जयपुर। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (आरडीपीआरडी) में अच्छा अवसर सामने आया है। राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (RDPRD) ने 106 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निधारित तिथि तक या इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट rdprd.gov.in और socialaudit.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन मोड में होंगे आवेदन:—
इस वैकेंसी के माध्यम से सामाजिक विकास विशेषज्ञ, राज्य संसाधन व्यक्ति और जिला संसाधन व्यक्ति के पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसमें आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 9 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है।
वैकेंसी डिटेल्स:—
कुल पदों की संख्या- 106 पद
सामाजिक विकास विशेषज्ञ- 1 पद
राज्य संसाधन व्यक्ति- 6 पद
जिला संसाधन व्यक्ति- 99 पद
यह भी पढ़ें :— Police Recruitment 2021: बिना परीक्षा के हरियाणा पुलिस में आईटी प्रोफेशनल्स भर्ती, जल्दी करें आवेदन
योग्यता:—
सामाजिक विकास विशेषज्ञ- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर की डुग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर में डिप्लोमा या डिग्री होनी भी जरूरी है।
राज्य संसाधन व्यक्ति- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सामाजिक कार्य (सोशल वर्क) में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर में डिप्लोमा या डिग्री होनी भी जरूरी है।
जिला संसाधन व्यक्ति- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक कि डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर में डिप्लोमा या डिग्री होनी भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें :— UTET Exam admit card: 26 नवंबर को होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आयु सीमा:—
आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होना चाहिए।
आवेदन शुल्क:—
सामान्य वर्ग के लिए : 100 रुपए।
पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए : 75 रुपए।
आरक्षित श्रेणी वर्ग के लिए : 50 रुपए।
यह भी पढ़ें :— UP Board Improvement Result 2021: 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oKz4Ww
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.