नई दिल्ली। नोकिया मोबाइल फोन मार्केट में सबसे पुरानी और जानी-मानी कंपनियों में से एक है। स्मार्टफोन्स के आने से पहले नोकिया के मोबाइल फोन्स का दुनियाभर में बोलबाला था। भारत में मोबाइल फोन्स के मामले में नोकिया हमेशा से ही एक भरोसेमंद कंपनी रही है। स्मार्टफोन के इस दौर में नोकिया पहले ही शामिल हो चुका है, पर अब नोकिया ने टैबलेट मार्केट में भी कदम रख दिया है। हालांकि नोकिया पहले टैबलेट ला चुका है, पर एंड्रॉयड टैबलेट सेक्टर में नोकिया ने हाल ही में प्रवेश करते हुए अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च किया और अब यह भारत में भी लॉन्च हो गया है। इस टैबलेट का नाम Nokia T20 Tablet है।
Nokia T20 Tablet के फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है नोकिया के इस नए टैबलेट के फीचर्स पर।
- इस टैबलेट में 10.4 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
- इस टैबलेट में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
- इस टैबलेट का वज़न 465 ग्राम (Wi-Fi) और 470 ग्राम (LTE) है।
- इस टैबलेट में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
- इस टैबलेट में 8200 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
- इस टैबलेट में 15W फास्ट चार्जिंग है।
- इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac उपलब्ध है।
- इस टैबलेट में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
- इस टैबलेट में 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी, 4 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी उपलब्ध होंगी।
यह भी पढ़े - Nokia C30: नोकिया का नया बजट स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
कीमत और भारत में सेल
Nokia kia T20 Tablet के 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली मॉडल को 15,499 रुपये में और 4 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली मॉडल को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीँ इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वाले 4G LTE मॉडल को 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nokia T20 Tablet को नोकिया की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।यह भी पढ़े - Nokia XR20: नोकिया का नया 5G स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BGucpz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.