22 जनवरी 2022

5000mAh बैटरी वाले Realme 9i की अर्ली सेल आज, शानदार डील के साथ मिलेंगे जबरदस्त ऑफर

रियलमी (Realme) का शानदार स्मार्टफोन रियलमी 9आई (Realme 9i) आज यानी 22 जनवरी को अर्ली सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इस स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी डॉट कॉम (Realme.com) से खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस पर ICICI बैंक की ओर से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 555 रुपये प्रति माह की ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है। रियलमी 9आई स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग से लैस 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।


Realme e 9i की स्पेसिफिकेशन
रियलमी 9आई स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल-सिम स्लॉट है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,412 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है। इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी गई है। इसके साथ ही 5 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Vivo Y21A: वीवो का शानदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगी एचडी प्लस स्क्रीन

Realme 9i स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Realme 9i स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका वजन 190 ग्राम है।

ये भी पढ़ें : क्या है iSIM टेक्नोलॉजी, इसके आने से क्या होंगे फायदे और कैसे बदल जाएगा सिम कार्ड के इस्तेमाल का तरीका

Realme 9i की कीमत
रियलमी 9आई स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश : 13,999 और 15,999 रुपये है। यह डिवाइस आज म के लिए फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस हैंडसेट की पहली सेल 25 जनवरी को होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rIGJ90

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...