोन की खरीदारी करने पर 2,000 रुपये की छूट दे रहा है। इसके अलावा आईकू 7 लेजेंड को 15000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

iQOO 7
आईकू 7 का बेस वेरिएंट 29,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस वेरिएंट पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। फीचर की बात करें तो आईकू 7 स्मार्टफोन में 6.62 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 है। इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल का कैमरा और 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

iQOO Z5
iQOO का शानदार स्मार्टफोन iQOO Z5 23,990 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन को 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है, जबकि SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी भारी छूट मिलेगी। अन्य ऑफर्स की बात करें तो इस डिवाइस पर 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। साथ ही इसपर नो कॉस्ट ईएमआई और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं।

iQOO Z3
iQOO के iQOO Z3 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन के 6GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 2000 रुपये की छूट मिलेगी। साथ ही अमेजन की तरफ से 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा, जबकि SBI की ओर से 1250 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fxff0y

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...