08 अक्तूबर 2021

RSMSSB Recruitment 2021: सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन की सीधी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) भर्ती 2021 ने स्वायत शासन विभाग में सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन (Assistant Fire Officer And Fireman) के 629 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी जांच सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथियां:—
— आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथि: 07 अक्टूबर 2021
— आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2021
— शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 16 अक्टूबर 2021

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें—
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/AFO_Fireman_2021_Adv_05102021.pdf

रिक्तियों का विवरण:—
— कुल पदों की संख्या : 629 पद
— सहायक अग्निशमन अधिकारी (TSP- Non TSP) : 29 पद
— फायरमैन (TSP- Non TSP) : 600 पद

शैक्षिक योग्यता:—
असिस्टेंट फायर ऑफिसर (AFO) : असिस्टेंट फायर ऑफिसर एजुकेशन के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य।
फायरमैन : 12वीं पास और 6 महीने का बेसिक प्राथमिक फायरमैन प्रशिक्षण जरूरी। इसके साथ ही उममीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान तथा राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

शारीरिक दक्षता पात्रता:—
शारीरिक मापतौल (पुरुष) : 165 सेमी (ऊंचाई), 50 किलो (वजन), 81 सेमी (छाती सामान्य), 86 सेमी (छाती (फुलाव के साथ)
शारीरिक मापतौल (महिला) : 152 सेमी (ऊंचाई), 47.5 किलो (वजन)
शारीरिक मापतौल एसटी श्रेणी (पुरुष) : 160 सेमी (ऊंचाई), 50 किलो (वजन), 76 सेमी (छाती सामान्य), 81 सेमी (छाती (विस्तार के साथ)

Read More: भारतीय नौसेना में एसएससी अधिकारी आरवीसी भर्ती, जानिए शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा

RSMSSB फायरमैन और AFO आयु सीमा:—
18 से 40 वर्ष

आवेदन शुल्क:—
जनरल / ओबीसी क्रीमी लेयर के लिए : 450 रूपए
बीसी / ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए : 350 रूपए
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए : 250 रूपए
सुधार शुल्क के लिए : 300 रूपए

Read More:- NEET SS Exam 2021 : NEET SS परीक्षा का शेड्यूल जारी, 1 नवंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

 

How To Apply RSMSSB Fireman Bharti 2021 :—
इस वेकेंसी के लिए अप्लाई करने के इच्छुक आवेदक दिनाकं 07 अक्टूबर, 2021 से लेकर 16 अक्टूबर, 2021 तक (रात 11:59 बजे तक) राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है।

Read More:— Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा के रेलवे में 6891 पदों पर नौकरी, 10वीं पास वाले करें आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BoYe1Y

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...