10 दिसंबर 2021

PSSSB Admit Card 2021: अकाउंट्स और आईटी क्लर्क पदों की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

PSSSB Accounts IT Clerk exam Admit Card 2021 : पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने अकाउंट्स और आईटी क्लर्क पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे सभी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर बताए गए दिशानिर्देशों को ध्यान पर पढ़े और उनका सभी का अनिवार्य रूप से पालन करें।


PSSSB द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा अकाउंट्स और आईटी क्लर्क पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इन परीक्षा का आयोजन 11 और 12 दिसंबर, 2021 हो रहा है। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड (PSSSB Admit Card 2021) करने के लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते है। अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती है, तुरंत चयन आयोग से संपर्क कर उसमें सुधार करवा लें।

यह भी पढ़ें:— Allahabad High Court Admit Card 2021 : आरओ एआरओ के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड:—
— सबसे पहले चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
— होम पेज के हेडर मेनू पर उपलब्ध लिंक, एसएसएसबी-पीबी पर क्लिक करें।
— रोल नंबर या आवेदन संख्या द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बीच ऑप्शन का चयन करें।
— लॉग इन करने के लिए रोल नंबर, आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
— प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रख लेें।

यह भी पढ़ें:— Bank Jobs: सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर बंपर नौकरियां, जानिए वैकेंसी डिटेल

3169 पद भरे जाएंगे
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 3169 खाली पद भरने जा रहा है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए आवश्यक अन्य दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि में से एक साथ हो। एक पहचान पत्र ले जाना न भूलें। कोविड—19 और परीक्षा से संबंधित नियमों का जरूर पालन करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DHUuch

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...