Motorola ने बाजार में अपना नया किफायती स्मार्टफ़ोन Moto E30 लॉन्च किया है। नया Moto E30 डिजाइन के मामले में काफी हद तक Moto E40 से मिलता-जुलता है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। Moto E40 को हाल ही में कंपनी ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। तो आइये जानते हैं इस बज़ट स्मार्टफोन में क्या है खास:
Moto E30 स्मार्टफोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5000mAh की बैटरी, और एक होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया है। Moto E40 और E30 के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि नया फोन Android के स्किम्ड डाउन वर्जन पर चलता है जिसे Android Go कहा जाता है। फिलहाल कंपनी ने नए Moto E30 को यूरोपिय बाजार में पेश किया है और इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
स्पेसिफिकेशन:
जहां तक स्पेसिफिकेशंस की बात है तो Moto E30 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ मैक्स विजन आईपीएस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है।
Moto E30 एक ऑक्टा-कोर Unisoc T700 SoC प्रॉसेसर द्वारा ऑपरेट होता है जिसे 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज स्पेस को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में,ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिय गया है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
कीमत है बस इतनी:
यह स्मार्टफोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये फोन 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। इस स्मार्टफोन की एक ख़ास बात ये है कि यह IP52-प्रमाणित बिल्ड के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है। यूके में Moto E30 की कीमत 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल के लिए GBP 99.99 (लगभग 10,000 रुपये) तय की गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wnFluA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.