26 अक्तूबर 2021

Huawei Watch Fit Mini: ह्यूवाई की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी ह्यूवाई (Huawei) मुख्य रूप से अपने स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है पर स्मार्टफोन्स के साथ ह्यूवाई अन्य गैजेट्स भी समय-समय पर मार्केट में लॉन्च करता रहता है। हाल ही में ह्यूवाई ने अपनी नई स्मार्टवॉच यूरोप में लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच का नाम Huawei Watch Fit Mini है।

screenshot_2021-10-26_huawei_watch_fit_mini_launched.png

Huawei Watch Fit Mini के मुख्य फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Huawei की इस स्मार्टवाॅच (Smartwatch) के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टवॉच में 1,47 इंच डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टवॉच में 96 स्पोर्ट्स मोड्स हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर और कैलोरी मॉनिटर हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में स्लीप साइकिल मॉनिटर और स्ट्रेस लेवल मॉनिटर भी हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में 180mAh बैट्री है जो फुल चार्जिंग पर 14 दिन का बैट्री बैकअप देती है।
  • इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ भी है।
  • यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड 6.0 और इससे ऊपर और iOS 9.0 और इससे ऊपर के स्मार्टफोन्स से कनेक्ट भी की जा सकती है।
  • यह स्मार्टवॉच पानी के 50 मीटर अंदर तक वॉटरप्रूफ है।
screenshot_2021-10-26_huawei_watch_fit_mini.png

यह भी पढ़े - Huawei Watch GT 3: ह्यूवाई की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

कीमत, सेल और भारत में उपलब्ध्ता

इस स्मार्टवॉच की कीमत 99 यूरो यानि की 8,625 रुपये है और यह यूरोप में खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत में इसके लॉन्च की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े - Apple Watch Series 7: ऐप्पल की नई स्मार्टवॉच की सेल हुई भारत में आज से शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3GgbpoG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...