29 अक्तूबर 2021

Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro and Redmi Note 11 Pro+: शाओमी के नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है। दुनियाभर में इसके स्मार्टफोन्स के कई यूज़र्स हैं। ऐसे में शाओमी समय-समय पर मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में शाओमी ने 3 नए स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च किए हैं। इनके नाम Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ हैं।

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है शाओमी के नए स्मार्टफोन्स Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ के मुख्य फीचर्स पर।

Redmi Note 11 5G

screenshot_2021-10-29_redmi_note_11_5g.png
  • इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन का वज़न 195 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 50+8 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
  • इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के 4 मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 33W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन 62 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगा।

Redmi Note 11 Pro

screenshot_2021-10-29_redmi_note_11_pro.png
  • इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन का वज़न 207 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 920 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 108+8+2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
  • इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के 3 मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5160 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 67W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन 43 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगा।

Redmi Note 11 Pro+

screenshot_2021-10-29_redmi_note_11_proplus.png
  • इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन का वज़न 204 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 920 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 108+8+2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
  • इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के 3 मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन 15 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगा।
redmi-note-11-series2.jpg

कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता

Redmi Note 11 5G के 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,199 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 14,000 रुपये, 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,299 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 15,200 रुपये, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,499 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 17,550 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,699 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 20,000 रुपये है।

Redmi Note 11 Pro के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,599 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 18,700 रुपये, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,899 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 22,200 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 2,099 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 24,500 रुपये है।

Redmi Note 11 Pro+ के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,899 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 22,200 रुपये, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 2,099 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 24,500 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 2,299 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 27,000 रुपये है।

इन तीनों स्मार्टफोन्स की चीन में सेल 1 नवंबर से चीन में होगी। भारत में अभी इन तीनों स्मार्टफोन्स के लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

screenshot_2021-10-29_xiaomi_redmi_note.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jNpaBJ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...